21th fifa world cup 2018 russia

क्या है फीफा?

फ़ीफा या FIFA, फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (Federation International de Football Association) का संक्षिप्त रूप है. यह फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा फुटबॉल के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है. फीफा के 211 सदस्य संघ हैं.

21वां फीफा वर्ल्ड कप 2018

फीफा विश्व कप 2018 14 जून से 15 जुलाई 2018 के बीच खेला गया. यह फीफा विश्व कप का 21वां संस्करण था. इस विश्व कप में दुनिया के बत्तीस देशों के टीम ने भाग लिया. ये 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी जिसमें कुल 64 मैच खेले गये.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में पहली बार चिप लगी गेंद ‘टेलस्टार-18’ से खेला गया. टेलस्टार-18 को एडिडास ने डिजाइन किया है. एडिडास ने लगातार 13वीं बार वर्ल्ड कप की गेंद को डिजाइन किया है. इसका नाम 1970 में डिजाइन की गई गेंद टेलस्टार के नाम पर है.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की मेजवानी रूस को

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की मेजवानी रूस ने किया. रूस को इस प्रतियोगिता की पहली बार मेज़बानी मिली थी. रूस में इस फीफा विश्व कप के मैच 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में कुल 64 मैच खेले गये. इसमें सबसे खास है लुज्निकी स्टेडियम, जिसमें फीफा विश्व कप का पहला और फाइनल मैच खेला गया. यह स्टेडियम रूस की राजधानी मॉस्को में मोस्कवा नदी के किनारे स्थित है.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का शुभंकर ‘जाबीवाका’

21th fifa world cup russia mascot zabivaka

फीफा विश्वकप 2018 में चश्मा पहने ‘भेड़िया’ को शुभंकर के रुप में चुना गया है. स्पेस सूट पहने इस शुभंकर को ‘जाबीवाका’ नाम दिया गया है जिसका रूसी भाषा में अर्थ होता है- ‘जो स्कोर कर सके’. कई महीनों तक चली ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर लोगों ने इस शुभंकर का चुनाव किया है. करीब 10 लाख लोगों ने इस शुभंकर को चुनने के लिए मतदान किया था और यह इतिहास में पहली बार है, जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने एक शुभंकर को चुनने के लिए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ग्रुप मैच

इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें 8 ग्रुप में बांटी गई थी. सभी ग्रुप की शीर्ष दो टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबला खेला गया.

  1. ग्रुप A: रूस, सउदी अरब, मिस्र और उरुग्वे
  2. ग्रुप B: पुर्तगाल, स्पेन, मोरक्को और इरान
  3. ग्रुप C: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, पेरू और डेनमार्क
  4. ग्रुप D: अर्जेंटीना, आईसलैंड, क्रोएशिया और नाइजीरिया
  5. ग्रुप E: ब्राजील, स्विटजरलैंड, कोस्टारिका और सर्बिया
  6. ग्रुप F: जर्मनी, मैक्सिको, स्वीडन और साउथ कोरिया
  7. ग्रुप G: बेल्जियम, पनामा, ट्यूनीशिया और इंग्लैंड
  8. ग्रुप H: जापान, कोलंबिया, सेनेगल और पोलैंड

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के अंतिम 16 टीम (नॉकआउट नॉकआउट चरण )

  1. 30 जून: फ़्रान्स बनाम अर्जेण्टीना (विजेता: फ्रांस)
  2. 30 जून: उरुग्वे बनाम पुर्तगाल (विजेता: उरुग्वे)
  3. 1 जुलाई: स्पेन बनाम रूस (विजेता: रूस)
  4. 1 जुलाई: क्रोएशिया बनाम डेनमार्क (विजेता: क्रोएशिया)
  5. 2 जुलाई: ब्राज़ील बनाम मेक्सिको (विजेता: ब्राज़ील)
  6. 2 जुलाई: बेल्जियम बनाम जापान (विजेता: बेल्जियम)
  7. 3 जुलाई: स्वीडन बनाम स्विट्ज़रलैंड (विजेता: स्वीडन)
  8. 3 जुलाई: कोलोंबिया बनाम इंग्लैण्ड (विजेता: इंग्लैण्ड)

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का क्वार्टर फाइनल

  1. 6 जुलाई: उरुग्वे बनाम फ़्रान्स (विजेता: फ्रांस)
  2. 6 जुलाई: ब्राज़ील बनाम बेल्जियम (विजेता: बेल्जियम)
  3. 7 जुलाई: स्वीडन बनाम इंग्लैण्ड (विजेता: इंग्लैण्ड)
  4. 7 जुलाई: रूस बनाम क्रोएशिया (विजेता: क्रोएशिया)

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का सेमी फाइनल

  1. 10 जुलाई: फ़्रान्स बनाम बेल्जियम (विजेता: फ़्रान्स)
  2. 11 जुलाई: क्रोएशिया बनाम इंग्लैण्ड (विजेता: क्रोएशिया)

फीफा वर्ल्ड कप 2018 का ख़िताब फ्रांस ने जीता

21वां फीफा विश्वकप 2018 का ख़िताब फ्रांस ने जीता. 15 जुलाई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से पराजित कर यह ख़िताब जीता. फ्रांस दूसरी बार विश्वकप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.

