‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट 2019’ में भारत की रैंकिंग में ऐतिहासिक सुधार

कारोबार करने में सहूलियत यानी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ पर विश्व बैंक ने 31 अक्टूबर 2018 को अपनी रेंटिंग जारी की. इस वर्ष की रेंटिंग में भारत की रैंकिंग में 23 अंकों का सुधार हुआ है. भारत इसमें 100वें पायदान से चढ़कर अब 77वें पायदान पर पहुंच गया है. भारत ने वर्ष 2017 की रेंटिंग में दुनियाभर के 189 देशों में 100वां स्थान हासिल किया था. इस साल छह मानकों में भारत की रैकिंग में सुधार हुआ है.

विश्व बैंक की रेंटिंग के मुताबिक दो साल में इस रैकिंग में भारत को 53 अंकों की उछाल मिली है, जबकि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले चार साल में 65 अंकों का उछाल आया है.

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने देश में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकारी कार्यप्रणाली सहित कई आर्थिक सुधार किये हैं. इस सुधारों के कारण ही देश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है.

दक्षिण एशिया के देशों में भारत इसमें पहले स्थान पर है, जबकि इससे पहले की रैंकिंग में भारत छठे नंबर पर था. वहीं ब्रिक्स देशों में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि पहले पांचवें स्थान पर था.

‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’: एक दृष्टि

  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबार करने में सहूलियत) का मतलब होता है किसी भी देश में कारोबार कितनी सरलता से शुरू किया जा सकता है.
  • विश्व बैंक वर्ष 2003 से हर साल ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस वाले देशों की सूची जारी करता है. इसमें वह 10 पैमानों पर 190 देशों की रैकिंग तय करता है.
  • जिन 10 पैमानों के आधार पर देशों की रैंक तय की जाती है वे हैं- बिजली कनेक्शन, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना, बिजनेस शुरू करना, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, दिवालिया शोधन प्रक्रिया, कंस्ट्रक्शन परमिट, क्रेडिट मिलना, इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा, टैक्स पेमेंट और सीमा पार व्यापार शामिल हैं. एक 11वां पैमाना ‘श्रम बाजार के नियम’ भी होता है लेकिन देशों की रैंकिंग तय करते समय इसके मूल्य को नहीं जोड़ा जाता.
  • भारत 10 मानकों में से 6 मानकों में अपनी रैंकिंग को बेहतर करने में कामयाब रहा है. सबसे उल्लेखनीय सुधार ‘कंस्ट्रक्शन परमिट’ और ‘सीमा पार व्यापार’ से जुड़े संकेतकों के मामले में देखा गया है. निर्माण परमिट की स्वीकृति देने के मामले में भारत की रैंकिंग वर्ष 2017 की 181वीं से बेहतर होकर 2018 में 52वीं हो गई है. इसी तरह ‘सीमा पार व्यापार’ से जुड़े संकेतकों के मामले में भारत की रैंकिंग वर्ष 2017 की 146वीं से बेहतर होकर वर्ष 2018 में 80वीं हो गई है. कारोबार शुरू करने में भारत की रैंकिग 156 से बेहतर होकर 137 हो गई है.
  • विश्व बैंक यह रैंकिंग तय करने के लिए 10 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाले देशों के मामले में दो व्यापारिक शहर से डाटा लेता है. उदाहरण के लिए विश्व बैंक जब भारत की रैंक तय करता है तो वह दो शहरों मुंबई और दिल्ली से इन पैमानों पर आंकड़े जुटाता है.
  • किसी देश के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग बेहद महत्वपूर्ण है. बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसी देश में निवेश से पहले वहां की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर निर्णय लेती हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के 143वीं जयंती पर उनके स्मारक ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा का उद्घाटन किया. यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की ऊँचाई 182 मीटर है. यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया नर्मदा के किनारे स्थित है
प्रधानमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान सरदार पटेल की उपलब्धियों का जिक्र किया. इस प्रतिमा का निर्माण देश के गणमान्य शिल्पकाल रामसुतार जी की अगुवाई में देश के अद्भुत शिल्पकारों की टीम ने इस गौरवशाली स्मारक को पूरा किया है.

