विश्व जनसंख्या दिवस

प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के रूप में मनाया जाता है. बढ़ती आबादी से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1989 में पहली बार 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की थी.

इस वर्ष यानी 2019 के विश्‍व जनसंख्‍या दिवस पर 1994 में जनसंख्‍या और विकास पर हुए अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन में तय किए गए लक्ष्‍यों को पूरा करने पर ज़ोर दिया गया है. 25 साल पहले हुए इस सम्‍मेलन में 179 देशों की सरकारों ने माना था कि सतत् विकास का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य और लैंगिक समानता अनिवार्य है.