भारत ने कबड्डी मास्टर्स दुबई टूर्नामेंट का ख़िताब जीता

भारत ने छह देशों की कबड्डी मास्टर्स दुबई टूर्नामेंट का ख़िताब जीत लिया है. 30 जून को दुबई में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने ईरान को 44-26 से पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया. भारत के लिए कप्तान अजय ठाकुर के अलावा प्रदीप नरवाल और मोनू गोयत ने बेहतरीन खेल दिखाया. भारत ने प्रतियोगिता के सभी छह मैचों में जीत हासिल की. भारतीय टीम की कप्तानी अजय ठाकुर ने की.

प्रधानमंत्री ने द्वीपों के विकास के लिए हुए कामों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को नई दिल्ली में सरकार द्वारा द्वीपों के विकास के लिए हुए कामों की प्रगति की समीक्षा की. नीति आयोग ने समग्र विकास पर प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुतिकरण दिया. बैठक में मूलढ़ांचा से जुड़ी परियोजनाएं, डिजिटल कनेक्टिविटी, हरित ऊर्जा, कचरा प्रबंधन और मत्स्य पालन और पर्यटन आधारित परियोजनाओं के प्रचार से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एकीकृत पर्यटन केंद्रीत पारिस्थिकी तंत्र के विकास की जरुरत पर बल दिया है.

भारतीय सेना को एचएएलई यूएवी से लैस करने की योजना

भारतीय थल सेना ने अपनी सभी बटालियनों को यूएवी (अनमैंड एरियल व्हेकिल) से लैस करने की योजना बनाई है. इसके लिए सेना लगभग 130 हाई अल्टीट्यूड लांग एंड्यूरेंस (एचएएलई) यूएवी खरीदने की आधारभूमि तैयार कर रही है. ऐसी यूएवी जो 60 हजार फुट तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता हो और जिसकी क्षमता 30 घंटे से भी अधिक हवा में रहने की हो. ऐसे यूएवी देर तक और दूर तक के क्षेत्र में निगरानी और टोह का काम कर सकते हैं. सेना के पास मौजूदा समय में जो अनमैंड सिस्टम हैं, उनमें हेरोन मीडियम-अल्टीट्यूड लांग- एंड्यूरेंस (एमएएलई) यूएवी और छोटे सर्चर मार्क-2 टैक्टिकल ड्रोन हैं. दोनों इस्रइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के प्रोडक्ट हैं. हेरोन 35 हजार फुट से ज्यादा उड़ान भर सकता है और करीब 50 घंटे तक हवा में रह सकता है. जबकि सर्चर 15 हजार फुट की ऊंचाई पर तकरीबन 20 घंटे उड़ान भर सकता है.

दक्षिण सूडान में स्‍थायी संघर्ष-विराम शुरू

दक्षिण सूडान में 29 जून से स्‍थायी संघर्ष-विराम शुरू हो गया. पांच वर्ष से जारी गृह युद्ध समाप्‍त करने के एक नए प्रयास के तहत स्‍थायी संघर्ष-विराम शुरू हुआ है. राष्‍ट्रपति साल्‍वा कीर और उनके प्रतिद्वंद्वी रिएक मेचर के बीच हुई बैठक में संघर्ष-विराम पर सहमति‍ हुई थी. सूडान से स्‍वतंत्र होने के बाद पिछले दो वर्षें में गृहयुद्ध के चलते दक्षिण सूडान में हज़ारों लोग मारे गए हैं.

इरफान खान को एलआई-एफएफ में विशेष आइकन अवार्ड

भारतीय अभिनेता इरफान खान को लंदन में आयोजित ‘लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल’ (एलआई-एफएफ) में विशेष आइकन अवार्ड के लिए चुना गया है. 30 जून को विजेताओं की घोषणा हुई. अभिनेता मनोज बाजपेयी को भी ‘आइकन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है.

1 जुलाई: जीएसटी दिवस

वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन का एक साल पूरा होने के अवसर पर 1 जुलाई को सरकार ने ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मानाने की घोषणा की है. 30 जून की मध्यरात्रि को संसद के केन्द्रीय कक्ष में जीएसटी को लागू किया गया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

डब्‍ल्‍यूटीओ पर अमरीका के साथ अनुचित व्‍यवहार का आरोप: अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍युटीओ) से अलग होने की खबर का खंडन किया है. हालांकि श्री ट्रंप ने डब्‍ल्‍यूटीओ पर अमरीका के साथ अनुचित व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है.

अमेरिका क्राइमिया मुद्दे पर रूस का विरोध नहीं करेगा: अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ होने वाली शिखर वार्ता में, यूक्रेन के क्राइमिया क्षेत्र को रूस में मिलाने के मुद्दे पर रूस का विरोध करने से इंकार किया है. दोनों नेताओं की पहली शिखर वार्ता 16 जुलाई को प्रस्तावित है. क्राइमिया मुद्दे पर ही रूस को अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा है.

इराक में 12 आतंकियों को फांसी: इराक में प्रधानमंत्री हैदर अल आबदी के फांसी देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश के बाद 12 आतंकवादियों को फांसी दी गई है. आबदी ने सुरक्षाबलों के परिवार के आठ सदस्यों का अपहरण करके हत्या करने के बाद फांसी की सजा सुनाई गयी थी.

ईपीजी की नौंवी और अंतिम बैठक: काठमांडू में भारत और नेपाल के बीच प्रतिष्ठित व्‍यक्ति समूह (ईपीजी) की नौंवी और अंतिम बैठक जारी है. इसमें दोनों देशों के लोग 1950 में हुए शांति और मैत्रीसंघ, व्‍यापार और पारगमन सहित विभिन्‍न द्वीपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे है. दोनों देशों के प्रतिनिधि बैठक के निष्‍कर्षों से अपनी-अपनी सरकारों को अवगत करायेंगे.

भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं राजनयिक: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने वार्षिक दूतावास प्रमुख सम्‍मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारत के राजनयिक सिर्फ सरकार को नहीं बल्कि एक अरब 30 करोड़ भारतीयों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व करते हैं.

भारत चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हॉकी के फ़ाइनल में: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफ़ी हॉकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जगह बना ली है. आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले में भारत ने मेज़बान नीडरलैंड्स के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला. भारत का फ़ाइनल में मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ 1 जुलाई को होगा.