गुजरात के केवड़िया में टेंट सिटी का किया उद्घाटन: प्रधानमंत्री ने विश्व में सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने से पहले केवड़िया गुजरात में एक टेंट सिटी का लोकार्पण किया. ये टेंट सिटी आने वाले पर्यटकों को प्राकृतिक माहौल में नर्मदा के किनारे ठहरने और सतपुड़ा के जंगलों को करीब से देखने का मौक़ा देगा. यहां 100 से ज़्यादा किस्म के फूलों वाली वैली ऑफ फ्लावर के अलावा सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है. 70 हज़ार वर्गमीटर क्षेत्र में फैली इस सिटी में डीलक्स और सेमीडीलक्स सहित 250 टेंट बनाए गए हैं.

अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

भारत ने 31 अक्टूबर को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण ओडिशा तट के पास ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया. ‘डॉ अब्दुल कलाम द्वीप’ को पहले व्हीलर आईलैंड के नाम से जाना जाता था. इस मिसाइल का परीक्षण संचालनात्मक तैयारी को मजबूत करने के लिए सेना की ‘स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड’ (एसएफसी) की समय-समय पर की जाने वाली प्रशिक्षण गतिविधि के तहत किया गया.
उल्लेखनीय है कि अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का भी भारत सफल परीक्षण कर चुका है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित अग्नि-5, अग्नि मिसाइल श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण है.

अग्नि-1: एक दृष्टि

  • मारक क्षमता 700 किलोमीटर से अधिक है और सतह से सतह पर मार करने में सक्षम है.
  • यह मिसाइल परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है.
  • 12 टन वजनी और 15 मीटर लंबी यह मिसाइल 1000 किलोग्राम तक का पेलोड ले जा सकती है.
  • ठोस रॉकेट प्रणोदक प्रणाली निर्देशित मिसाइल है और यह विशेष नेविगेशन प्रणाली से युक्त है.
  • यह मिसाइल पहले ही सशस्त्र बलों में शामिल की जा चुकी है.

निर्माण: अग्नि-एक को देश में ही एडवांस्ड सिस्टम्स लैबोरेटरी (एएसएल) ने रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित किया है. मिसाइल को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, हैदराबाद ने समेकित किया है. एएसएल मिसाइल विकसित करने वाली डीआरडीओ की प्रमुख प्रयोगशाला है.


दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को उपहारस्वरूप ‘मोदी जैकेट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष सद्भाव के तहत दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को कुछ ‘मोदी जैकेट’ भेंट किए हैं. राष्ट्रपति मून ने जुलाई 2018 में भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान इसके प्रति अपनी पसंद जाहिर की थी. ‘मोदी जैकेट’ बिना बांह के जैकेट है जिन्हें धानमंत्री नरेंद्र मोदी सामान्यत: पहनते हैं. राष्ट्रपति मून ने ये जैकेट भेजने पर मोदी को धन्यवाद दिया ओर जैकेट पहने तस्वीरें भी अपलोड की है.


इस्तांबुल में विश्व के सबसे बड़ा एयरपोर्ट की शुरुआत

तुर्की के इस्तांबुल में विश्व के सबसे बड़ा एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की 31 अक्टूबर को शुरुआत हुई. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इसका उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट से 250 एयरलाइंस 350 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरेंगी. हालांकि इस एयरपोर्ट का एक हिस्सा अभी भी पूरा किया जाना बाकी है. एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद यहां पर छह रनवे और दो टर्मिनल होंगे. यह एयरपोर्ट कई लिहाज से काफी हाइटेक बनाया गया है.


अनुपम खेर का एफटीआईआई के चेयरमैन पद से इस्तीफा

मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से 31 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल शो को लेकर व्यस्तता को लेकर इस्तीफा दिया है. वरिष्ठ कलाकार अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान के बाद एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था.


पाकिस्तान में ईश-निंदा के आरोप में आसिया बीबी की मौत की सज़ा पर रोक

पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने ईश-निन्दा (इस्लाम का अपमान) के आरोप में गिरफ़्तार एक ईसाई महिला, आसिया बीबी की मौत की सज़ा पर रोक लगा दी है. आसिया ने सज़ा पर रोक लगाने के लिए 2015 में याचिका दायर की थी.

