28वां सरस्वती सम्मान तेलुगू के कवि डा. के शिवा रेड्डी को दिया जायेगा

तेलुगू के प्रख्यात कवि डा. के शिवा रेड्डी को वर्ष 2018 का सरस्वती सम्मान दिए जाने की घोषणा की गयी है. उन्हें 28वां सरस्वती सम्मान दिया जायेगा. रेडड्डी को यह सम्मान उनके काव्य संग्रह ‘पक्की ओत्तिगिलिते’ के लिए दिया गया है. पढ़ें पूरा आलेख…»

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन को ‘पब्लिक वॉटर एजेंसी ऑफ द ईयर’ अवार्ड दिया गया

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) को ‘पब्लिक वॉटर एजेंसी ऑफ द ईयर- डिस्टिंक्शन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. NMCG को यह सम्मान ग्लोबल वाटर इंटेलिजेंस द्वारा लंदन में आयोजित ग्लोबल वाटर समिट में दिया गया. पढ़ें पूरा आलेख…»

विश्व की जनसंख्या पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट जारी

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNPFA) के सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजेंसी ने 10 अप्रैल को स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019 रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है. पढ़ें पूरा आलेख…»


आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की नियुक्ति

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने न्यायमूर्ति विक्रम नाथ के नाम की सिफारिश की थी. पढ़ें पूरा आलेख…»


सरकार ने सामान्य भविष्य निधि पर ब्याज दर 8 प्रतिशत पर बरकरार रखा

केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए सामान्य भविष्य निधि (GPF) तथा अन्य संबंधित योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज दर की घोषणा 10 अप्रैल को की. सरकार ने इन योजनाओं पर ब्याज दर 8 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यह ब्याज दर लोक भविष्य निध (PPF) पर मिलने वाले ब्याज के बराबर है. यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे तथा रक्षा बलों की भविष्य निधि पर लागू होगी.

पिछले महीने सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) तथा PPF समेत लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर को भी पूर्व स्‍तर पर बरकरार रखा था.


भारतीय महिला फुटबॉल टीम 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने से चूकी

भारतीय महिला फुटबॉल टीम का 2020 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने चूक गयी है. ओलिंपिक क्वालीफायर्स में दूसरे राउंड के अपने तीसरे और अंतिम मैच में भारतीय फुटबॉल टीम को म्यांमार के साथ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा. म्यांमार की टीम गोल अंतर के आधार पर ग्रुप A में शीर्ष पर रहने के बाद अब अगले दौर में जाएगी.


बुकर पुरस्कार के लिए ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिलाएं नामित

पोलैंड की उपन्यासकार ओल्गा टोकरियुक सहित पांच महिला उपन्यासकार वर्ष 2019 के बुकर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार नामित किये गये हैं. ओल्गा टोकरियुक को वर्ष 2018 का बुकर पुरस्कार दिया गया था. उन्हें ‘फ्लाइट्स’ के लिए पुरस्कृत किया गया था.

इस ब्रिटिश पुरस्कार के लिए छह लोगों का चयन किया गया है. ओल्गा के अलावा ओमान की जोखा अल-हार्थी, फ्रांस की एनी एनरेक्स, जर्मनी की मैरिन पॉशमैन, कोलंबिया की जुआन गर्बियल और चिली की आलिया ट्रबुक्को जेरन को नामित किया गया है.


संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में नवोन्मेषी विचार वाला भित्ति चित्र का अनावरण

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के परिसर की दीवार पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का उल्लेख करते हुए एक ऐसा नवोन्मेषी भित्ति चित्र बनाया गया है. इस भित्ति चित्र में महात्मा गांधी की जयंती के अलावा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने वाले रोजगार, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) शताब्दी वर्ष समारोह और भारत के विश्व को हरा-भरा बनाने के प्रयासों की बात कही गई है.

इस भित्ति चित्र को पुर्तगाली मूल के फ्रांसिसी कलाकार विक्टर ऐश ने बनाया है. यह भित्ति चित्र आईएलओ और गैर लाभकारी संगठन ‘स्ट्रीट आर्ट फॉर मैनकाइंड’ के साथ मिलकर बनाया है.

इस भित्ति चित्र में अंतरिक्ष में तैर रहे अंतरिक्षयात्री के हेलमेट पर हरित भारत को दिखाया गया है. वहीं अंतरिक्ष यात्री के बाएं हाथ के स्पेससूट पर महात्मा गांधी का चित्र है, जिस पर 150 लिखा हुआ है.


अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी की

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 10 अप्रैल को ब्लैकहोल की पहली तस्वीर जारी की. यह ब्लैकहोल आकाशगंगा M-87 में 53.5 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर मौजूद है. दुनिया भर में स्थित छह टेलिस्कोप (दूरबीन) के डेटा का उपयोग करते हुए, ईवेंट होरिजन टेलिस्कोप (EHT) परियोजना में शामिल वैज्ञानिकों ने यह तस्वीर निकाली है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

इस्राइल में बेंन्‍यामिन नेतन्याहू का प्रधानमंत्री चुने गये: इस्राइल में हाल ही में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू का ऐतिहासिक पांचवें कार्यकाल के लिए चुना गये है. उनके मुख्य प्रतिद्वन्द्वी बेनी गैंट्ज़ ने हार स्वीकार कर ली है.

न्‍यूजीलैंड में हथियारों पर प्रतिबंध के लिए मतदान: न्‍यूजीलैंड़ की संसद में, सभी प्रकार के अर्द्ध-संचालित हथियारों और असाल्‍ट रॉयफलों पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक को पारित किया गया है. हाल ही में क्राइस्‍टचर्च में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर संसद ने यह कदम उठाया है. गर्वनर जनरल से मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा.

भारत ने नेपाल में मातृत्व अस्पताल का निर्माण किया: भारत ने नेपाल में एक 25 बिस्तरों वाले मातृत्व अस्पताल का निर्माण किया है. इसे भारत की लघु विकास परियोजना के तहत बनाया गया है. 10 अप्रैल को नेपाल के सिराहा जिले में नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने चंद्र नारायण यादव स्मृति मातृत्व अस्पताल का उद्घाटन किया.

ब्रेक्सिट के लिए छह माह का और समय देने की पेशकश: यूरोपीय नेताओं ने ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन छोड़ने (ब्रेक्सिट) के लिए छह माह का और समय देने की पेशकश की है ताकि बिना किसी समझौते के ब्रेक्सिट पर पैदा अव्यवस्था को टाला जा सके. यदि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस अतिरिक्त अवधि को स्वीकार कर लेती हैं और 22 मई के बाद भी ब्रिटेन यूरोपीय संघ में बना रहता है तो ब्रिटिश मतदाताओं को यूरोपीय संसद के चुनावों में भागीदारी करनी होगी.