भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति

अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईग ने 10 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लिए चार चिनूक सैन्य हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति गुजरात में मुंद्रा बंदरगाह पर की. यह चिनूक का CH47-F (I) वर्जन है जिसको चंडीगढ़ में औपचारिक तौर पर भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाएगा. भारतीय वायुसेना ने वर्तमान में 15 चिनूक हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की जानी है.
भारत ने बोईग के साथ 22 अपाचे (AH–64E) हेलीकॉप्टर के अलावा 15 चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया को सितम्बर 2015 में अंतिम रूप दिया था. इसके भारतीय वायु सेना में शामिल होने से उसकी क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

चिनूक हेलीकॉप्टर: एक दृष्टि

  • चिनूक एक बहुद्देशीय हेलीकॉप्टर है. इसका निर्माण अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोईग ने किया है.
  • यह वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलीकॉप्टर है, जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईधन ढोने में किया जाता है.
  • यह हेलीकॉप्टर 9.6 टन तक माल ढो सकता है.
  • युद्ध प्रयासों के अलावा इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है.

प्रधानमंत्री जन-धन खातों में कुल जमा 90,000 करोड़ रुपए के करीव

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 30 जनवरी 2019 तक कुल जमा बढ़कर 89,257.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. इस योजना के तहत उक्त अवधि में 34.14 करोड़ खाते खोले गए हैं. इन खातों में औसत जमा बढ़कर 2,615 रुपए हो गई, जो कि 25 मार्च 2015 को 1,065 रुपए पर था. इन खातों में 53 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं, जिसमें से 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र से है. आंकड़ों के मुताबिक, 27.26 करोड़ खाता धारकों को दुर्घटना बीमा कवर के साथ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना: एक दृष्टि

  • सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना शुरुआत की थी.
  • इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना और लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक अकाउंट में देना है.
  • इस खाते में लोगों को एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए नए खातों के लिए दुर्घटना बीमा कवर को एक लाख रुपए से बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया.
  • 6 माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के बाद 10,000 रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है.
  • जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाती है.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वृंदावन में अक्षय पात्र फाउंडेशन के तीन अरबवीं थाली परोसी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 11 फरवरी को उत्‍तर प्रदेश के वृंदावन में चंद्रोदय मंदिर में अक्षय पात्र फाउंडेशन के 3 अरबवीं भोजन की थाली परोसी.

अक्षय पात्र फाउंडेशन क्या है? अक्षय पात्र फाउंडेशन स्‍कूलों में मध्‍याह्न (दोपहर) भोजन योजना लागू किये जाने में साझीदार संगठन है. अपनी 19 वर्ष की सेवा के दौरान फाउंडेशन ने 12 राज्‍यों के 1472 स्‍कूलों में 17 लाख 60 हजार बच्‍चों को दोपहर का भोजन उपलब्‍ध कराया है. अक्षय पात्र फाउंडेशन मानव संसाधन विकास मंत्रालय और राज्‍य सरकारों के साथ बच्‍चों को पोषक और गुणवत्‍तापूर्ण भोजन उपलब्‍ध करा रहा है.

मध्‍याह्न भोजन योजना: मध्‍याह्न भोजन योजना को विश्‍व में अपनी तरह का सबसे बड़ा कार्यक्रम माना जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य स्‍कूलों में छह से चौदह वर्ष की आयु के बच्‍चों के नामांकन और उपस्थिति को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाना है.


भूटान में भारत के राजदूत के रूप में रुचिरा कंबोज की नियुक्ति

वरिष्ठ राजनयिक रुचिरा कंबोज को भूटान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. 1987 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी कंबोज फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में भारत की उच्चायुक्त हैं.


हिमाचल प्रदेश में राज्य का पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने 11 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के उना जिले में क्रेमिका फूड पार्क का उद्घाटन किया. यह प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क है. यह पार्क 107.34 करोड़ रुपये की लागत से 52.40 एकड़ में तैयार हुआ है. इसमें मल्टी क्रॉप पल्पिंग, बल्क एसेप्टिक पैकेजिंग, शीतित भंडारण सुविधा, गहन शीत सुविधा, शुष्क भंडार-गृह, क्यूसी लैब तथा अन्य खाद्य प्रसंस्करण सुविधायें उपलब्ध होंगी.


9वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता रेलवे ने जीता

9वीं हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय पुरुष प्रतियोगिता का खिताब रेलवे ने जीत लिया है. ग्वालियर में 10 फरवरी को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में रेलवे ने पिछले चैंपियन पंजाब को 3-2 से हराकर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियन बना.


