सूडान में सेना ने तख़्तापलट कर देश का शासन अपने कब्जे में लिया

अफ़्रीकी देश सूडान की सेना ने 11 अप्रैल को मौजूदा राष्ट्रपति उमर अल-बशीर को गिरफ्तार कर देश का शासन अपने कब्जे में लिया है. यहाँ कई दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे थे. पढ़ें पूरा आलेख…»

दुनिया का पहला निजी चंद्र अभियान असफल रहा

इजरायल की निजी कंपनी का पहला चंद्र अभियान असफल हो गया है. उसका यान बेरेशीट 12 अप्रैल को चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश में क्रैश हो गया. यह दुनिया का पहला निजी चंद्र अभियान था. इसे इजरायल की प्राइवेट कंपनी ने 21 फरवरी 2019 को रवाना किया था. इस अभियान में अगर कामयाबी मिलती तो इजरायल रूस, अमेरिका और चीन के बाद चांद पर यान उतारने वाला चौथा देश बन जाता.

बेरेशीट नामक इस यान को स्पेसशेल और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री द्वारा विकसित किया गया था. बेरेशीट यान के इंजन में तकनीकी समस्या आने के बाद इसका ब्रेकिंग सिस्टम नाकाम हो गया था. यह चंद्रमा की सतह से करीब 10 किलोमीटर दूर था. तभी पृथ्वी से इसका संपर्क टूट गया और यह चंद्रमा की सतह पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

फलस्‍तीन प्र‍ाधिकरण की नई सरकार ने प्रधानमंत्री मोहम्‍मद इश्तियार के नेतृत्‍व में शपथ ली

फलस्‍तीन में फलस्‍तीनी प्राधिकरण की नई सरकार ने 14 अप्रैल को शपथ ली. फलस्‍तीनी राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास ने मोहम्‍मद इश्तियाक को प्रधानमंत्री बनाया है. राष्‍ट्रपति महमूद अब्‍बास के सलाहकार रहे फतह पार्टी के वरिष्‍ठ सदस्‍य इश्तियाक और उनके 24 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल ने रमल्‍ला में शपथ ली.


14 अप्रैल: आंबेडकर जयंती

प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. 14 अप्रैल 2019 को बाबा साहब की 128वीं जयंती है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

बांग्‍लादेश में नव वर्ष पोहेला बोयशाख: बांग्‍लादेश में 14 अप्रैल को नव वर्ष पोहेला बोयशाख मनाया गया. बांग्‍ला नववर्ष कृषि पर्व के रूप में मनाये जाने की प्राचीन परंपरा है. इस दिन लोग नाचते-गाते हुए देश भर में फसली मौसम की शुरूआत की घोषणा करते है. छोटे-दुकानदारों तथा व्यापारियों के लिए यह नए खाते-बही की शुरूआत का दिन है.

सिंगापुर ओपन बैडमिंटन: भारत की बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिँधू जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ सेमीफाइनल में सिंधु को 7-21,11-21 से हार गयी. इस हार के साथ ही भारत का सिंगापुर ओपन में सफर खत्म हो गया है. इससे पहले भारत की सायना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

मुक्केबाजी विश्व कप में मीना कुमारी को स्वर्ण पदक: मीना कुमारी मैसराम ने जर्मनी के शहर कोलोन में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप में 13 अप्रैल को 54 किग्रा स्पर्धा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच पदक अपने नाम किए हैं.

अब्देलकादर अल्जीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त: अब्देलकादर बेनसलाह को अल्जीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. लम्बे समय तक अल्जीरिया के राष्ट्रपति रहे अब्देलअज़ीज़ बोउतेफ्लिका ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.