विराट कोहली को लगातार तीसरी बार ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. विजडन अलमानेक (Wisden Almanack) ने 10 अप्रैल को इसका ऐलान किया है. ऐसा तीसरी बार है जब विराट कोहली को यह उपाधि मिली है. पढ़ें पूरा आलेख…»

भारत और सिंगापुर के बीच ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र-2019’ सैन्य अभ्यास का आयोजन

भारत और सिंगापुर के बीच ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र-2019’ सैन्य अभ्यास 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है. यह सैन्य अभ्यास झांसी के बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया है. यह ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ सैन्य अभ्यास का 12वां संस्करण है. पढ़ें पूरा आलेख…»

लंदन अल्‍ट्रा लो एमिशन जोन लागू करने वाला दुनिया का पहला शहर बना

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 8 अप्रैल से अल्‍ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) लागू कर दिया गया. लंदन ULEZ करने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है. लंदन में ULEZ लागू हो जाने के बाद अब इस शहर में चलने वाले वाहनों को सख्‍त उत्‍सर्जन मानकों को पूरा करना होगा. इन मानकों का उल्‍लंघन करने पर उन्‍हें भारी शुल्‍क भरना होगा.

क्‍या है अल्‍ट्रा लो इमिशन जोन (ULEZ)?

ULEZ लंदन में वायू प्रदूषण को कम करने के उपायों में से एक है. इस कानून का मकसद राजधानी में पूराने व अधिक प्रदूषण फैलाने वाहनों को रोकने के लिए बनाया गया है. इन नियमों का उल्‍लंघन करने पर कठोर जुर्माने का प्रावधान है. खास बात यह है कि नियमों का उल्‍लंघन करने पर लोगों को दैनिक शुल्‍क का भुगतान करना होगा.


IMF ने भारत का आर्थिक विकास दर 7.3% रहने का अनुमान लगाया

अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास (GDP) की वृद्धि दर का अनुमान 7.5 से घटाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया है. पढ़ें पूरा आलेख…»


10 अप्रैल: विश्व होम्योपैथिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमूअल हैनेमैन के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

नक्‍सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत: छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्‍सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. श्री भीमा मंडावी चुनाव प्रचार के बाद नकुलनार लौट रहे थे जब यह हमला हुआ.

ब्रिटेन का ब्रेग्जिट मामला: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेज़ा मे 9 अप्रैल को जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल से मुलाकात की और यूरोपीय संघ से अपने देश के अलग होने यानी ब्रेग्जिट की योजना को 30 जून तक टालने का अनुरोध किया. वे आज बाद में फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमानुऐल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगी.

भारत और मालदीव संबंध: मालदीव के विदेश मंत्री अबदुल्ला शाहिद ने कहा है कि राष्ट्रपति इब्राहीम मोहम्मद स्वालेह के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शामिल होने के बाद से भारत और मालदीव के मैत्री संबंध नई ऊचाईयों पर पहुंच गए है. श्री शाहिद ने बताया कि भारत सरकार ने मालदीव को एक अरब चालीस करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता की घोषणा की है.