विराट कोहली को लगातार तीसरी बार ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया है. विजडन अलमानेक (Wisden Almanack) ने 10 अप्रैल को इसका ऐलान किया है. ऐसा तीसरी बार है जब विराट कोहली को यह उपाधि मिली है. कोहली को साल 2016, 2017 और अब 2018 में बतौर कप्तान और बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है.
कोहली ने 2018 में सभी तीनों प्रारूपों में कुल 2735 रन बनाए थे. उन्हें इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम करन और रोरी बर्न्स के साथ विजडन के पांच सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में भी चुना गया.

स्मृति मंधाना को ‘विजडन वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का सम्मान

महिला क्रिकेट में टीम इंडिया की ‘फीमेल’ रन मशीन के नाम से फेमस स्मृति मंधाना को वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है. मंधाना ने साल 2018 वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 और 662 रन बनाए. उन्होंने महिलाओं की सुपर लीग में भी 174.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 421 रन जोड़े.

विजडन लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

विराट कोहली के अलावा विजडन अलमानेक ने टैमी ब्यूमोंट, जोस बटलर, सैम कुरन, राशिद खान और रोरी बर्न्स को विजडन लीडिंग T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Leading T20 Cricketer of the Year) चुना है.

कोहली यह सम्मान पाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर

उविराट कोहली से पहले केवल ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे जैक होब्स को तीन बार से ज्यादा विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. सर डॉन ब्रैडमैन 10 बार और जैक होब्स 8 बार विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए थे.