72वें बाफ्टा पुरस्कार 2019 की घोषणा

72वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) पुरस्कारों की घोषणा 11 फरवरी को की गयी. पुरस्कार समारोह का आयोजन रॉयल अल्बर्ट हॉल, लंदन में किया गया. यह पुरस्कार हर साल ब्रिटिश सिनेमा घरों में प्रदर्शित किसी भी देश की फीचर फिल्म और वृत्त-चित्रों को दिया जाता है.

72वें बाफ्टा पुरस्कारों में अलफांसो क्यूरो की फिल्म ‘रोमा’ ने को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया. योर्गोस लैंथिमोस द्वारा निर्देशित ब्रिटिश फिल्म ‘द फेवरेट’ को ने सबसे अधिक सात पुरस्कार जीते.

बाफ्टा पुरस्कार 2018 के प्रमुख विजेताओं की सूची
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म: रोमा
उत्कृष्ट ब्रिटिश फिल्म: द फेवरेट
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: अल्फोंस क्युआरोन (रोमा)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: राहेल वीज़ (द फेवरेट)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: महरशला अली (ग्रीन बुक)


दीपा मेहता को एकेडमी ऑफ कनाडियन सिनेमा एंड टेलीविजन की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

एकेडमी ऑफ कनाडियन सिनेमा एंड टेलीविजन ने इंडो-कनाडियन फिल्ममेकर दीपा मेहता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है.

दीपा को मई 2012 में ‘गर्वनर जनरल्स परफोर्मिंग आर्ट्स अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम आर्टिस्टिक अचीवमेंट’ से भी नवाजा जा चुका है. यह कनाडा में प्रदर्शन कला के लिए दिया जाने वाला श्रेष्ठ सम्मान है.

मेहता की फिल्म ‘अर्थ’ को भारत द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के अकादमी पुरस्कार के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में प्रस्तुत किया गया था और ‘वाटर’ सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए कनाडा की आधिकारिक प्रविष्टि थी. ‘अर्थ’ भारत द्वारा विदेशी भाषा श्रेणी में ऑस्कर नामांकन पाने वाली पहली फिल्म थी.


उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक हिमालयन क्लाउड वेधशाला स्थापित

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक हिमालयन क्लाउड वेधशाला स्थापित की गई है. इसका उद्देश्य हिमालयी क्षेत्र में बादल फटने की घटनाओं का पूर्वानुमान लगा कर अलर्ट जारी करना, उनकी निगरानी करना और इससे होने वाली जान-माल की क्षति को कम करना है.

बादलों की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए यह देश की दूसरी वेधशाला है जिसे भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और IIT कानुपर ने टिहरी जिले के चंबा में स्थापित किया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

आईएमएफ प्रमुख की ब्रिटेन को चेतावनी: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लागाई ने चेतावनी दी है कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने का अर्थ ये होगा कि ब्रिटेन के लिए हालात पहले जैसे अच्छे नहीं रहेंगे.

सार्क देश की द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा: भारत के वायु सेना प्रमुख बीरेंद्र सिंह धनोआ 11 से 14 फरवरी तक सार्क देश की द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा पर बांग्लादेश में हैं. इस यात्रा में वायु सेना प्रमुख बांग्लादेश वायु सेना की संचालन और प्रशिक्षण इकाइयों को देखेंगे.

13वें अंतर्राष्‍ट्रीय ‘पेट्रो टेक-2019’ सम्मेलन: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 13वें अंतर्राष्‍ट्रीय तेल और गैस सम्‍मेलन ‘पेट्रो टेक-2019’ सम्मेलन की 11 फरवरी से शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. तीन दिन के सम्मेलन में लगभग 70 देशों के सात हजार प्रतिनिध भाग ले रहे हैं. इस बार सम्मेलन का विषय है– ‘नवाचार और सहयोग के माध्यम से वैश्विक ऊर्जा के नये स्वरूप को आकार देना.’

पाकिस्तान में 46 देशों का समुद्री अभ्यास ‘अमन 19’: पाकिस्तान के कराची के पास हाल ही में 5 दिवसीय समुद्री अभ्यास ‘अमन 19’ शुरू हुआ. इसमें 46 देश हिस्सा ले रहे हैं. पाकिस्तान वायु सेना, पाकिस्तान थल सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ-साथ पाकिस्तान की नौसेना, पनडुब्बी, नौकाएं, मरीन और स्पेशल फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं.