भारत श्रीलंका संयुक्‍त सैन्य अभ्यास मित्रशक्ति-VI का समापन

भारत और श्रीलंका के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्रशक्ति-VI’ का 8 अप्रैल को समापन हो गया. यह युद्धाभ्‍यास 26 मार्च से 08 अप्रैल, 2019 तक श्रीलंका के दियातलावा में आयोजित किया गया था. दोनों देशों के बीच संयुक्‍त अभ्‍यास का यह छठा संस्‍करण था. पढ़ें पूरा आलेख…»

राष्ट्रपति ने देश के शैक्षिक संस्थानों की इंडिया रैकिंग 2019 जारी की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 अप्रैल को देश के शैक्षिक संस्थानों की इंडिया रैकिंग और अटल रैंकिंग 2019 जारी की. देश में शैक्षिक संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2019 में IIT मद्रास ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. प्रबंधन संस्थानों में IIM बैंगलौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है. विश्वविद्यालयों में इंडियन इंस्टीटयुट आफ सांइस प्रथम स्थान पर है. पढ़ें पूरा आलेख…»

वर्ल्ड बैंक ने रिमिटंस रिसिपियंट की ताजा सूची जारी की

वर्ल्ड बैंक ने 8 अप्रैल को वर्ल्ड रिमिटंस रिसिपियंट लिस्ट (विदेशों के धन प्राप्त करने वाले देशों की सूची) पर अपना एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनियाभर से सबसे ज्यादा कमाई करने में शिखर पर बना हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में दुनियाभर में फैले भारतीयों ने 79 अरब डॉलर (करीब 55 खरब रुपये) अपने देश भेजे.

वर्ल्ड रिमिटंस रिसिपियंट लिस्ट में भारत के बाद 67 अरब डॉलर के रिमिटंस के साथ चीन दूसरे, 36 अरब डॉलर के रिमिटंस के साथ मेक्सिको तीसरे, 34 अबर डॉलर के रिमिटंस के साथ फिलिपिंस चौथे और 29 अरब डॉलर रिमिटंस के साथ मिस्र पांचवें स्थान पर है.

क्यों बढ़ा भारत में रिमिटंस? रिपोर्ट के अनुसार केरल में बाढ़ की आपदा के कारण भारत में रिमिटंसेज (दुनियाभर में फैले भारतीयों से मिले पैसे) में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 2016 में भारत को 62.7 अरब डॉलर (करीब 42.65 खरब रुपये) का रिमिटंस हासिल हुआ था.


गुवाहाटी रेलवे स्टेशन ISO प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन बना

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला भारतीय रेलवे का पहला स्टेशन बन गया है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को 2 अप्रैल 2019 को पर्यावरण प्रबंधन पद्धित क्रियान्वयन के लिए ISO प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है. गुवाहाटी रेलवे स्टेशन ने इसके लिए राष्ट्रीय हरित पंचाट के निर्देश का पालन कर ISO 14001: 2015 प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है.


9 अप्रैल: केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल का 54वां शौर्य दिवस

केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) प्रत्येक वर्ष 9 अप्रैल को ‘शौर्य दिवस’ मनाती है. इस वर्ष यानि 2019 में 54वां शौर्य दिवस है. 1965 में आज के ही दिन CRPF की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात में कच्‍छ केरण में सरदार पोस्‍ट पर बहादुरी से लड़ते हुए पाकिस्‍तानी ब्रिगेड के हमले को नाकाम किया था. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

गरबाइन मुगुरुजा ने मोंटेरी ओपन टेनिस खिताब जीता: स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गरबाइन मुगुरुजा ने मोंटेरी ओपन टेनिस के महिला एकल का खिताब जीत लिया है. मुगुरुजा ने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. 8 अप्रैल को मैक्सिको के मोंटेरी में फाइनल मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चोटिल हो गई जिसके कारण उन्हें मुकाबले से पीछे हटना पड़ा.

भारत और श्रीलंका रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति: रक्षा सचिव संजय मित्रा की श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के साथ मुलाकात के दौरान भारत और श्रीलंकाई सेना के जवानों के लिए प्रशिक्षण समेत रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सोमवार को सहमत हुए. मित्रा श्रीलंका की दो दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंचे थे.

पाकिस्‍तानी F-16 इस्‍तेमाल के पुख्‍ता सबूत: भारतीय वायु सेना ने कहा है कि 27 फरवरी को पाकिस्‍तानी वायु सेना ने F-16 लड़ाकू विमान का इस्‍तेमाल किया था और इस बारे में उसके पास पुख्‍ता सबूत हैं. भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान ने एफ-16 विमान को मार गिराय था. वायु सेना उप-प्रमुख आर जी के कपूर ने कहा कि पाकिस्‍तानी विमान की पहचान उसके इलेक्‍ट्रोनिक सिग्‍नेचर और रेडियो ट्रांसक्रिप्‍टस से की जा चुकी है.

विजय माल्‍या की वह याचिका खारिज: ब्रिटेन के एक उच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय व्‍यापारी विजय माल्‍या की वह याचिका खारिज कर दी है जिसमें उसने प्रत्‍यर्पण के आदेश के खिलाफ अपील करने की अनु‍मति मांगी थी. अदालत द्वारा उसे भारत को सौंपे जाने का आदेश दिये जाने के बाद उसने इसके खिलाफ अपील करने की अनुमति मांगी थी.

अमरीका-ईरान संबंध: अमरीका ने ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया है. पहली बार अमरीका ने किसी अन्य सरकार के किसी अंग को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. उधर, ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमरीका की केंद्रीय कमान की सभी सेनाओं को आतंकवाद का समर्थक बताते हुए आतंकवादी घोषित कर दिया है.

प्रत्येक विधानसभा के पांच ईवीएम के वीवीपैट पर्ची से मिलान: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम पांच ईवीएम के सभी वोटों का वीवीपैट पर्ची से मिलान करे. अब तक चुनाव आयोग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक ईवीएम के वोटों का ही वीवीपैट पर्चियों से मिलान करता था.

लीबिया में जनरल खलीफा की अगुवाई में संघर्ष: लीबिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार का कहना है कि राजधानी त्रिपोली के पास हुए संघर्ष में 32 लोग मारे गए है जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं. त्रिपोली को अपने कब्जे में लेने के मकसद से जनरल खलीफा हफ्तार की अगुवाई में विद्रोही सेनाएं पूर्व से आगे बढ़ी हैं. लंबे समय तक लीबिया पर शासन करने वाले शासक मुअम्मर गद्दाफी के 2011 में सत्ता से बेदखल होने और मारे जाने के बाद से लीबिया में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है.