Please provide CSS code to remove the left, right, top and bottom margins.

It was working fine (using the ‘custom class for quiz container’ option given in the Ouiz Maker plugin with theme CSS) before the recent update.

Note: Left and right padding issues are only on a wider screen (desktop) while the top and bottom padding issue are on all screen types.

——-Sample width of the column—–

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ नवीनतम समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 20 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1 / 20

हाल ही में नई दिल्ली में तीनों सेनाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह तीनों सेनाओं का पहला सम्मेलन था जिसका नाम ‘परिवर्तन चिंतन’ था.
  2. इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया था.
  3. सम्मेलन की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.

2 / 20

बजरनी बेनेडिक्टसन किस देश के नए प्रधान मंत्री बने हैं?

3 / 20

हाल ही में किस अंतरिक्ष कंपनी ने इसरो के प्रणोदन परीक्षण स्थल पर ‘कलाम-250’ का सफल परीक्षण किया है?

4 / 20

हाल के दिनों में समाचारों में उल्लिखित ‘विग्नर क्रिस्टल’ निम्न में से किससे संबंधित है?

5 / 20

हाल ही संपन्न युद्धाभ्यास ‘गगनशक्ति’ (Gaganshakti Exercise) 2024 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह पोकरण में आयोजित किया गया था.
  2. इस अभ्यास में भारत के तीनों सेनाओं ने हिस्सा लिया.
  3. इस अभ्यास में QUAD के देश शामिल हुए थे.

6 / 20

‘अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस’ (International Day of Forests) कब मनाया जाता है?

7 / 20

भारत ने हाल ही में आकाश मिसाइल प्रणाली के कई सफल परीक्षण किए हैं. इस मिसाइल प्रणाली के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह मिसाइल प्रणाली दुश्मन के विमान या मिसाइल को हवा में नष्ट कर सकती है.
  2. यह मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है.
  3. इसको डीआरडीओ ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है.

8 / 20

हाल के दिनों में चर्चा में रहे ‘स्टारगेट’ (Stargate) क्या है?

9 / 20

निम्न में से किस देश के एक अनुसंधान केंद्र ने हाल ही में दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर विकसित किया है?

10 / 20

ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्यालपो (Order of the Druk Gyalpo) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
  2. भारत के प्रधानमंत्री यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष हैं.

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

11 / 20

विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024 निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

12 / 20

निम्न में से कौन-सा/से दिवस 11 अप्रैल 2024 को मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. CRPF का 58वां शौर्य दिवस
  2. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस
  3. विश्व स्वास्थ्य दिवस

13 / 20

पहला परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024 हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

14 / 20

'दुस्तलिक' (DUSTLIK) संयुक्त सैन्य अभ्यास 2024 में हिस्सा लेने वाले देश हैं:

  1. भारत
  2. UAE
  3. उज्बेकिस्तान

15 / 20

अंतरराष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस (International Day of Human Space Flight) मनाया जाता है:

16 / 20

क्यूकियाओ-2 (Queqiao-2) रिले उपग्रह, हाल ही में किस देश द्वारा प्रक्षेपित किया गया था?

17 / 20

किसी ओलंपिक खेलों में जूरी सदस्य नियुक्त होने वाली पहली भारतीय महिला हैं:

18 / 20

हाल ही में किस देश में नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा ‘ZiG’ शुरू की गई है?

19 / 20

सरकार ने गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (DGQA) के पुनर्गठन की अधिसूचना हाल ही में जारी की थी. DGQA निम्न में से किस मंत्रालय के अधीन संस्था है?

20 / 20

हाल ही संपन्न IMT त्रिपक्षीय अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुए थे:

  1. मलावी
  2. मोज़ाम्बिक
  3. तंजानिया

कृपया अपना रिजल्ट चेक करें..

Your score is

The average score is 58%

0%

Sample width of column