प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान देने की घोषणा

रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ (Order of Saint Andrew the Apostle) देने की घोषणा 12 अप्रैल को की. यह सम्‍मान उन हस्तियों को दिया जाता है जो रूस के साथ संबंधों को मजबूत बनाने में अन्तर्राष्ट्रीय नेतृत्व में योगदान करते हैं. पढ़ें पूरा आलेख…»

MSMEs को सशक्त बनाने के लिए PAISALO और SBI में समझौता

पैसालो डिजिटल लिमिटेड (PAISALO Digital Limited) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है. यह समझौता माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSMEs) और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है. पैसालो डिजिटल लिमिटेड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ पंजीकृत एक NBFC (Non Banking Financial Company) है.

GIC की अध्‍यक्ष को ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया

भारत के सामान्‍य बीमा निगम (GIC) की अध्‍यक्ष और प्रबन्‍ध निदेशक एलीस जी वैद्यन को फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है. उन्हें यह सम्मान भारत और ब्रिटेन के बीच बीमा से जुड़े रिश्‍तों को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए दिया गया है. एलीस जी वैद्यन को लंदन में पहले भारत-ब्रिटेन बीमा शिखर सम्‍मेलन में लंदन के लॉर्ड मेयर पीटर एस्‍टलिन ने मनोनीत करते हुए पारंपरिक सम्‍मान प्रदान किया.

फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन तेरहवीं शताब्दी की संस्‍था है और तभी से वह ऐसे लोगों को व्‍यक्तिगत रूप सम्‍मानित करती आयी है, जिन्‍होंने लंदन के वित्‍तीय क्षेत्र पर व्‍यापक असर डाला है.


भारत और अमरीका की साझेदारी मजबूत करने के लिए विधेयक

अमरीका में कई सांसदों के समूह ने प्रतिनिधि सभा में एक महत्‍वपूर्ण विधेयक पेश किया है. इस विधेयक में अमरीका और भारत की रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने का प्रावधान है. अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो यह सुनिश्चित हो जाएगा कि अमरीकी विदेश विभाग, हथियार निर्यात नियंत्रण अधिनियम के उद्देश्‍यों के लिए भारत को नेटो सहयोगी मानेगा.

एचआर- 2123 नामक यह विधेयक अमरीकी कांग्रेस और सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्‍य जो विल्‍सन ने पेश किया. श्री विल्‍सन ने कहा कि भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और समूचे क्षेत्र में स्थिरता का स्‍तंभ है. उन्‍होंने कहा कि भारत ने निर्यात नियंत्रण से जुड़ी नीतियों के बारे में मजबूत प्रतिबद्धताएं दिखाई हैं.


स्मार्ट सिटी, स्वच्छ प्रौद्योगिकी समाधान के लिए भारत और स्वीडन के बीच समझौता

भारत और स्वीडन ने 11 अर्पिल को स्मार्ट सिटी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक संयुक्त कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का वित्तपोषण भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) तथा स्वीडन की एजेंसी ‘विनोवा’ मिल कर करेंगी. भारत स्वीडन संयुक्त औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम में स्वीडन और भारत के नवोन्मेषक मिलकर काम करेंगे और समाधान का विकास करेंगे जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा.


टेनिस खिलाडीयों को सर्बिया के मशहूर कोचों से ट्रेनिंग दिलाने के लिये सहमति

अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने देश के जूनियर खिलाड़ियों को सर्बिया के मशहूर कोचों से ट्रेनिंग दिलाने के लिये सर्बिया टेनिस महासंघ (STF) से सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किया है. AITA महासचिव हिरण्मय चटर्जी और STF के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुसान ओरलांडिच ने इस सहमति-पत्र पर 10 अप्रैल को दिल्ली में हस्ताक्षर किये.

सहमति के मुताबिक सर्बिया से ट्रेनर और कोच अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-18 वर्ग के जूनियर भारतीय खिलाड़ियों के लिये एक या दो हफ्ते के शिविर लगाने के मद्देनजर भारत आयेंगे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

मिशन शक्ति से स्‍वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी का प्रदर्शन: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर जी सतीश रेडडी ने कहा है कि ‘मिशन शक्ति’ स्‍वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी को दर्शाने वाला अनुकरणीय प्रयास है. श्री रेडडी ने कहा कि विश्‍व के कुछ ही देशों में बैलेस्टिक मिसाइल प्रणालियों के विकास का प्रयास किया जा रहा है, भारत उनमें से एक है.

भारत और नीदरलैण्‍ड सम्‍बंध को मजबूत करने पर चर्चा: भारत और नीदरलैंड्स ने संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने सहित द्विपक्षीय राजनीतिक और आर्थिक संबंध मज़बूत बनाने के उपायों पर बातचीत की है. बातचीत में भारतीय पक्ष की अगुवाई विदेश मंत्रालय में सचिव गीतेश सरमा और नीदरलैंड्स के शिष्टमंडल की अगुवाई वहां के विदेश मंत्रालय के महासचिव जोहाना ब्रांट ने की.

ट्रम्‍प-किम तीसरी वार्ता पर विचार: अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा है कि वे उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ परमाणु निरस्‍त्रीकरण को लेकर तीसरी वार्ता पर विचार कर रहे हैं. उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ श्री ट्रम्‍प की मई 2018 में सिंगापुर वार्ता ऐतिहासिक रही थी. इसके बाद फरवरी 2019 में हनोई में हुई वार्ता में उत्‍तर कोरिया को परमाणु कार्यक्रम बंद करने पर राजी कराने में कोई प्रगति नहीं हो सकी.

जूलियन असांजे लंदन में गिरफ्तार: विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को 11 अप्रैल को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर 2010 में अमरीकी रक्षा विभाग से गोपनीय दस्तावेज हैक कर सार्वजनिक करने का आरोप है. गिरफ्तारी से बचने के लिए असांजे ने सात साल से ब्रिटेन में इक्वाडोर दूतावास में शरण ले रखी थी.

अबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत अतिथि देश: संयुक्त अरब अमारात ने घोषणा की है कि 24 से 30 अप्रैल तक आयोजित अबूधाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत अतिथि देश होगा. मेले का उद्देश्य संयुक्त अरब अमारात की समृद्ध धरोहर, इसकी प्रामाणिकता और आधुनिकता के साथ-साथ सांस्कृतिक और साहित्यिक विविधता को दर्शाना है.