विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की मालदीव यात्रा

भारत और मालदीव ने वीजा सुविधा, विकास कार्यों में सहयोग और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में तीन समझौतों पर 18 मार्च को हस्‍ताक्षर किये. ये समझौते विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज के दो दिवसीय मालदीव यात्रा के दौरान हुए.

विदेश मंत्री स्‍वराज ने 17-18 मार्च को मालदीव की यात्रा की थी. उनके साथ विदेश सचिव विजय गोखले समेत उच्च स्तरीय आधिकारिक शिष्टमंडल भी थे. यात्रा के समापन से पहले श्रीमती स्‍वराज ने मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहीम मोहम्‍मद स्‍वालेह से मुलाकात की. उन्‍होंने मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद से भेंट की और एक संयुक्‍त मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भाग लिया. श्रीमती स्‍वराज ने माले शहर में एक पट्टिका का अनावरण करते हुए नवीनीकृत आईजीएम अस्पताल को लोगों को समर्पित किया. आईजीएम अस्पताल भारत की मदद से बना मालदीव का पहला और सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है.

अपनी यात्रा के समापन के दौरान दोनों देशों ने हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सहयोग पर जोर दिया. मॉलदीव सरकार ने देश में क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने के लिए सहयोग की अपील की, जिस पर भारत ने सहानुभूति पूर्ण विचार का वायदा किया. श्रीमती स्‍वराज ने जारी साझा वक्‍तव्‍य में मॉलदीव के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. वहीं मॉलदीव सरकार ने भारत के सुरक्षा और सामरिक हितों के प्रति अपनी वचनबद्धता जताई.