दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जाए इन भारत यात्रा पर

दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जाए इन 8 जुलाई को चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे. वर्ष 2017 में दक्षिण कोरिया का राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है. विदेशराज्‍य मंत्री वीके सिंह ने हवाई अड्डे पर श्री मून का स्‍वागत किया.

नोएडा में सैमसंग प्लांट का उद्घाटन: प्रधानमंत्री मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में सैमसंग के नए प्लांट का उद्घाटन किया. यह कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. फिलहाल कंपनी भारत में प्रतिवर्ष करीब 7 करोड़ स्मार्टफोन बनाती है. इस प्लांट के शुरू हो जाने से इनकी संख्या बढ़कर प्रतिवर्ष करीब 12 करोड़ हो जाएगी और 70,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. सैमसंग कंपनी नोएडा में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का विस्तार कर रही है. इसके लिए कंपनी ने 4915 करोड़ का निवेश किया है. सैमसंग के इस निवेश से मेक इन इंडिया को गति मिलेगी.

गांधी स्मृति का दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ गांधी स्मृति जाकर महात्मा को श्रृद्धाजंलि दी. गांधी-स्मृति दिल्ली में स्थित है. ये वही परिसर है जहां पर महात्मा गांधी ने अंतिम सांस ली थी. प्रधानमंत्री मोदी और कोरियाई राष्ट्रपति ने एक गोंग बजाकर विश्व शांति की कामना की. ये गोंग वल्ड पीस गोंग ऑर्गनाइजेशन के सौजन्य से परिसर में 2006 में स्थापित कराया गया था.

उच्चतम न्यायालय ने निर्भया बलात्कार काण्ड के दोषियों की याचिका खारिज की

उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर, 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार काण्ड और हत्या के मामले में तीन दोषियों की पुनर्विचार याचिकायें 9 जुलाई को खारिज कर दी. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमति और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने दोषी मुकेश, पवन गुप्ता और विनय कुमार की याचिकायें खारिज की.

राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर, 2012 को हुये इस अपराध के लिये निचली अदालत ने 12 सितंबर, 2013 को चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई थी. इस अपराध में चौथे मुजिरम अक्षय कुमार सिंह ने मौत की सजा के निर्णय पर पुनर्विचार के लिये याचिका दायर नहीं की थी. एक आरोपी राम सिंह ने मुकदमा लंबित होने के दौरान ही जेल में आत्महत्या कर ली थी. छठा आरोपी एक किशोर था. दिल्ली उच्च न्यायालय ने 13 मार्च, 2014 को दोषियों को मृत्यु दण्ड देने के निचली अदालत के फैसले की पुष्टि कर दी थी. इसके बाद, दोषियों ने शीर्ष अदालत में अपील दायर की थीं जिन पर न्यायालय ने 5 मई, 2017 को फैसला सुनाया था.

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस ने अपने पद से इस्तीफा दिया

ब्रिटेन में ब्रेक्जिट मंत्री डेविड डेविस ने 9 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. श्री डेविस का यह इस्तीफा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे की लंदन के बाहर चेकर्स में ब्रेक्जिट योजना के समर्थन में बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक के कुछ दिन बाद आया है. श्री डेविस के कुछ देर बाद ही उनके सहायक स्टीव बेकर और एक अन्य ब्रेक्जिट मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया. यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री टेरिजा मे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि वे यूरोपीय संघ छोड़ने के बावजूद उससे आर्थिक संबंध मजबूत बनाए रखने की योजना पर अपनी पार्टी को एकजुट रखने का प्रयास कर रहीं थीं.

इथियोपिया और इरिट्रिया के बीच दो दशक पुराना संघर्ष समाप्त

इथियोपिया और इरिट्रिया ने दो दशक पुराना संघर्ष समाप्त करने की घोषणा की है. दोनों देशों ने दूतावास और सीमा फिर खोलने पर सहमत हो गये हैं. इरिट्रिया के राष्ट्रपति आइसायस एफ्वेरकी के साथ राजधानी असमारा में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद ने दूतावास खोलने के अलावा विमान और बंदरगाह सेवा फिर शुरू करने की घोषणा की.

अफ्रीकी देश इथियोपिया और इरिट्रिया ने 1998 से 2000 के सीमा युद्ध से पहले आपसी संबंध तोड़ लिये थे. इस युद्ध में 80 हजार लोग मारे गये थे. इरिट्रिया पहले इथियोपिया का ही प्रांत था, लेकिन दशकों के हिंसक स्वतंत्रता संघर्ष के बाद 1993 में वह अलग हो गया था.

चीन ने पाक के लिए दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

चीन ने पाकिस्तान के लिए 9 जुलाई को दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. उपग्रह पीआरएसएस-1 और पाकटीईएस-1 ए को पश्चिमोत्तर चीन में जिउकान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. यह प्रक्षेपण ‘लॉन्ग मार्च-2 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया. इस राकेट का यह पहला अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक प्रक्षेपण है. पीआरएसएस-1 पाकिस्तान को बेचा गया चीन का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और किसी विदेशी खरीदार के लिए चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) द्वारा विकसित 17वां उपग्रह है. पीआरएसएस-1 का इस्तेमाल जमीन एवं संसाधन के सव्रेक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी, कृषि अनुसंधान, शहरी निर्माण और सीमा एवं सड़क क्षेत्र के लिए रिमोट सेंसिंग सूचना उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.

