प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्‍तर के राज्यों के लिए कई विकास परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्वोत्‍तर के अरूणाचल प्रदेश, असम और त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का 9 फरवरी को उदघाटन किया.

प्रधानमंत्री द्वारा उदघाटन किये गये परियोजनाएं: एक दृष्टि

  • अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर) के होलोंगी में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला रखकर निर्माण कार्य की शुरूआत की. इस हवाई अड्डे से पूर्वोत्‍तर में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और सामरिक दृष्टि से भी यह देश के लिए महत्‍वपूर्ण साबित होगा.
  • अरुणाचल प्रदेश में पुनर्विकसित तेजु हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. तेजु हवाई अड्डे को उड़ान योजना के तहत वाणिज्यिक संचालन के अनुरूप नए तरीके से ढाला गया है.
  • दूरदर्शन के डीडी अरुण-प्रभा चैनल का भी शुभारंभ किया. सप्‍ताह के सातों दिन और 24 घंटे प्रसारण करने वाला यह चैनल डीडी नार्थ ईस्‍ट के बाद पूर्वोत्‍तर के लिए प्रसारण करने वाला दूरदर्शन का दूसरा चैनल है.
  • असम में गुवाहाटी के नजदीक चांगसारी में दीकरोंग नदी (ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी) पर गुवाहाटी और उत्‍तरी गुवाहाटी को जोड़ने वाले छह लेन के पुल सहित 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
  • अरुणाचल प्रदेश मेंसेला सुरंग की भी आधारिशला रखी. इससे आम लोगों के अलावा सुरक्षाबलों को भी हर मौसम में तवांग घाटी के लिए संपर्क सुविधा उपलब्‍ध होगी.
  • अरुणाचल प्रदेश के जोट में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी. इससे पूर्वोत्तर राज्यों के फिल्म में रुचि रखने वाले छात्रों को सुविधा होगी.

मिसाइल पर भारत-अमेरिका में बातचीत जारी

अमेरिका और भारत ने संभावित मिसाइल रक्षा सहयोग पर हाल ही में एक वार्ता की है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के अनुसार अमेरिका भारत के साथ ज्यादा गहरा एवं विस्तृत संबंध चाहता है. भारत-प्रशांत रणनीति के तहत ट्रंप प्रशासन भारत को अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए अब ज्यादा झुकाव दर्शा रहा है और दोनों देशों के बीच बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है.

रेड क्रॉस ने परमाणु खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक अभियान शुरू किया

रेड क्रॉस और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने दुनिया के सामने बढ़ते परमाणु खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वैश्विक अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रों को परमाणु हथियारों के निषेध हेतु संयुक्त राष्ट्र संधि पर हस्ताक्षर करने और इसकी पुष्टि करने के लिए अपनी-अपनी सरकारों की पैरवी करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस संधि पर अब तक 70 देशों द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है और 21 द्वारा अनुसमर्थित किया गया है.


RBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों- इलाहाबाद बैंक, कारपोरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पर जुर्माना लगाया है. कोष के अंतिम उपयोग पर निगरानी नहीं रखने समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर इलाहाबाद बैंक पर 1.5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. कारपोरेशन बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर भी नियमों के उल्लंघन को लेकर क्रमशः 2 करोड़ और 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है. आरबीआई ने एसबीआई पर बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 47 के तहत यह पेनाल्टी लगाया है.


कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग के लिए ‘साइज इंडिया’ परियोजना की शुरुआत

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कपड़ा एवं वस्त्र उद्योग के लिए भारतीय मानक साइज ‘साइज इंडिया’ परियोजना की शुरुआत की है. यह परियोजना भारत के इतिहास में अपनी तरह का पहली परियोजना है. इस परियोजना का उद्देश्य संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में उपलब्ध मानकीकृत आकारों की तर्ज पर रेडी-टू-वियर कपड़ों के उद्योग के लिए एक मानक भारतीय आकार स्थापित करना है. उल्लेखनीय है कि कपड़ा निर्यात के क्षेत्र में देश में मानक साइज का ना होना एक बड़ी समस्या यह है.


जम्मू और कश्मीर सरकार ने लद्दाख़ क्षेत्र को संभाग का दर्जा दिया

जम्मू और कश्मीर सरकार ने लद्दाख़ क्षेत्र को संभाग (डिवीज़नल स्टेटस) का दर्जा दिया है. लद्दाख क्षेत्र इस राज्य का तीसरा संभाग होगा. राज्‍य सरकार ने भू-राजस्‍व अधिनियम की धारा-5 के अंतर्गत लद्दाख को राज्‍य का तीसरा संभाग बनाने की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी की थी. लद्दाख संभाग में लेह और करगिल जिलों को शामिल किया गया है और इसका मुख्यालय लेह में होगा.