47 वर्षीय आसिया बीबी पर 2009 में अपने पड़ोसियों के साथ विवाद के दौरान इस्लाम का अपमान करने के आरोप में दोषी करार दिया गया था. कोर्ट ने ईश-निंदा के आरोप में उन्हें दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई थी.


आईटीबीपी के प्रमुख के रूप में एसएस देसवाल की नियुक्ति

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसएस देसवाल को बुधवार को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देस्वाल फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर देसवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आईटीबीपी चीन के साथ लगी देश की सीमा की सुरक्षा करता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

रन फॉर यूनिटी: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई. यह दौड़ इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर समाप्त हुई.

उप राष्ट्रपति तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे, बोत्सवाना और मलावी की सात दिन की यात्रा पर 31 अक्टूबर को रवाना हुए. पिछले 21 वर्षों में भारत के किसी बड़े नेता की यह पहली जिम्बाब्वे यात्रा होगी. इससे पहले 1996 में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौडा जिम्बाब्वे की यात्रा पर गये थे. वह 2 नवम्बर तक बोत्सवाना, 2 से 4 नवम्बर तक जिम्बाब्वे और 4 से 5 नवम्बर तक मलावी की यात्रा पर रहेंगे.

इंदिरा गांधी की 34वीं बरसी: 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को देश ने उनकी 34वीं बरसी पर याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कई अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी दिन, वर्ष 1984 में इंदिरा गांधी की उनके दो अंरगक्षकों ने हत्या कर दी थी.

कोरिया की प्रथम महिला भारत की यात्रा पर: दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक 4 से 7 नवम्बर तक भारत की यात्रा पर आ रही हैं और इस दौरान वह धार्मिक नगरी अयोध्या में विभिन्न त्योहारों में हिस्सा लेंगी. अपनी यात्रा के दौरान सूक अयोध्या में रानी सूरीरत्न (हिव ह्वांग ओक) स्मारक के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी. उल्लेखनीय है कि करीब 2000 वर्ष पहले राजकुमारी सूरीरत्न अयोध्या से थी और उन्होंने कोरिया की यात्रा की तथा वहां के नरेश किम सूरो से विवाह किया. उसके बाद उन्हें हिव ह्वांग ओक के नाम से जाना जाता है.

जेयूडी से पाबंदी हटाना प्रतिबद्धता के विपरीत: अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि हाफिज सईद नीत जमात उद दावा (जेयूडी) और फला ए इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) पर से पाबंदी का हटाया जाना ‘वित्तीय कार्रवाई कार्यबल’ (एफएटीएफ) के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के विपरीत है. अमेरिका ने कहा कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की उसकी क्षमता को कमतर करेगा.

अफगानिस्तान में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया. सैन्य हैलीकॉप्टर में 25 जवान सवार थे. इस दर्दनाक हादसे में सभी 25 जवानों की मौत हो गई है. दो हेलीकॉप्टर एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

विदेश मंत्री कतर और कुवैत की यात्रा पर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पश्चिम एशिया के दो देशों (कतर और कुवैत) की यात्रा के के दुसरे चरण में कुवैत पहुंचीं. भारत रवाना होने के पहले श्रीमती स्वराज कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जबार अल सबाह के साथ मुलाकात करेंगी. इसके अलावा कुवैत के उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री शेख सबाह अल खालिद अल सबाह से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भी हिस्सा लेंगी. विदेश मंत्री के रूप में स्वराज की इन देशों की यह पहली यात्रा है.

दो लाख से अतिरिक्त मकान बनाने को मंजूरी: सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में दो लाख से अधिक कम लागत के अतिरिक्त मकान बनाने की मंजूरी दी है. योजना के तहत पश्चिम बंगाल में एक लाख, उत्तर प्रदेश ने 50 हजार, आंध्र प्रदेश में 41 हजार, महाराष्ट्र में 20 हजार, नगालैंड में 1400 और दादर तथा नागर हवेली में करीब 500 मकान बनाने की स्वीकृति दी गई है.