बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप का समापन

बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप 2019 का 28 अप्रैल को समापन हो गया. यह चैंपियनशिप 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चीन का वुहान स्पोर्ट्स सेंटर जिमनैजियम में आयोजित किया गया था. यह इस प्रतियोगिता का 39वां संस्करण था.
पीवी सिंधू, साइना नेहवाल और समीर वर्मा के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही भारत की एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में चुनौती समाप्त हो गयी थी.

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2019 के विजेताओं और उप-विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

स्पर्धाविजेताउप-विजेता
पुरुष सिंगल्सकेंटो मोमोटाचीन शी यूकी
महिला सिंगल्सअकाने यामागुची (जापान)चीन वह बिंगजियाओ
पुरुष डबल्सहिरोयुकी एंडो और यूटा वतनबे (जापान)मार्कस फर्नाडी गिदोन और केविन संजया सुकामुलजो (इंडोनेशिया)
महिला डबल्सचेन किंगचेन और जिया यिफान (चीन)मयु मात्सुमोतो और वकाना नागहारा (जापान)
मिक्स्ड डबल्सवांग यिलु और हुआंग डोंगपिंग (चीन)हे जीटिंग और डू यू (चीन)

बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप: एक दृष्टि

  • बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन प्रत्येक वर्ष बैडमिंटन एशिया परिसंघ द्वारा किया जाता है.
  • वर्ष 2007 से पहले ‘बैडमिंटन एशियाई चैंपियनशिप’ को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के नाम से जान जाता था.
  • इसके विजेता की कुल राशि 400,000 डॉलर है.