धार्मिक स्वतंत्रता के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा के लिए अंतरराष्ट्रीय बैठक

विश्वभर में धार्मिक स्वतंत्रता के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा के लिए अमेरिका ने एक अंतरराष्ट्रीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में धार्मिक गुटों के बीच भेदभाव पर लगाम लगाने के लिए उपाय तलाशने पर चर्चा होगी. यह बैठक 24 जुलाई से शुरू हो रही ‘मिनिस्टीरियल टू एड़वांस रिलीजियस फ्रीड़म’ को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ संबोधित करेंगे. इस बैठक मिनिस्टीरियल टू एड़वांस रिलीजियस फ्रीड़म को अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ संबोधित करेंगे. इसके अगले दिन 25 जुलाई को नागरिक समाज समूहों के सदस्य अपनी कहानियां और अनुभव साझा करेंगे और धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ाने के लिए साझेदारी विकसित करेंगे.
इस बैठक में सरकारी अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, धार्मिक नेता, मानवाधिकार पैरोकार तथा दुनिया भर के नागरिक समाज समूहों के सदस्य शामिल होंगे.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया. नवाज और उनकी बेटी मरियम लंदन से अबू धाबी के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे थे. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के गंभीर मामलों में नवाज को 10 साल और मरियम को 7 साल की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने नवाज शरीफ को आजीवन चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री का पद छोड़ दिया था और वह अपनी बीमार पत्नी के इलाज के लिए लंदन चले गए थे.

मई में औद्योगिक उत्‍पादन वृद्धि दर 3.2%

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार मई 2018 में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रही. यह पिछले सात महीने में सबसे कम वृद्धि दर है. विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि दर पिछले वर्ष मई 2017 में 2.6 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष मई 2018 में 2.8 प्रतिशत दर्ज की गई. आंकड़ों के अनुसार जून 2018 में खुदरा मुद्रास्‍फीति दर बढ़कर पांच प्रतिशत हो गयी.


अदालतों और अधिकरणों में अपील दायर करने की मौद्रिक सीमा बढ़ाने का निर्णय

सरकार ने कर विभाग द्वारा अदालतों और अधिकरणों में अपील दायर करने की मौद्रिक सीमा बढ़ाने का निर्णय किया है. अभी कर विभाग आयकर अपीलीय अधिकरण और सीमाशुल्क, उत्पाद शुल्क एवं सेवाकर अपीलीय अधिकरण में केवल उन्हीं मामलों में अपील दायर कर सकता है जिसमें 10 लाख रुपये की कर राशि शामिल है, इस सीमा को बढ़ाकर 20 लाख या उससे अधिक कर दिया गया है. इसी प्रकार वर्तमान में कर विभाग उच्च न्यायालयों में 20 लाख से अधिक कर राशि के मामलों में ही अपील दायर कर सकता है, इस सीमा को अब बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

सातवीं जूनियर वर्ल्ड वुशू प्रतियोगिता: ब्राज़ील के ब्रासिलिया शहर में चल रही सातवीं जूनियर वर्ल्ड वुशू प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के एच. करनजीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया. करनजीत ने ताओलू के तायजी जीयान इवेंट में कांस्य पदक जीता. स्वर्ण पदक चीन के दावेई ज्होऊ ने 9.42 अंक से जीता और रजत पदक जापान के नोया कातोरी ने 9.35 अंक से जीता. करनजीत ने 9.21 अंक अर्जित किये

पाकिस्तान में चुनावी रैलियों पर हमला: पाकिस्तान में चुनावी रैलियों को निशाना बनाकर किये गये हमलों में एक शीर्ष राष्ट्रवादी नेता समेत 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत के मासतुंग क्षेत्र में बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता सिराज रायसानी की रैली को निशाना बनाया.

गृहमंत्री बांग्‍लादेश की यात्रा पर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की यात्रा पर 13 जुलाई को बांग्‍लादेश पहुँचे. वे बांग्‍लादेश के गृहमंत्री असदुज्‍़ज़माख़ान कमल के साथ अनेक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. गृहमंत्री प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करेंगे और संयुक्‍त रूप से जमुना फ्यूचर पार्क में अत्‍याधुनिक नये एकीकृत भारतीय वीज़ा केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे.

भारत के साथ अमरीकी व्‍यापार: अमरीकी सांसद रॉब पोर्टमैन ने कहा है कि भारत के साथ अमरीकी व्‍यापार चीन के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इससे दुनिया को कड़ा संदेश मिलता है कि दोनों देशों के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ हुए हैं.

अमरीका-भारत वार्षिक लीडरशिप मंच का उद्घाटन: अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि ईरान और रूस पर अमीरकी प्रतिबंध के कारण भारत-अमरीका संबंधों में उत्‍पन्‍न बाधा को बातचीत से हल कर लिया जायेगा. अमरीका-भारत रणनीतिक और साझेदारी मंच के वार्षिक लीडरशिप मंच के उद्घाटन के अवसर पर श्री सरना यह बात कही.

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अभियान का शुभारंभ: सरकार ने 13 जुलाई को नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अभियान का शुभारंभ किया. 1 अगस्त से शुरू होने वाला यह अभियान एक महीने तक चलेगा. स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से गांवों में गुणात्मक और मात्रात्मक मूल्यांकन के आधार पर सभी जिलों और देश के राज्यों का वर्गीकरण किया जाएगा.