भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम डेन डेविड पुरस्कार के लिए चयनित

भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है. मैक्रो-इतिहास के क्षेत्र में विश्व में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें ‘अतीतकालीन आयाम’ (पास्ट टाइम डाइमेंशन) श्रेणी यह पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.

डेन डेविड पुरस्कार: एक दृष्टि
यह पुरुस्कार इज़रायल के डेन डेविड फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्वभर के उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मानवतावाद के क्षेत्र में काफी अहम उपलब्धियों हासिल की हों. उनके साथ इस श्रेणी में एक इतिहासकार को भी डेव डेविड पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

भारतीय जिन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है:
सीएनआर राव (2005), जुबिन मेहता (2007) , अमिताव घोष (2010) श्रीनिवास कुलकर्णी (2017) और संजय सुब्रमण्यम (2019)

61वां ग्रेमी अवॉर्ड 2019 की घोषणा

61वां ग्रैमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 11 जनवरी को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंटर में आयोजित किया गया. इस समारोह को गायक-गीतकार एलिसिया कीज़ ने होस्ट किया.

61वां ग्रैमी पुरस्कार के मुख्य विजेताओं की सूची:

एल्बम ऑफ द ईयर: गोल्डन आवर, केसी मुसग्रेव्स
सोंग ऑफ द ईयर: थिस ईज अमेरिका, चाइल्डीश गैम्बिनो
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: थिस ईज अमेरिका, चाइल्डीश गैम्बिनो
सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार: दुआ लिपा

ग्रैमी पुरस्कार: एक दृष्टि

  • ग्रैमी अवार्ड (मूल रूप से ग्रामोफोन पुरस्कार), ‘द रेकॉर्डिंग अकादमी’ द्वारा दिया जाता है. यह पुरस्कार मुख्य रूप से अंग्रेजी (भाषा) संगीत उद्योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानने के लिए दिया जाता है.
  • प्रथम ग्रेमी अवार्ड समारोह 4 मई, 1959 को बेवर्ली हिल्स कैलिफोर्निया में बेवर्ली हिल्टन होटल और न्यूयॉर्क शहर में पार्क शेरेटन होटल आयोजित किया गया था.

संसद भवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 12 फरवरी को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आदम कद तैल चित्र का अनावरण किया. यह आदम कम तस्वीर वृंदावन के चित्रकार कृष्ण कन्हाई ने तैयार की है. इस मौके पर उनको सम्मानित भी किया गया.

अटल बिहारी वाजपेयी, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. उनका 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था. वाजपेयी जी अपने लंबे राजनीतिक जीवन में तीन बार प्रधानमंत्री बने और देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार किए जाते हैं.


हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी को हरियाणा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और आधारशिला रखी.

झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (NIC) का शुभारंभ किया. NIC को 2,035 करोड़ रुपये की लागत से AIIMS झज्जर परिसर में इसका निर्माण किया गया है. NIC कैंसर के इलाज और अनुसंधान का उत्कृष्ट संस्थान है.

कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय

प्रधानमंत्री ने कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय हरियाणा में भारतीय चिकित्सा पद्धति से संबंधित पहला विश्वविद्यालय है.

पंचकूला के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान

प्रधानमंत्री ने पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का शिलान्यास किया. यह आयुर्वेदिक उपचार, शिक्षा और अनुसंधान का राष्ट्रीय स्तर का संस्थान होगा.

पानीपत युद्ध संग्रहालय

प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत में ‘पानीपत युद्ध संग्रहालय’ का भी शिलान्यास किया. यह संग्रहालय पानीपत के विभिन्न युद्धों के नायकों का सम्मान करने के लिए बनाया जा रहा है.


11 फरवरी: इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल्स इन साइंस

प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल्स इन साइंस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिलाओं और लड़कियों को सम्मान देना है.

संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2015 में, 11 फरवरी को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ वीमेन एंड गर्ल्स इन साइंस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. वर्ष 2016 में पहली बार यह दिवस मनाया गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

83वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: 83वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 12 फरवरी से गुवाहाटी में शुरू हो रही है. वर्तमान चैंपियन साइना नेहवाल और पिछली बार दूसरे स्थान पर रहीं पीवी सिंधु महिला सिंगल्स में प्रमुख खिलाड़ी होंगी. पुरुष सिंगल्स में वर्तमान चैंपियन एचएस प्रणॉय और समीर वर्मा और पारुपल्ली कश्यप प्रमुख खिलाड़ी होंगे. किदाम्बी श्रीकांत चोट लगने की वजह से नहीं खेल पाएंगे.

जनवरी में देश में मुद्रास्फीति घटकर 2.05 प्रतिशत: जनवरी में देश में मुद्रास्फीति घटकर 2.05 प्रतिशत पर आ गयी. दिसंबर 2018 के संशोधित आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) स्फीति 2.11 प्रतिशत थी. जनवरी, 2018 में खुदरा मुद्रास्फीति 5.07 प्रतिशत थी.

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते पर अगले दौर की बैठक 14-15 फरवरी को बीजिंग में होगी. अमेरिका ने दिसंबर में चीन से आयातित 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर मौजूदा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की योजना को टाल दिया था और दोनों पक्षों के वार्ताकारों को व्यापार मोर्चे पर चल रहे तनाव को समाप्त करने के लिए बातचीत का मौका दिया था. अमेरिका और चीन के बीच पिछले महीने वॉशिंगटन में बातचीत हुई थी, हालांकि वह बेनतीजा रही थी.

गुरदासपुर आव्रजन केंद्र के रूप में प्राधिकृत: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक चौकी को आव्रजन केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया. वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ कोई भी व्यक्ति इस चौकी के जरिये करतारपुर में प्रवेश या निकास कर सकता है. पिछले साल 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी.

दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में आगजनी की भयानक दुर्घटना: राष्ट्रीय राजधानी के करोलबाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में 12 फरवरी को आग लगने से कई लोगों की मौत हो गयी.

सऊदी शहजादा भारत यात्रा पर: सऊदी शहजादा मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी को दो दिन की यात्रा पर भारत आ रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान सऊदी शहजादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे जिसमें परस्पर महत्व के मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 2016 में सऊदी अरब की यात्रा की थी जिसमें दोनों पक्षों ने मौजूदा सामरिक साझेदारी को और आगे बढाने पर सहमति जताई थी. सलमान की यह यात्रा उसकी परिप्रेक्ष्य में हो रही है.

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश में 15 फरवरी के बाद यदि फिर से कामबंदी हुई तो इसके लिए अमेरिकी संसद के डेमोक्रेट्स सांसद ही जिम्मेदार होंगे. श्री ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटन का मुद्दा अभी भी बना हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति और डेमोक्रेट्स के बीच हुए समझौते के बाद सरकार की कामबंदी को 15 फरवरी तक के लिए खत्म किया गया था ताकि इस दौरान मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए धन आवंटन पर सहमति बनायी जा सके.