अरब लीग से फिलस्तीन को सहायता

अरब लीग ने फिलस्तीन को प्रति माह $ 100 मिलियन देने की घोषणा की है. अरब लीग के फैसले से फिलिस्तीन को वित्तीय संकट को सुलझाने में सहायता मिलेगी. फिलस्तीन में उस समय वित्तीय संकट की स्थिति पैदा हो गयी थी जब इजराइल ने फिलिस्तीन को कर हस्तांतरण किये जाने पर रोक लगा दी थी.

क्या है मामला?
इजराइल फिलिस्तीन अथॉरिटी के स्थान पर कर एकत्रित करता है. इजराइल की संसद ने कानून पारित कर फरवरी, 2019 में फिलिस्तीन को कर हस्तांतरण किये जाने पर रोक लगा दी थी. इजराइल का आरोप था कि इसके द्वारा दी जाने वाली धन राशि आतंकवादियों तथा उनके परिवारों को दी जा रही थी.

अरब लीग: एक दृष्टि

  • अरब लीग उत्तरी अफ्रीका, पूर्वोत्तर अफ्रीका और दक्षिण पश्चिम एशिया (मध्य-पूर्व) के अरब राज्यों का क्षेत्रीय संगठन है.
  • इसका 22 मार्च 1945 को गठन किया गया था. वर्तमान में अरब लीग के 22 सदस्य हैं.
  • इस लीग का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना है.