डोनाल्ड ट्रम्प का निजी जीवन

डोनाल्ड जॉन ट्रम्‍प का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क सिटी के क्वींस में हुआ था। ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने रियल एस्टेट में काफी कामयाबी हासिल की थी। ट्रंप अपने माता-पिता की पांचवी संतान में चौथे नंबर पर आते हैं। उनके पिता जर्मनी से थे और एक समय वे अमेरिका के बड़े रियल स्टेट कारोबारी थे। बेटा बिगड़ न जाए इसलिए ट्रंप के माता-पिता ने बेटे को पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क मिल्ट्री स्कूल भेज दिया। उन्होंने फ़ोडर्म विश्वविद्यालय और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय के वार्टन स्कूल ऑफ़ फ़िनान्स एण्ड कॉमर्स में पढ़ाई की है। डोनाल्ड ट्रंप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क के मैनहटन में बस गए। उन्होंने तीन शादियां की हैं। 1977 में पहला विवाह इवाना ज़ेल्निकोवा के साथ, दूसरा 1993 में मार्ला मैपल्स के साथ और 2005 में मेलानिया नाउस के साथ हुआ। उनकी पहली बीवी से तीन बच्चे हैं, दूसरी से एक और तीसरी पत्नी से भी एक बच्चा है। उनके आठ नाती-पोते हैं।

डोनाल्ड ट्रम्प का बिजनेस करियर

सत्तर के दशक में ही पिता से पैसे लेकर ट्रंप ने भारी नुकसान में चल रहे कमोडोर होटल को सात करोड़ डॉलर में खरीदा। उनका ये दांव बेहद कामयाब रहा। वे रातों-रात करोड़पति बन गए थे। 1982 में ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर बनवाया। ये न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से एक है। डोनाल्ड ट्रंप निजी स्तर पर भले ही दिवालिए न हुए हों लेकिन उनके द्वारा शुरू किए गए कई फर्म जैसे होटल और कसीनो दिवालिए हो गए। वे कई गोल्फ कोर्स, यूनिवर्सिटी चलाने के साथ-साथ मिस यूएसए, मिस यूनिवर्स जैसे मुकाबलों में हिस्सेदारी रखते हैं। 90 के दशक की मंदी के चलते, डोनाल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट के कारोबार को भारी नुकसान हुआ। हालांकि 1997 में ट्रंप ने शानदार तरीके से वापसी की। उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता, मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए की फ्रैंचाइजी खरीद ली। मनोरंजन की दुनिया में डोनल्ड का ये पहला कदम था।

President of America Donald Trump

डोनाल्ड ट्रम्प का राजनीतिक जीवन

1999 में डोनाल्ड ने राजनीति में हाथ आजमाया और रिफॉर्म पार्टी बनाई। उनका इरादा था कि साल 2000 में रिफॉर्म पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए। लेकिन, पार्टी के अंदरुनी झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फ़रवरी 2000 में खुद को चुनाव से अलग कर लिया। 2001 से 2008 तक डेमोक्रेटिक पार्टी में और 2009 से रिपब्लिकन पार्टी में रह कर राजनीतिक गतिविधियों में रहे। इसके बाद 2015 में ट्रंप ने रिपब्लिकन प्रेजिडेंशल नॉमिनेशन के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। 2016 में रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप को आधिकारिक रूप से अपना उम्‍मीदवार घोषित किया।

डोनाल्ड ट्रंप और विवाद

चुनाव की प्राथमिक प्रक्रिया के दौरान ट्रंप के कई बयानों ने विवाद खड़े किए। मसलन, अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए ट्रंप ने यूएस और मेक्सिको के बीच दीवार बनाने का वादा किया और सभी मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर बैन लगाने का प्रस्ताव रखा। इस पर काफ़ी हंगामा मचा था। आज भी बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रंप की मुस्लिम विरोधी छवि पूरी दुनिया के लिए ख़तरनाक है। विवाद यहीं नहीं थमा। चुनाव प्रचार के दौरान डोनल्ड ट्रंप का एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वे महिलाओं के बारे में अभद्र बातें करते सुने गए। ये वीडियो एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान का था।

डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव में जीत

डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं। इसी के साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड भी बनाया है। 70 साल की उम्र के ट्रंप अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने हैं। 60 सालों में वे पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जो पहले गर्वनर नहीं रहे।