फ्रांस ने इससे पहले 1998 में विश्व कप जीता था. तब उसके कप्तान डिडियर डेसचैम्प्स थे जो अब टीम के कोच हैं. इस तरह से डेसचैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे व्यक्ति बन गये हैं. उनसे पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी फ्रैंक बेकनबऊर ने यह उपलब्धि हासिल की थी. फ्रांस ने यह विश्व कप ह्यूगो ल्लोरिस की कप्तानी में जीता है. उप विजेता रहा क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा था. क्रोएशिया ने लुका मोडरिच की कप्तानी में यह मुकाम हासिल किया.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बेल्जियम तीसरे स्थान पर

फीफा विश्वकप फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 में तीसरे स्थान के लिए 14 जुलाई को खेले गये मैच में बेल्जियम ने इंग्लैंड को 2-0 से पराजित कर दिया. बेल्जियम का विश्व कप में यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बेल्जियम ने इंग्लैंड को ग्रुप चरण में भी 1-0 से हराया था. ‘रेड डेविल्स’ के नाम से मशहूर बेल्जियम विश्व कप के इतिहास में ऐसी चौथी टीम बन गयी है जिसने छह मैच जीते लेकिन विश्व कप उसके हाथ नहीं लगा. पोलैंड (1974, तीसरा), इटली (1990, तीसरा) और हॉलैंड (2010, उपविजेता) के साथ भी पहले ऐसी स्थिति रही थी.

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की इनाम राशि

स्थानराशि ($ मिलियन)
विजेता38
उपविजेता28
तीसरा स्थान पाने वाली टीम24
चौथा स्थान पाने वाली टीम22
क्वार्टर फाइनल में बाहर जाने वाली टीम16
राउंड ऑफ़ 16 में बाहर जाने वाली टीम12
ग्रुप चरण में बाहर जाने वाली टीम8
कुल राशि400

21वां फीफा विश्वकप में मुख्य पुरस्कार और सम्मान

  1. फीफा ट्रॉफी: 21वां फीफा ट्रॉफी फ्रांस को दिया गया. उसने दूसरी बार यह ट्रॉफी प्राप्त किया है. साल 2014 में यह ट्रॉफी जर्मनी को दिया गया था.
  2. गोल्डन बूट: टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए इंग्लैंड के हैरी कैन को गोल्डन बूट दिया गया. उन्होंने 6 मैचों में 6 गोल किए थे. 2014 में यह पुरस्कार हामेस रोड्रिगेज (कोलंबिया) ने जीता था.
  3. गोल्डन बॉल: क्रोएशिया के कैप्टन लुका मोडरिच को गोल्डन बॉल पुरस्कार मिला. यह टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर को दिया जाता है. साल 2014 में यह पुस्कार अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को मिला था.
  4. गोल्डन ग्लव्स: बेल्जियम के गोलकीपर थिबोउ कोर्टवा को गोल्डन ग्लव्स मिले. उन्हें टूर्नमेंट का बेस्ट गोलकीपर चुना गया है.
  5. फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड: फ्रांस के 19 वर्षीय एमबापे को फीफा यंग प्लेयर अवॉर्ड दिया गया. यह अवॉर्ड 2006 से शुरू हुआ था. टूर्नमेंट में भाग ले रहे 21 साल से कम के प्लेयर इसके दावेदार होते हैं. 2014 में यह अवॉर्ड पॉल पोग्मा (फ्रांस) को मिला था. वर्ल्ड कप में गोल करनेवाले एमबापे दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. पहले नंबर पर पेले हैं, जिन्होंने ब्राजील के खेलते हुए 17 साल की उम्र में 1958 में गोल किया था.
  6. फेयर प्ले अवॉर्ड: फेयर प्ले अवॉर्ड स्पेन को दिया गया. कम से कम सेकंड राउंड तक पहुंचने वाली टीम इसकी दावेदार होती है. 2014 में यह कोलंबिया को मिला था.

22वें फीफा विश्व कप 2022 की जिम्मेदारी क़तर को

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 21वें फीफा विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट के आखिरी दिन 15 जुलाई 2018 को अगले विश्व कप की जिम्मेदारी क़तर को सौंप दी. क़तर ने 2022 में अगले विश्व कप की मेजबानी करनी है. पुतिन ने क्रैमलिन में एक समारोह में आधिकारिक विश्व कप फुटबाल फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फैन्टिनो को सौंपी जिन्होंने इसे कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी को सौंपा.