14th Hockey World Cup 2018 Odisha-India

हॉकी विश्वकप

हॉकी विश्वकप एक अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा किया जाता है. पुरुष हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता की शुरुआत 1971 में हुए थी. पहली दो प्रतियोगिता को छोड़कर इसका आयोजन प्रत्येक 4 वर्ष में होता है. पहली दो प्रतियोगिता 2 वर्षों के अंतराल पर यानी 1973 और 1975 में खेला गया था. वर्ष 1974 से पुरुष हॉकी विश्वकप के अलावा महिला हॉकी विश्वकप का भी आयोजन किया जाता है.

हॉकी विश्वकप 2018 की मेजबानी

14वें हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता 2018 की मेजबानी के लिए पाँच देशों- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, मलेशिया और न्यूजीलैंड ने दावेदारी पेश की थी. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी हॉकी इंडिया (भारत) को जबकि महिला हॉकी विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड हॉकी (इंग्लैंड) को दिया. इस विश्वकप में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 16-16 टीमें भाग ले रहीं हैं. इससे पहले होने वाले 13वें विश्वकप 2014 में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था.

14वां पुरुष हॉकी विश्वकप

पुरुष हॉकी विश्वकप 2018 प्रतियोगिता 28 नवंबर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में खेला जा रहा है. यह इस विश्वकप का 14वां संस्करण है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 27 नवम्बर को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में हुआ. 16 दिसंबर तक होने वाले इस विश्व कप में 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

14वां पुरुष विश्वकप का शुभंकर

14वें पुरुष हॉकी विश्वकप 2018 में ‘ओल्ली’ को शुभंकर बनाया गया है. ओल्ली, कछुए की एक प्रजाति है. ओल्ली कछुआ ओडिशा राज्य में विलुप्त होने की कगार पर है. इस कछुए के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इसे शुभंकर बनाया गया है.

14वां पुरुष हॉकी विश्वकप में ग्रुप और टीम

14वें पुरुष हॉकी विश्वकप में कुल 16 टीमें भाग ले रहीं हैं. इन 16 टीमों को चार-चार टीमों के चार ग्रुप (पूल) में बांटा गया है. भारत ग्रुप-C में है.

ग्रुप-A: अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन और फ्रांस
ग्रुप-B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड और चीन
ग्रुप-C: भारत, बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप-D: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया और पाकिस्तान

पहली बार क्रॉसओवर मैच
हॉकी विश्वकप में यह पहली बार है जब क्रॉसओवर मैच खेले जा रहे हैं. हर पूल में टॉप पर रहने वाली टीम क्वॉर्टर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर जाएगी वहीं आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी. इसके बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों में क्रॉसओवर मैच खेले जाएंगे. इससे तय होगा कि क्वॉर्टर फाइनल में कौन-सी टीम किस टीम से भिड़ेगी.

14वें पुरुष हॉकी विश्वकप में भारत

भारत के मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार है:
28 नवंबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 7 बजे शाम
2 दिसंबर: भारत बनाम बेल्जियम, 7 बजे शाम
8 दिसंबर: भारत बनाम कनाडा, 7 बजे शाम

भारतीय टीम

गोलकीपिंग: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक
डिफेंस: हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लकड़ा, वरूण कुमार, कोथाजीत सिंह खादांगबम, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास
मिडफील्ड: मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह खांगजुम (उप कप्तान), निलकांत शर्मा, हार्दिक सिंह, सुमित
फारवर्ड लाइन: आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह
मुख्य कोच: हरेंद्र सिंह

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पराजित किया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में 28 नवम्बर को अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पराजित कर दिया. यह मैच ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में सिमरनजीत को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

भारत और बेल्जियम के बीच का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

भारत और बेल्जियम के बीच 2 दिसम्बर को खेला गया मैच 2-2 से ड्रॉ रहा. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने 1-1 गोल किया. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में था.

भारत ने कनाडा को 5-1 से पराजित किया

हॉकी विश्वकप में 8 दिसम्बर को अपने पूल मुकाबले के आखिरी मैच में भारत ने कनाडा को 5-1 से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पूल-सी में शीर्ष पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा.

क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराया

13 दिसम्बर को हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैड ने भारतीय टीम को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम की तरफ से आकाशदीप सिंह पेनाल्टी से मिले रिबाउंड से एक मात्र गोल किया. इसके बाद नीदरलैंड के थियरे ब्रिंकमैन ने गोल कर स्कोर को बराबरी पर ला दिया. चौथे क्वार्टर में नीदरलैंड के मिंक वॉन ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए दूसरा गोल किया.

खेले जाने वाले मैच

ग्रुप स्टेज के मैच

डेट खेलने वाली टीम विजेता परिणाम
28 नवम्बर बेल्जियम बनाम कनाडा बेल्जियम 2-1
28 नवम्बर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत 5-0
29 नवम्बर अर्जेंटीना बनाम स्पेन अर्जेंटीना 4-3
29 नवम्बर न्यूज़ीलैंड बनाम फ्रांस न्यूज़ीलैंड 2-1
30 नवम्बर ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड ऑस्ट्रेलिया 2-1
30 नवम्बर इंग्लैंड बनाम चीन ड्रॉ 2-2
1 दिसंबर नेदरलैंड बनाम मलेशिया नेदरलैंड 7-0
1 दिसंबर जर्मनी बनाम पाकिस्तान जर्मनी 1-0
2 दिसंबर कनाडा बनाम दक्षिण अफ्रीका ड्रॉ 1-1
2 दिसंबर भारत बनाम बेल्जियम ड्रॉ 2-2
3 दिसंबर स्पेन बनाम फ्रांस ड्रॉ 1-1
3 दिसंबर न्यूज़ीलैंड बनाम अर्जेंटीना अर्जेंटीना 3-0
4 दिसंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 3-0
4 दिसंबर आयरलैंड बनाम चीन ड्रॉ 1-1
5 दिसंबर जर्मनी बनाम नीदरलैंड जर्मनी 4-1
5 दिसंबर मलेशिया बनाम पाकिस्तान ड्रॉ 1-1
6 दिसंबर स्पेन बनाम न्यूज़ीलैंड ड्रॉ 2-2
6 दिसंबर अर्जेंटीना बनाम फ्रांस फ्रांस 5-3
7 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम चीन ऑस्ट्रेलिया 11-0
7 दिसंबर आयरलैंड बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड 4-2
8 दिसंबर बेल्जियम बनाम दक्षिण अफ्रीका बेल्जियम 5-1
8 दिसंबर कनाडा बनाम भारत भारत 5-1
9 दिसंबर मलेशिया बनाम जर्मनी जर्मनी 5-3
9 दिसंबर नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान नीदरलैंड 5-1

