न्‍यूजीलैंड ने भारत से टी-20 पुरुष क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीती

हाल ही में संपन्न भारत-न्‍यूजीलैंड पुरुष टी-20 क्रिकेट सीरीज न्‍यूजीलैंड ने 2-1 से जीत ली है. हेमिल्टन में 10 फरवरी को खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को 4 रन से पराजित कर दिया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 212 रन का बनाया जबकि भारतीय टीम 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी.

इस सीरीज के पहले मैच में भी न्‍यूजीलैंड ने भारत को 80 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित किया गया.

यह सीरीज न्‍यूजीलैंड की मेजवानी में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला गया था.

भारत टी-20 में 2017 से पिछली 10 सीरीज में अपराजित चल रहा था लेकिन इस सीरीज में पराजय के बाद भारतीय टीम का अपराजेय होने का क्रम रुक गया है.

न्‍यूजीलैंड ने भारत से टी-20 महिला क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीती

न्‍यूजीलैंड ने भारत से तीन मैच की अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 महिला क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीत ली है. हैमिल्‍टन में खेले गये इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारत को दो रन से हरा कर यह सीरीज अपने नाम की. इस मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए न्‍यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 161 रन बनाये थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 4 विकेट पर 159 रन ही बना सकी.

न्‍यूजीलैंड ने इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 4 विकेट से और पहले मैच में 23 रन से पराजित किया था. यह सीरीज न्‍यूजीलैंड की मेजवानी में 6 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला गया था.

अबू धाबी ने हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल किया

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल कर लिया है. अबू धाबी न्याय विभाग (ADJD) ने श्रम मामलों में अरबी और अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा को शामिल करके अदालतों के लिए भाषा के माध्यम का विस्तार किया है. इसका मकसद हिंदी भाषी लोगों को मुकदमे की प्रक्रिया, उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में सीखने में मदद करना है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय लोगों की संख्या 26 लाख है जो देश की कुल आबादी का 30 फीसदी है और यह देश का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है.


छत्तीसगढ़ में राज्य का 91,542 करोड़ रुपए का बजट पेश किया

छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 फरवरी को साल 2019-20 का राज्य का 91,542 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. राज्य के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जो कि वित्त मंत्री भी हैं, ने विधानसभा में यह बजट पेश किया. इस बार पिछले बजट की अपेक्षा 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछली सरकार में सकल वित्तीय घाटा 9997 करोड़ था, इस बार 10,881 करोड़ अनुमान है.

इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाने का प्रस्ताव है. बजट विधानसभा में पेश करते हुए बघेल ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र के लिए 44 प्रतिशत बजट, सामाजिक क्षेत्र के लिए 36 प्रतिशत बजट और अन्य के लिए 20 प्रतिशत बजट रखा गया है. बजट में विधायकों की विधायक निधि 1 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 2 करोड़ कर दिया गया है. प्रदेश में 20 लाख किसानों को ऋण माफी का लाभ मिला है.


प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 10 फरवरी को आंध्रप्रदेश के गुंटूर में इंडियन स्‍ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (ISPRL) के ‘विशाखापत्‍तनम पेट्रोलियम रिजर्व’ राष्‍ट्र को समर्पित किया. इस केन्‍द्र की क्षमता 13 लाख 30 हजार मीट्रिक टन है.

उन्होंने तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC) की वशिष्‍ठ और S-1 विकास परियोजना का भी उद्घाटन किया. यह परियोजना कृष्‍णा-गोदावरी नदी घाटी में स्थित है.

श्री मोदी ने कृष्‍णपट्टनम में भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी.

इन परियोजनाओं से आंध्र प्रदेश और पड़ोसी राज्‍यों में गैस आधारित औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा.


चिक्कारंगप्पा ने जीता गोलकोंडा मास्टर्स खिताब

बेंगलुरू के एस चिक्कारंगप्पा ने हैदराबाद में आयोजित PGTI गोलकोंडा मास्टर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उन्होंने अपने करियर की 12वीं जीत हासिल की है. वह मारिशस में एशियाई टूर स्पर्धा में उप-विजेता रहे थे. दिसम्बर 2018 में PGTI के सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में वह दूसरे स्थान पर रहे थे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

दुबई में विश्‍व सरकार सम्‍मेलन: दुबई में 10 फरवरी से विश्‍व सरकार सम्‍मेलन की शुरुआत हुई है. तीन दिन के इस आयोजन में 140 से अधिक देश भाग ले रहें हैं. सम्‍मेलन में दुनिया की भावी सरकारों की रूपरेखा और वैश्‍विक चुनौतियों के समाधान के लिए संगठित प्रयासों पर विचार-विमर्श होगा.

अंतर्राष्ट्रीय पेट्रो टेक-2019 सम्मेलन: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘अंतर्राष्ट्रीय पेट्रो टेक-2019’ सम्मेलन की 11 फरवरी से शुरुआत हुई है. तेल और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. तीन दिन के सम्मेलन में 70 देशों के 86 से अधिक प्रमुख वक्ता और सात हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे.

थाइलैंड की राजकुमारी ने प्रधानमंत्री पद से दावेदारी वापस ली: थाइलैंड की राजकुमारी उबोलरत्ना ने प्रधानमंत्री पद के लिए 24 मार्च को होने वाले चुनाव में अपनी दावेदारी वापस ले ली है. ऐसा उन्होंने किंग महा वजीरालोंगकोर्न के कहने पर किया है. थाई रक्षा चार्ट पार्टी ने उबोलरत्ना (67) को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. 1932 में संवैधानिक राजतंत्र बनने के बाद से थाइलैंड के शाही परिवार ने राजनीति से दूरी बनाई हुई थी.

तालिबान के साथ वार्ता: तालिबान के साथ वार्ता कर रहे अमरीकी राजनयिक जलमेय खालिजाद ने कहा है कि अफगानिस्तान से अमरीकी सेना की वापसी परिस्थिति की शर्तों पर निर्भर करेगी, ना की वापसी की कोई समय-सीमा तय होगी. अभी करीब 14 हज़ार अमरीकी सैनिकों का वापसी होनी है.