टोक्यो 2020 ओलंपिक के मशाल रिले (Tokyo 2020 Olympic Torch)

टोक्यो 2020 ओलंपिक के आयोजकों ने 20 मार्च को खेलों के लिए एक मशाल रिले का अनावरण किया. मसाल की यात्रा 26 मार्च 2020 को जापान के फुकुशिमा से शुरू होगी. व‍िभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा पूरी करने के बाद मसाल 10 जुलाई को जापान की राजधानी वापस लौटेगी.

ओलंपिक के मशाल रिले का ऊपरी हिस्सा पारंपरिक प्रतीक सकुरा या चेरी-ब्लॉसम के आकार का है जिसमें जापान की बुलेट ट्रेन की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. चमकदार गुलाब-सोने की मशाल, जो 71सेंटीमीटर (28 इंच) लंबी है और इसका वजन 1.2 किलोग्राम (2 पाउंड 10 औंस) है, जिसके निर्माण में 2011 के भूकंप और सुनामी के शिकार लोगों के लिए बनाए गए अस्थायी आवास से अपशिष्ट एल्यूमीनियम का उपयोग किया गया है.