नई दिल्ली में CREDAI का ‘यूथकॉन -19’ कार्यक्रम आयोजित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 13 फरवरी ‘क्रेडाई यूथकॉन -19’ (CREDAI Youthcon 2019) को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन कन्फेरडरेशनऑफ रियल स्टेट डेवेलेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CRDAI) ने किया था. इस यूथकॉन का मुख्यविषय है– ‘अगली पीढ़ी’ (Next Generation).

इस वार्षिक सम्मेलन का उद्देश्य रियल स्टेट निर्माताओं और डेवेलेपरों की अगली पीढ़ी को समुचित जानकारी देना और उनका दृष्टिकोण को साझा करना है.

1999 में स्थापित CRDAI, देश के 200 से अधिक शहरों के रियल स्टेट डेवेलेपर्स का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था है.

16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का समापन

16वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का 13 फरवरी को समापन हो गया. इस लोकसभा में यह संसद का बजट सत्र था जो 31 जनवरी को शुरू हुआ था. इस सत्र में लोक सभा ने 12 फरवरी को वित्त विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया. मौजूदा सत्र के दौरान, राज्यसभा में मात्र दो विधेयक पारित हुए.

भारत सरकार ने नौसेना के लिए 111 हेलीकॉप्टरों की खरीद प्रक्रिया शुरू की

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए 111 हेलीकॉप्टरों को खरीदने के लिए इच्छुक रणनीतिक साझेदारों और विदेशी उपकरण निर्माताओं को आमंत्रित किया है. चुने गये रणनीतिक साझेदार को 111 हेलीकॉप्टरों में से 95 का निर्माण भारत में ही ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत करना होगा. ये नये हेलीकॉप्टर चेतक मॉडल का स्थान लेंगे और इनका उपयोग खोजबीन, राहत और बचाव कार्यों में किया जाएगा.


जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक को मंजूरी

लोकसभा ने 13 फरवरी को जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक संशोधन विधेयक 2018 को मंजूरी दे दी. इस विधेयक में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम 1951 का संशोधन करने की बात कही गई है. इस संशोधन में जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक के न्यासी के रूप में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष’ को हटाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही लोकसभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता या जहां ऐसा कोई विरोधी दल का नेता नहीं है, वहां उस सदन में सबसे बड़े एकल विरोधी दल के नेता को न्यासी बनाने की बात कही गई है.


अमेरिका में मैक्सिको सीमा दीवार पर डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सहमति

अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार के वित्त-पोषण को लेकर एक सैद्धांतिक सहमति बन गई है. दोनों पक्षों के बीच यह सहमति अमेरिका में एक और आंशिक कामबंदी को रोकने के लिए किया गया है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटन को लेकर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी से सहमति नहीं बन पाने के कारण अमेरिका में हाल ही में 35 दिनों की आंशिक कामबंदी हुई थी. यह अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी कामबंदी थी.


RBI ने नियमों का अनुपालन नहीं करने पर कई बैंकों पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने HDFC बैंक, IDBI बैंक और कोटक महेन्द्रा पर अपने ग्राहक को जाने और धन-शोधन रोधी नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक पर वित्त-उपयोग निगरानी, सूचना के आदान-प्रदान, धोखाधड़ी की सूचना देने तथा खातों के पुनर्गठन संबंधी नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 1.5-1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.


बिहार में पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू करने की घोषणा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 फरवरी को विधानसभा में सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिये ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ लागू किये जाने की घोषणा की. घोषणा के तहत वैसे पत्रकार जिन्होंने समाचार पत्र, पत्रिकाओं में कम से कम 20 वर्ष तक अपनी सेवा दी हो और उनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो गयी हो उन्हें पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत लाभ मिलेगा. पत्रकार सम्मान पेंशन योजना का लाभ 1 अप्रैल 2019 से ही मिलना शुरू हो जायेगा.


