विश्व रक्तदान दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ (World Blood Donor Day) मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्त-दाताओं के सुरक्षित जीवन-रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते हुए आभार व्यक्त करना है. विश्व रक्तदान दिवस 2019 के लिए मेजबान देश रवांडा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2004 में इस दिन को विश्व रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया था. इसके साथ ही 14 जून को नोबल प्राइज विजेता कार्ल लैंडस्टेनर की जयंती मनाई जाती है. कार्ल लैंडस्टेनर को ABO ब्लड ग्रुप सिस्टम खोजने का श्रेय जाता है.