विश्व तंबाकू निषेध दिवस

प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के मानाने का उद्देश्य देश और दुनिया भर में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे कर लोगों को जागरूक करना है. वर्ष 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तंबाकू उत्पादों से होने वाली बीमारियों और मौतों की रोकथाम को ध्यान में रखकर इस वर्ष यानि 2019 इस दिवस का विषय (थीम) ‘टबैको एंड लंग हेल्थ’ रखी है. विश्व स्वास्थय संगठन के मुताबिक तंबाकू के कारण हर साल 30 लाख लोगों की दिल की बीमारी से मौत हो जाती है.