बैंक नोट ऑफ द ईयर 2018

कनाडा के 10 डॉलर के नोट को ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018’ (Bank Note of the Year Award 2018) से नवाजा गया है. इस नोट की खास बात यह भी है कि यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है. इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी द्वारा यह अवॉर्ड दिया गया है.

बैंगनी रंग के इस नोट को नवंबर 2018 में जारी किया गया था. इस नोट के पिछले हिस्‍से को देखें तो इस पर कनाडा के मानवाधिकार म्‍यूजियम की तस्‍वीर प्रकाशित की गई है. इस नोट पर पॉलिमर की कोटिंग है.

मुख्य तथ्यों पर एक दृष्टि

नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता वॉयला डेसमंड की तस्‍वीर प्रकाशित करने के कारण इस नोट को यह अवॉर्ड दिया गया है.

डेसमंड ने 1946 में नस्‍लीय अलगाव को चुनौती दी थी और अश्‍वेत महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था. उन्‍होंने अश्‍वेत महिलाओं को खूबसूरत दिखने का अधिकार दिलाने के लिए भी काफी संघर्ष किया था. दरअसल, उस दौर में अश्‍वेत महिलाओं को सैलून में नस्‍लीय टिप्‍पणियों से जूझना पड़ता था. वॉयला ने बाद में अश्‍वेत महिलाओं के लिए सैलून खोला था, ताकि उन्‍हें खूबसूरत दिखने के लिए दूसरे शहरों की तरफ न जाना पड़े.

बैंक नोट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता

1961 में बनी ‘इंटरनेशनल बैंक सोयासटी’ हर साल बैंक नोट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता का आयोजन करती है. इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्विट्जरलैंड, नॉर्वे और रूस जैसे करीब 15 मुल्‍कों ने हिस्‍सा लिया था. भारत ने इस वर्ष प्रतियोगिता में हिस्‍सा नहीं लिया था. हालांकि भारत पहले इस प्रतियोगिता में शामिल होता रहा है.

बैंक नोट ऑफ द ईयर का चयन तीन मानकों को ध्‍यान में रख कर किया जाता है. पहला उसका डिजाइन, दूसरा कलर की क्‍वालिटी और तीसरा उसमें सुरक्षा उपाय.