विदर्भ रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता बना

विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब बरकरार रखा है. नागपुर में फाइनल मैच में मेजबान विदर्भ ने सौराष्ट्र को 78 रन से हराकर खिताब जीता.


ब्राज़ील के फुटबाल क्लब में आग लगने से कई खिलाड़ियों की मौत

ब्राज़ील में फ़्लेमेंगो क्लब के यूथ टीम ट्रेनिंग सेंटर में 9 फरवरी को आग लगने से कई खिलाड़ियों की मौत हो गयी. ब्राज़ील रियो डी जेनेरियो में स्थित इस ट्रेनिंग सेंटर में तीन लोग जख्मी हुए हैं. फ़्लेमेंगो ब्राज़ील का सबसे बड़ा फ़ुटबॉल क्लब है जिसकी वैश्विक स्तर पर मशहूर है.


19 फरवरी से पैनिक बटन पूरे देश में लागू हो जाएगा

महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाला मोबाइल फोन का पैनिक बटन की सुविधा 19 फरवरी से पूरे देश में उपलब्ध हो जायेगा. इस सुविधा में मोबाइल फोन में 112 नम्बर को पैनिक बटन के रूप में उपयोग किया जा सकेगा. महिलाएँ किसी भी राज्य में सुरक्षा या स्वास्थ्य सम्बंधी कोई भी आपात स्थिति में अपने फोन में 112 नम्बर (पैनिक बटन) को डायल कर पुलिस की मदद मांग सकती है. इस नम्बर को दबाते ही नजदीक वाली पुलिस की मोबाइल बैन को स्वत: यह संदेश चला जाएगा कि फलां जगह पर कोई महिला परेशानी में है. पैनिक बटन से आपात स्थिति में मदद के लिए महिला ने अपने जिन 5 करीबियों का फोन नम्बर रखा होगा, उनको भी संदेश मिल जाएगा.

इससे पहले नम्बर 2018 में हिमाचल प्रदेश और दिसम्बर 2018 में नगालैंड में ही पैनिक बटन शुरू किया जा चुका है. 19 फरवरी 2019 को गृह मंत्री राजनाथ सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी इसे पूरे देश में पैनिक बटन की शुरुआत करेंगे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

मोतिहारी में कृषि कुंभ शुरू: बिहार के मोतिहारी में 9 फरवरी से कृषि कुंभ शुरू हो गया है. राज्‍यपाल लालजी टंडन और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने संयुक्‍त रूप से तीन दिन के इस आयोजन का उद्घाटन किया. इसमें विभिन्‍न राज्‍यों से 15 हजार से अधिक किसान और लगभग 200 कृषि वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं. कृषि कुंभ का उद्देश्‍य कृषि में आधुनिक तकनीकों और विविधता को बढ़ावा देना है ताकि किसानों की आय दुगुनी करने में मदद मिल सके.

थाईलैंड में उबोलरत्न महिडोल प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार: थाईलैंड में थाई रकसा चार्ट पार्टी ने 8 फरवरी को राजकुमारी उबोलरत्न महिडोल को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मनोनीत कर दिया. राजकुमारी उबोलरत्न दिवंगत सम्राट भूमिबोल अदुल्यदेज और सम्राट माहा वजीरालोंगकोर्न की बहन है. थाईलैंड में आम चुनाव आगामी 24 मार्च को होंगे.

अमेरिका में ग्रीन कार्ड सीमा हटाने के लिए विधेयक: अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट में प्रभावशाली सांसदों ने प्रति-देश ग्रीन कार्ड की सीमा समाप्त करने के लिए एक विधेयक पेश किए हैं. इससे देश में स्थायी कानूनी निवास प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहे भारतीय पेशेवरों को लाभ होगा.

अमेरिका और उत्तर कोरिया वार्ता: अमेरिका और उत्तर कोरिया फरवरी महीने में प्रस्तावित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंन उन के बीच प्रस्तावित दूसरे शिखर सम्मलेन से पूर्व विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के एक और दौर के लिए सहमत हो गये हैं. श्री ट्रंप ने 27-28 फरवरी को उत्तर कोरियाई नेता के साथ वियतनाम में शिखर सम्मेलन करेंगे.