राफेल विमान की खरीद पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट जारी

हाल के दिनों में चर्चा में रहे फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान की खरीद पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 13 फरवरी को अपनी रिपोर्ट संसद में पेश की. इस रिपोर्ट में कैग ने पूर्ववर्ती UPA सरकार और वर्तमान NDA सरकार द्वारा तय किये खरीद समझौते का तुलनात्मक विश्लेषण किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और फ्रांस के बीच हुई राफेल डील पहले की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता बताया गया है.


कारटेल माफिया जुआकिन अल चापो गुजमेन अमरीका की एक अदालत में दोषी

विश्व के कुख्यात कारटेल माफिया जुआकिन अल चापो गुजमेन को अमरीका की एक अदालत ने अमरीका में नशीली दवाइयों की तस्करी का दोषी पाया है. अदालत 25 जून को गुजमेन को सजा सुनाएगी.

गुजमेन मैक्सिको की अतिसुरक्षित कारागार से दो बार नाटकीय ढंग से भाग चुका है लेकिन उसने अपने गृह राज्य सिनालोवा में गरीबों के बीच रॉबिन हुड की छवि बना रखी है. अल चापो गुजमेन मैक्सिको के ग्रामीण इलाके में एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था और उसने अवैध तरीके से अरबो डॉलर कमाए.


13 फरवरी: विश्व रेडियो दिवस

प्रत्येक वर्ष 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है. इस बार के विश्व रेडियो दिवस की थीम है ‘संवाद, सहनशीलता और शांति’ (dialogue tolerance and peace). यूनेस्को ने साल 2011 में विश्व-स्तर पर रेडियो दिवस मनाने का फैसला लिया था. 13 फरवरी का दिन विश्व रेडियो दिवस के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फ़रवरी 1946 से ही रेडियो संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा अपने रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी.

साल 1918 में दुनिया का पहला रेडियो स्टेशन स्थापित किया गया था. नवंबर 1920 में दुनिया में रेडियो स्टेशन स्थापित करने को लेकर पहली बार कानूनी आजादी मिली. इसका नतीजा ये हुआ कि पूरी दुनिया में रेडियो स्टेशनों पर काम शुरु हो गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

स्पेन-कैटेलोनिया मामला: कैटेलोनिया को स्पेन से अलग कर स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने के मुहिम में शामिल यहाँ के अलगाववादी नेताओं के खिलाफ दायर मुकदमें की कार्रवाई मैड्रिड में शुरु हो गई है. 1 अक्टूबर, 2017 के विवादित जनमत संग्रह और कैटेलोनिया को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने के आरोप में गिरफ्तार 12 आलगाववादी नेताओं पर विद्रोह, देशद्रोह और सरकारी सम्पत्ति के दुरुपयोग का आरोप है. 2017 में यह आंदोलन स्पेन के इतिहास में सबसे बड़ा राजनीतिक संकट था.

वेनेजुएला में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी: रूस के विदेश मंत्री सरगई लावरोफ ने अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेयो को वेनेजुएला में हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी है. इससे पहले, अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप को विकल्प बताया था. यह टिप्पणी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोला मादुरो पर पद छोड़ने के बढ़ते अंतरारष्ट्रीय दबाव के बीच आई थी.

मीडिया इकाइयों का पहला वार्षिक सम्मेलन: सूचना और प्रसारण मंत्रालय मीडिया इकाइयों का पहला वार्षिक सम्मेलन 13 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्देश्य विभिन्न मीडिया इकाइयों में काम कर रहे भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है.

अफगानिस्तान में निर्वाचन आयोग बर्खास्त: अफगानिस्तान सरकार ने निर्वाचन आयोग को बर्खास्त कर दिया है. अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव 20 जुलाई को होना है. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने राजनीतिक दलों और नागरिक प्रतिनिधियों को नए आयोग के उम्मीदवार नामित करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है.

AMU मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाही: सुप्रीम कोर्ट ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने का मामला सात सदस्यीय पीठ को सौंप दिया है. पीठ का फ़ैसला न आने तक यूनिवर्सिटी में मुस्लिमों को आरक्षण जारी रहेगा.