चीन ने पाक के लिए दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया

चीन ने पाकिस्तान के लिए 9 जुलाई को दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया. उपग्रह पीआरएसएस-1 और पाकटीईएस-1 ए को पश्चिमोत्तर चीन में जिउकान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया. यह प्रक्षेपण ‘लॉन्ग मार्च-2 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया. इस राकेट का यह पहला अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक प्रक्षेपण है. पीआरएसएस-1 पाकिस्तान को बेचा गया चीन का पहला ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और किसी विदेशी खरीदार के लिए चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) द्वारा विकसित 17वां उपग्रह है. पीआरएसएस-1 का इस्तेमाल जमीन एवं संसाधन के सव्रेक्षण, प्राकृतिक आपदाओं की निगरानी, कृषि अनुसंधान, शहरी निर्माण और सीमा एवं सड़क क्षेत्र के लिए रिमोट सेंसिंग सूचना उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा.

पूर्वोत्तर परिषद की 67वीं बैठक

मेघालय की राजधानी शिलांग में 9-10 जुलाई को पूर्वोत्तर (नार्थ ईस्ट) परिषद की 67वीं बैठक हुई. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में नार्थ ईस्ट के सामाजिक आर्थिक विकास की प्रतिबद्धता जतायी गयी. केंद्र सरकार की ओर से पूर्वोत्तर परिषद को सीधे गृह मंत्रालय के नियंत्रण में लाए जाने के बाद पहली बार इसकी बैठक हो रही है.

पूर्वोत्तर परिषद पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की क्षेत्रीय आयोजना संस्था है. पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और इस क्षेत्र के राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री बैठक में शामिल होते हैं.

आईआईटी दिल्‍ली और बॉम्‍बे तथा आईआईएस सी बैंगलोर को प्रमुख संस्‍थान का दर्जा

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी दिल्‍ली, आईआईटी बम्‍बई और आईआईएससी बंगलौर को प्रमुख संस्‍थानों का दर्जा प्रदान किया है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रमुख संस्‍थान का दर्जा मिलने से ये संस्‍थान और तेजी से विकास करेंगे और इनकी गुणवत्‍ता में सुधार आएगा जिससे ये विश्‍व स्‍तर के संस्‍थान बन सकेंगे. निजी क्षेत्र के संस्‍थानों में से मणिपाल उच्‍च शिक्षा अकादमी, बीआईटीएस पिलानी और जिओ इंस्‍टीच्‍यूट को प्रमुख संस्‍थान का दर्जा दिया गया है.

धारा 377 के विरुद्ध याचिकाओं पर सुनवाही

सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के विरुद्ध याचिकाओं पर 10 जुलाई को प्रस्तावित सुनवाई स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी. केंद्र सरकार ने इस याचिका पर सुनवाही को स्थगित करने की याचिका दायर की थी. न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति इंदु मल्होत्रा अब प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ के साथ मामले की सुनवाई करेंगे.

भारतीय दंड संहिता की धारा 377 के तहत समलैंगिकता एक अपराध है. सर्वोच्च न्यायालय ने 2013 में समलैंगिक सैक्स को गैर कानूनी बताया था. जिसके बाद कई प्रसिद्ध नागरिकों और एनजीओ नाज फाउंडेशन ने इस फैसले को चुनौती दी थी. इन याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ के पास भेज दिया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

थाईलैंड में 4 और बच्चों को बाहर निकाला गया: उत्तरी थाईलैंड की एक बाढ़ग्रस्त थाम लौंग गुफा में से चार और बच्चों को बाहर निकाल लिया गया. पहले सफल अभियान के दौरान इस गुफा से चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. गुफा में 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से फंसे हुए हैं जिनमें से अब तक आठ को बचाया जा चुका है. यह समूह भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण 23 जून को गुफा में फंस गया था.

आईएनएस त्रिखण्‍ड सद्भाव यात्रा पर श्रीलंका में: भारत का नवीनतम युद्धपोत आईएनएस त्रिखण्‍ड सद्भाव यात्रा पर श्रीलंका गया है. श्रीलंका की नौसेना ने अपनी परम्‍पराओं के अनुरूप इस युद्धपोत का सम्मानपूर्वक स्‍वागत किया. आईएनएस त्रिखण्‍ड युद्धपोतविभिन्‍न प्रकार के हथियारों से लैस है.

एक साथ चुनाव कराने की संभावना के लिए सलाह-मशविरा: विधि आयोग ने लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक ही साथ कराने की संभावना का पता लगाने के लिए 8 और 9 जुलाई को राजनीतिक दलों के साथ सलाह-मशविरा किया. इस मसले पर राजनितिक दलों ने अलग-अलग राय राखी.

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला द सिल्वा की रिहाई रद्द: ब्राजील में एक अपीलीय अदालत के एक न्यायाधीश ने अपने ही साथी दूसरे न्यांयाधीश के उस फैसले को बदल दिया है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति लूला द सिल्वा की जेल से रिहाई का आदेश दिया गया था. 72 वर्षीय श्री लूला भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं और अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले वे चुनावी सर्वेक्षणों में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

ट्राइब्‍यूनल ने सायरस मिस्‍त्री को हटाने के फैसले को सही ठहराया: राष्‍ट्रीय कंपनी कानून ट्राइब्‍यूनल ने टाटा संस के निदेशक मंडल के तत्‍कालीन अध्‍यक्ष सायरस मिस्‍त्री को हटाने का 24 अक्‍तूबर, 2016 का फैसला सही ठहराया है. ट्राइब्‍यूनल ने कहा है कि कार्यकारी अध्‍यक्ष को हटाने का निदेशक मंडलको अधिकार था और सायरस मिस्‍त्री को इसलिए हटाया गया कि बोर्ड के सदस्‍यों का उन परसे भरोसा उठ गया था. श्री मिस्‍त्री ने अपनी दलील दी थी कि उन्‍हें अचानक से टाटा संसके अध्‍यक्ष पद से हटाया गया.