वर्ष 2019-20 के खरीफ फसलों के लिए MSP की घोषणा

केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने वर्ष 2019-20 के खरीफ फसलों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) में वृद्धि को 3 जुलाई को मंजूरी दे दी.

न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2019-20: एक दृष्टि

फसलMSP
2018-19
MSP
2019-20
बढ़ोतरीलागत से
ज्यादा (%)
धान1,7501,8156550
तुअर5,6755,80012560
मूंग6,9757,0507550
उड़द5,6005,70010064
तिल6,2496,48523650
मूंगफली4,8905,09020050
ज्वार2,4302,55012050
बाजरा1,9502,0005085
मक्का1,7001,7606050
सोयाबीन3,3993,71031150
कपास5,1505,25510550
सूरजमुखी5,3885,65026250

क्या है एमएसपी? एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत होती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. इसे सरकारी भाव भी कहा जा सकता है. सरकार हर साल फसलों की एमएसपी तय करती है ताकि किसानों की उपज का वाजिब भाव मिल सके. इसके तहत सरकार फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नैफेड जैसी सरकारी एजेसिंयों की मदद से किसानों की फसलों को खरीदती है.