CSO और NSSO का NSO में विलय करने का फैसला

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) और राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) में विलय करने का फैसला किया है. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के काम-काज को सुव्यवस्थित और मजबूत करने तथा मंत्रालय के भीतर प्रशासनिक कार्यों को एकीकृत करके अधिक ताल-मेल बैठाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) वृहद आर्थिक आंकड़े जैसे GDP वृद्धि, औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी करता है. इसका प्रमुख महानिदेशक होता है. इसी प्रकार राष्‍ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) स्वास्थ्य, शिक्षा, घरेलू खर्च और सामाजिक एवं आर्थिक सूचकांकों से जुड़ी रिपोर्ट पेश करता है और सर्वेक्षण कराता है. एनएसएसओ और सीएसओ स्वतंत्र रूप से काम कर रहे हैं.