सिरिल रामफोसा ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति निर्वाचित

अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस के अध्‍यक्ष सिरिल रामफोसा ने 25 मई को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के पद की शपथ ली. दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में हुए छठे आम चुनाव में रामफोसा को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति चुना गया था.

इस चुनाव में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने जीत दर्ज कर सत्ता में लौटी है. अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ने चुनाव में 400 में से 230 सीटें हासिल की थी. पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण फरवरी 2018 में इस्तीफा दे दिया था.