क्रॉसओवर मैच

डेट खेलने वाली टीम विजेता परिणाम
10 दिसंबर 1. फ्रांस (पूल ए में दूसरे स्थान पर) बनाम चीन (पूल बी में तीसरे स्थान पर) फ्रांस 1-0
10 दिसंबर 2. इंग्लैंड (पूल बी में दूसरे स्थान पर) बनाम न्यूज़ीलैंड (पूल ए में तीसरे स्थान पर) इंग्लैंड 2-0
11 दिसंबर 3. बेल्जियम (पूल सी में दूसरे स्थान पर) बनाम पाकिस्तान (पूल डी में तीसरे स्थान पर) बेल्जियम 5-0
11 दिसंबर 4. नीदरलैंड (पूल डी में दूसरे स्थान पर) बनाम कनाडा (पूल सी में तीसरे स्थान पर) नीदरलैंड 5-0

क्वार्टरफाइनल मैच

डेट खेलने वाली टीम विजेता परिणाम
12 दिसंबर अर्जेंटीना (पूल ए में पहले स्थान पर) बनाम इंग्लैंड (क्रॉसओवर-2 मैच के विजेता) इंग्लैंड 3-2
12 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया (पूल बी में पहले स्थान पर) बनाम  फ्रांस (क्रॉसओवर-1 मैच के विजेता) ऑस्ट्रेलिया 3-0
13 दिसंबर भारत (पूल सी में पहले स्थान पर) बनाम नीदरलैंड (क्रॉसओवर-4 मैच का विजेता) नीदरलैंड 2-1
13 दिसंबर जर्मनी (पूल डी में पहले स्थान पर) बनाम बेल्जियम (क्रॉसओवर-3 मैच का विजेता) बेल्जियम 2-1

सेमी-फाइनल मैच

डेट खेलने वाली टीम विजेता परिणाम
15 दिसंबर इंग्लैंड बनाम बेल्जियम बेल्जियम 6-0
15 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड नीदरलैंड 4-3

फाइनल मैच/ तीसरे/चौथे स्थान के लिए

डेट खेलने वाली टीम विजेता परिणाम
16 दिसंबर तीसरे/चौथे स्थान के लिए – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया 3-2
16 दिसंबर फाइनल – बेल्जियम बनाम नीदरलैंड बेल्जियम 8-1

हॉकी विश्वकप: एक दृष्टि

  • अभी तक पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा चार बार विश्व कप पर कब्ज़ा किया है. उसने यह टूर्नमेंट 1971, 1978, 1982 और 1994 में जीता है.
  • ऑस्ट्रेलिया और नेदरलैंड्स ने तीन-तीन और जर्मनी ने दो बार विश्व कप पर कब्ज़ा किया है.
  • सिर्फ चार टीमें ऐसी हैं जिन्होंने पिछले सभी विश्व कप में भाग लिया है। ये टीमें हैं- भारत, जर्मनी, नीदरलैंड्स और स्पेन
  • बीते 43 साल से भारतीय टीम विश्व कप में कोई भी पदक नहीं जीत सकी है. आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम 1975 में एकमात्र विश्व कप जीती थी जब अजित पाल सिंह और उनकी टीम ने इतिहास रच डाला था.
  • यह तीसरी बार है जब भारत में हॉकी विश्व कप का आयोजन हो रहा है. इससे पहले 1982 और 2010 मे भी हॉकी वर्ल्ड कप भारत में हो चुका है.
  • श्रीजेश जो भारतीय टीम के गोलकीपर हैं, का यह तीसरा विश्व कप है. 30 वर्षीय श्रीजेश भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

अब तक आयोजित हॉकी विश्वकप

वर्ष आयोजन स्थल विजेता उप-विजेता
1971 बार्सिलोना, स्पेन पाकिस्तान स्पेन
1973 आम्सटलवेन, नीदरलैंड नीदरलैंड भारत
1975 कुआलालम्पुर, मलेशिया भारत पाकिस्तान
1978 ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना पाकिस्तान नीदरलैंड
1982 मुंबई, भारत पाकिस्तान जर्मनी
1986 लंदन, इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड
1990 लाहौर, पाकिस्तान नीदरलैंड पाकिस्तान
1994 सिडनी, ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान नीदरलैंड
1998 उट्रेच, नीदरलैंड नीदरलैंड स्पेन
2002 कुआलालम्पुर, मलेशिया जर्मनी ऑस्ट्रेलिया
2006 मोंचेनग्लाडबाच, जर्मनी जर्मनी ऑस्ट्रेलिया
2010 नई दिल्ली, भारत ऑस्ट्रेलिया जर्मनी
2014 हेग, नीदरलैंड ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड
2018 ओड़िसा, भारत बेल्जियम नीदरलैंड
2022 ——— ——- ——–
2026 ——— ——- ——–