एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का 28 अप्रैल को समापन हो गया. यह प्रतियोगिता 23 से 28 अप्रैल तक चीन के शियान में खेला गया था.

इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 16 पदक जीते. इसमें 8 पदक पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों (एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य), 4 कांस्य महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों जबकि ग्रीको रोमन पहलवानों ने 3 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया.

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2019: मुख्य बिंदु

  • इस प्रतियोगिता में भारत का एक मात्र स्वर्ण पदक बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में जीता. पुनिया ने कजाकिस्तान के सयातबेक ओकासोव को 12-7 से हराकर यह पदक जीता.
  • भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों ने पिछले टूर्नामेंट में दो कांस्य पदक के अपने प्रदर्शन में सुधार किया और एशियाई चैंपियनशिप में अब तक इस वर्ग में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पदक तालिका: शीर्ष 3 देश और भारत

रैंकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल पदक
1ईरान110617
2चीन55616
3जापान47617
8भारत16916