भारत ने वेस्टइंडीज़ से टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018 जीती

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच तीन मैच की ‘टी-20 क्रिकेट सीरीज़ 2018’ का 11 अक्टूबर को समापन हो गया. यह सीरीज 4 नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच भारत में आयोजित किया गया था. दोनों देशों के बीच पहली बार भारत में टी-20 सीरीज खेला गया. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था जबकि वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर थे.

भारत ने वेस्टइंडीज़ से यह क्रिकेट सीरीज़ 3-0 से जीत ली. चेन्नई के चेपक स्टेडिमय में खेले गये इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से पराजित कर दिया. इससे पूर्व दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 71 रन से पराजित किया था. यह मुक़ाबला लखनऊ के नवनिर्मित भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी स्‍टेडियम में खेला गया था. कोलकाता में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया था.

इस सीरीज के अंतिम मैच में शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन

केंद्रीय संसदीय और रसायन एंव उर्वरक मंत्री अनंत कुमार का 12 नवम्बर को बैंगलोर में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे और फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे. अनंत कुमार का जन्म 22 जुलाई 1959 को बैंगलोर में हुआ था. वह दक्षिण भारत में भाजपा के बड़े नेता थे. 1996 से वह लोकसभा से सांसद चुने गए थे. मार्च 1998 से अक्टूबर 1999 तक उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान संभाली. 27 मई 2014 को उन्होंने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री की कमान संभाली.

असम पंचायत चुनाव में उम्‍मीदवारों के लिए नये मानदंड अनिवार्य

असम राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी पंचायत चुनाव के सभी उम्मीदवारों के लिए कुछ नये मानदंड अनिवार्य किया है. नये मानदंड के तहत उम्मीदवारों के घर में इस्तेमाल योग्य शौचालय और दो बच्चों का मानदंड अनिवार्य किया गया है. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ हलफनामा देना होगा, जिनमें शौचालय की व्यवस्था, बच्चों की संख्या और न्यूनतम योग्यता लिखाना होगा. नये मानदंड के तहत दो से अधिक बच्चों के माता-पिता पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

असम में पंचायत चुनाव 5 और 9 दिसम्बर को दो चरणों में कराये जायेंगे. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित है.


गोवा में छह महीने के लिए मछली के आयात पर प्रतिबंध

गोवा सरकार ने 10 नवम्बर से राज्य में छह महीने के लिए मछली के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. राज्य में आयात की जा रही मछली में फार्मालीन होने की आशंका जारी रहने के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है.


बजरंग पूनिया नवीनतम रैंकिंग में विश्‍व के नंबर एक खिलाड़ी बने

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया 65 किलो फ्री स्‍टाइल वर्ग की नवीनतम रैंकिंग में विश्‍व के नंबर एक खिलाड़ी हो गए हैं. 24 वर्षीय पूनिया 96 अंक के साथ शीर्ष स्‍थान पर हैं. इस सीजन में उन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्‍वर्ण तथा विश्‍व चैंपियनशिप में रजत पदक के साथ कुज पांच पदक जीते हैं. महिला रैंकिंग में पूजा ढांडा, रितु फोगाट, सरिता मोर, नवजोत कौर और किरन शीर्ष दस खिाडियों में शामिल हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप 2018: महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित कर दिया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता का पहला मैच में न्यूजीलैंड को पराजित किया था. आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्वकप 9 नवम्बर से 25 नवंबर तक वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं.

प्रथम विश्व युद्ध के समापन का शताब्दी समारोह: प्रथम विश्व युद्ध के समापन का शताब्दी समारोह का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया गया है. इस अवसर पर लगभग 70 देशों के नेता हिस्सा ले रहे हैं. इनमें अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लाऔदिमिर पुतिन भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पेरिस में मुख्य समारोह आर्क दे ट्रायम्फ स्मारक पर आयोजित गया, जिसकी अध्यक्षता फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने की.

अमरीकी और फ्रांस के राष्ट्रपति की मुलाक़ात: फ्रांस की यात्रा पर गये अमेरीकी राष्ट्रति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समकक्षीय फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल के साथ बातचीत की. बातचीत में आतंकवाद निरोधी, यूरोपीय रक्षा सहयोग, ईरान, सीरिया, गल्फ क्षेत्र और लीबिया समेत अन्य मुद्दों पर वार्ता हुई. प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की शताब्दी पर पेरिस में राष्ट्रपति ट्रंप समेत दुनियाभर के दर्जनों नेता हिस्सा ले रहे हैं.

श्रीलंका राजनीतिक संकट: अमरीका और यूरोपीय संघ के नेतृत्व में पश्चिमी देशों ने श्रीलंका में संसद भंग किये जाने पर चिंता व्यक़्त की है. अमरीका ने कहा है कि संसद भंग किये जाने से राजनीतिक संकट और बढ़ेगा. श्रीलंका में 27 अक्टूबर 2018 को उस समय राजनीतिक संकट गहरा गया था जब राष्ट्रपति सिरिसेना ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया था. फिर बाद में 9 नवम्बर को देश की संसद को भंग कर दिया. महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना की ‘श्रीलंका फ्रीडम पार्टी’ (एसएलएफपी) से अलग होकर नई बनी ‘श्रीलंका पीपुल्स पार्टी’ (एसएलपीपी) में शामिल हो गए है.

प्रधानमंत्री द्वारा कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ: प्रधानमंत्री मोदी 12 नवम्बर को वाराणसी में दो महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय राजमार्ग लोगों को समर्पित करेंगे. इन राजमार्गों की कुल लंबाई 34 किमी है और इनके निर्माण पर 1500 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस रिंग रोड के पूरा हो जाने से बौद्ध तीर्थ स्‍थल सारनाथ पहुंचने में आसानी होगी. प्रधानमंत्री गंगा नदी पर बनाए गए एक अंतर्दे‍शीय टर्मिनल को भी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे. यह उन चार बहु-माध्‍यम टर्मिनलों में से एक है जो विश्‍व बैंक की मदद से बनाए जा रहे हैं.

पत्रकार खाशोगी हत्या मामला: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेफ तईप एर्दोगन ने कहा है कि सऊदी पत्रकार जमाल खाशोगी की मौत से जुड़ी रिकॉर्डिग सऊदी अरब, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस को सौंप दिए गए हैं. पत्रकार जमाल खाशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे. वह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक माने जाते थे. खाशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य-दूतावास में दो अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी.

सिंगापुर में आसियान सम्मेलन: सिंगापुर में 33वीं आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन 12-15 किया गया है. सम्मेलन की अध्यक्षता सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग करेंगे. आसियान के दस सदस्य देशों के साथ ही अलावा खास सहयोगी देशों जैसे अमरीका ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत, दक्षिणी कोरिया के शीर्ष नेता भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्रा मोदी का ईस्ट एशिया समिट और आरसीईपी यानी रिजनल काम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप में भाग लेने का कार्यक्रम है. साथ ही वह फिनटैक फेस्टीवल में मुख्य भाषण भी देंगे.