अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन बेचने को मंजूरी दी

अमेरिका ने भारत को हथियारों से लैस ड्रोन की बिक्री को 8 जून को मंजूरी दी. अमेरिका ने इसके अतिरिक्त समन्वित हवाई एवं मिसाइल रक्षा प्रणाली की पेशकश भी की है. इसका उद्देश्य सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा सुरक्षा हितों में मदद करना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच जून 2017 में बैठक के दौरान अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन के निगरानी संस्करण को बेचने पर सहमति जताई थी. भारत परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाला पहला देश है जिसे एक मानव रहित हवाई प्रणाली की पेशकश की गई है.