विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस

प्रत्येक वर्ष 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाया जाता है. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में प्रेस की स्वतंत्रता का मूल्यांकन करना और मीडिया की स्वतंत्रता की रक्षा तथा ड्यूटी के दौरान हमले में जान गंवाने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

1991 में यूनेस्को की जनरल असेंबली के 26वें सत्र में अपनाई गई सिफारिश के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने दिसंबर 1993 में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी.

इस वर्ष विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस का विषय है- मीडिया फॉर डेमोक्रेसी: जर्नलिज्म एंड इलेक्शन इन टाइम्स ऑफ डिसइनफॉर्मेशन (Media for Democracy: Journalism and Elections in Times of Disinformation).

प्रेस स्वतंत्रता: मुख्य तथ्य
भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है.