भारत 28वें सुल्तान अजलन शाह कप पुरुष हॉकी का उप-विजेता बना

28वां सुल्तान अजलन शाह कप पुरुष हॉकी 2019 टूर्नामेंट का 30 मार्च को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता मलेशिया के इपोह में 23 मार्च से 30 मार्च 2019 तक खेला गया था. भारत 28वें सुल्तान अजलन शाह कप का उप-विजेता रहा. इस टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया की टीम ने भारत को हरा कर इस खिताब का विजेता बना. पढ़ें पूरा आलेख…»

भारत समेत विश्व शहरों में 13वां अर्थ ऑवर मनाया गया

ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को ‘अर्थ ऑवर’ मनाया जाता है. इस वर्ष 30 मार्च 2019 को पूरे विश्व में अर्थ ऑवर मनाया गया. इसमें 187 देशों के सात हजार से ज्यादा शहरों ने हिस्सा लिया. अर्थ आवर का यह 13वां संस्करण था, जो ग्रीन ग्रुप WWF द्वारा आयोजित किया गया था. इस साल (2019 में) ‘अर्थ ऑवर’ की थीम ‘जीने का तरीका बदलो’ है. पढ़ें पूरा आलेख…»

स्लोवाकिया के राष्ट्रपति चुनाव में जुजाना कापुतोवा को सफलता

स्लोवाकिया के राष्ट्रपति चुनाव में जुजाना कापुतोवा को सफलता मिली है. कापुतोवा देश की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. हाल ही में हुए चुनावों में कापुतोवा को 58 फीसदी से अधिक मत मिले हैं, जबकि उनके विरोधी मारोस सेफकोविस को तकरीबन 42 फीसदी वोट मिले हैं. 45 वर्षीय कापुतोवा पेशे से वकील हैं और इन्हें यूरोपियन यूनियन का बड़ा समर्थक भी माना जाता है.


30 मार्च: राजस्थान दिवस

प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है. 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर ‘वृहत्तर राजस्थान संघ’ बना था. यही राजस्थान की स्थापना का दिन माना जाता है. पढ़ें पूरा आलेख…»


प्रसिद्ध साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्त्ता रमणिका गुप्ता का निधन

हिंदी की प्रसिद्ध साहित्यकार और सामजिक कार्यकर्त्ता रमणिका गुप्ता का 27 मार्च को दिल्ली में निधन हो गया. वे 89 वर्ष की थीं. वे साहित्य, समाजसेवा और राजनीति सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई थीं. वे सामाजिक पत्रिका ‘युद्धरत आम आदमी’ की संपादक भी थीं. रमणिका गुप्ता बिहार विधानसभा और विधान परिषद् की सदस्य रह चुकी हैं. उनकी आत्मकथा ‘हादसे और आपहुदरी’ बेहद लोकप्रिय पुस्तकों में से हैं.


31 मार्च: भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की जयंती

भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की 154वीं जयंती 31 मार्च 2019 को मनाई गयी. उनका जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र में हुआ था. पढ़ें पूरा आलेख…»

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा पर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन देशों (क्रोएशिया, बोलीविया और चिली) की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में चिली पहुंच गये हैं.

मेक्सिको सीमा बंद करने की चेतावनी: डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर मेक्सिको अवैध प्रवासियों को तत्काल नहीं रोकता है तो अमेरिका अगले सप्ताह से अपनी सीमा को बंद कर देगा या सीमा पर भारी प्रतिबंध लगा देगा. राष्ट्रपति ने उन तीन देशों (एल सेल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडूरास) को दी जाने वाली मदद में भी कटौती कर दी है, जिनके नागरिक अमेरिका में आ रहे हैं.

श्रीलंका में, भारतीय अनुदान से शीत भंडारण केन्‍द्र: श्रीलंका में, भारतीय अनुदान से बनाए जाने वाले 5000 मीट्रिक टन क्षमता के एक तापमान नियंत्रित शीत भंडारण केन्‍द्र की आधारशिला रखी गई. निर्माण भारत सरकार से 30 करोड़ के अनुदान का उपयोग करके किया जाएगा.