13 अप्रैल 2019: जलियांवाला बाग निर्मम हत्याकांड की 100वीं बरसी

13 अप्रैल 1919 को अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड को 100 साल पूरे हो गए हैं. आज के दिन ही सन 1919 में ब्रिटिश आर्मी का ब्रिगेडियर जनरल डायर ने अमृत्सर के जलियांवाला बाग में निहत्‍थी भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थीं. पढ़ें पूरा आलेख…»

स्वदेशी युद्धपोत क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी सेंटर का उद्घाटन

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने एक नए अत्याधुनिक वर्चुअल रियलिटी सेंटर (VRC) का उद्घाटन 12 अप्रैल को नई दिल्ली में किया. नये VRC का उद्देश्य नौसेना की स्वदेशी युद्धपोत डिजाइन क्षमताओं को बढ़ावा देना है. नौसेना डिजाइन निदेशालय में VRC भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत युद्धपोत निर्माण के लिए आत्मनिर्भरता और अधिकतम कार्यनिष्‍पादन को प्रोत्साहन प्रदान करेगा.

सूडान में तख़्तापलट के बाद अब्दुर्रहमान बुरहान को उत्तराधिकारी नामित किया गया

अफ़्रीकी देश सूडान के रक्षामंत्री अवाद इब्न औफ़ ने 12 अप्रैल को अपना पद छोड़ दिया. अवाद सूडान मिलिट्री काउंसिल के प्रमुख थे और उनकी अगुवाई में 11 अप्रैल को तख़्तापलट हुआ था. उन्होंने लेफ़्टिनेंट जनरल अब्दुर्रहमान बुरहान को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नामित किया है.

अवाद का यह फ़ैसला ऐसे वक़्त में आया है जब तख़्तापलट और राष्ट्रपति उमर अल बशीर के अपने पद से इस्तीफ़ा देने के बाद भी लोगों ने प्रदर्शन करना बंद नहीं किया. सूडान के लोगों का कहना है कि उन्हें यह तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है क्योंकि इसकी अगुवाई करने वाले नेता बशीर के क़रीबी हैं.


अमेरिका ने वेनेजुएला की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने वेनेजुएला तथा क्यूबा पर दबाव बनाने के लिए दोनों देशों की चार तेल कंपनियों और नौ जहाजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका वेनेजुएला के विपक्षी नेता जुआन गुआइदो का समर्थन कर रहा है और इसी तहत वह वेनेजुएला सरकार के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंधों और कूटनीतिक दबाव की नीति अपना रहा है. ट्रम्प प्रशासन ने 23 जनवरी को श्री गुआइदो को वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में मान्यता दी थी.


दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलीसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी दी

दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलीसर्विसेज के भारती एयरटेल में विलय को मंजूरी दे दी है. दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने 9 अप्रैल को विलय को सशर्त मंजूरी दे दी. मंजूरी के बाद दूरसंचार विभाग ने एयरटेल से 7,200 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है. प्रस्तावित करार के तहत एयरटेल 19 दूरसंचार सर्किलों में टाटा के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार को अपने हाथ में लेगी.


गार्गी कौल रक्षा मंत्रालय में रक्षा वित्त सचिव नियुक्त

वरिष्ठ अधिकारी गार्गी कौल को रक्षा मंत्रालय में सचिव (रक्षा वित्त) नियुक्त किया गया है. 1984 बैच की भारतीय अंकेक्षण एवं लेखा सेवा (IA & AS) की अधिकारी कौल अभी रक्षा मंत्रालय में वित्तीय सलाहकार (रक्षा सेवाएं) हैं.


12 अप्रैल: अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस

प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस’ (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है. यह दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मानवता के लिए अंतरिक्ष युग की शुरूआत करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चंदे की जानकारी देने को कहा: उच्चतम न्यायालय ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वे चुनावी बाँड प्राप्त करने की रसीद और चंदा देने वालों की पहचान के बारे में निर्वाचन आयोग को सीलबंद लिफाफे में जानकारी उपलब्ध कराएं.

इजरायल संसदीय चुनाव के अंतिम नतीजे जारी: इजरायल में हुए संसदीय चुनाव के अंतिम नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस चुनाव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को सबसे ज्यादा 36 सीटें मिली हैं. जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड ह्वाइट पार्टी के खाते में 35 सीटें आई. इजरायल की 120 सदस्यीय संसद में बहुमत नहीं मिलने के बावजूद नेतन्याहू गठबंधन से पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने की तैयारी में हैं. वह 2009 से इजरायल के प्रधानमंत्री हैं.

पंजाब नेशनल बैंक का 125वां स्थापना दिवस: पंजाब नेशनल बैंक ने 12 अप्रैल को अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भाग लिया.

मार्च महीने में खुदरा मुद्रास्फीति 2.86 प्रतिशत: खाद्य वस्तुओं तथा ईंधन के दाम बढ़ने से देश में खुदरा मुद्रास्फीति की दर मार्च महीने में मामूली बढ़कर 2.86 प्रतिशत पर पहुंच गई.