यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

7 April - world health day

अति महत्वपूर्ण

चीन का अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियांगोंग-1’ वायुमंडल में नष्ट

चीन का अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियांगोंग-1’ 2 अप्रैल को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में वायुमंडल में पहुंचते ही नष्ट हो गया. इस स्टेशन के मलबे के धरती पर गिरने की आशंका जताई जा रही थी. अमेरिका वायु सेना के 18वीं अंतरिक्ष नियंत्रण स्क्वाड्रन ने पृथ्वी की कक्षा के सभी कृत्रिम वस्तुओं का पता लगाते हुए कहा कि ‘तियांगोंग-1’ ने दक्षिण प्रशांत तट की ऊपर फिर से प्रवेश किया था.

क्या है ‘तियांगोंग-1’: ‘तियांगोंग-1’ आठ टन वजनी और 10.4 मीटर लंबा एक अंतरिक्ष प्रयोगशाला है. इसे सितंबर 2011 में प्रक्षेपित किया गया था। लैब ने जून 2013 में अपना मिशन पूरा कर लिया था। चीन की स्पेस एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक इस अंतरिक्ष स्टेशन से मार्च 2016 से संपर्क टूट चुका था. जिसके बाद से यह अंतरिक्ष में घूम रहा था. चीन का लक्ष्य 2023 तक इस यान को अंतरिक्ष के कक्षा में स्थायी रूप से स्थापित करना था.

चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में मौद्रिक नीति समिति ( एमपीसी) ने 5 अप्रैल को चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा पेश की. इस समीक्षा में आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6 फ़ीसदी और रिवर्स रेपो रेट 5.75 पर बरकरार रखा है. जबकि सीआरआर 4 प्रतिशत पर कायम रखा गया है. एमपीसी ने लगातार चौथी बार रेपो दर में यथास्थिति बनाए रखी. इससे पहले पिछले साल अगस्त में रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती की गई थी. तब से यह छह प्रतिशत पर बनी हुई है.

रिज़र्व बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में महंगाई दर का अनुमान घटाकर 4.7% से 5.1% कर दिया, पहले महंगाई दर 5.1% से 5.6% रहने का अनुमान जताया गया था. आरबीआई का अनुमान है कि पहली तिमाही में महंगाई 5.1 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 4.7 प्रतिशत जबकि तीसरी तिमाही में यह 4.4 प्रतिशत रहेगी. इसके साथ ही आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के विकास दर का अनुमान 7.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया है.

भारतीय वायु सेना का अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ‘गगन शक्ति 2018’

भारतीय वायु सेना उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर अपना अब तक का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास करने की घोषणा की है. ‘गगन शक्ति 2018’ नाम के इस अभ्यास में पहली बार वायु सेना के साथ-साथ नौसेना तथा थल सेना भी संयुक्त अभ्यास में हिस्सा लेगी. इस दौरान वायु सेना सभी तरह के क्षेत्रों रेगिस्तान, अत्यधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों और समुद्री क्षेत्र में लड़ाई की स्थिति में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेगी. वायु सेना की मारक क्षमता का पर्याय माने जाने वाले विशेष कमांडो गरूड इस अभ्यास के केन्द्र में होंगे. 10 से 23 अप्रैल के बीच शुरू होने वाले इस अभ्यास की निश्चित तारीख तय नहीं की गयी है क्योंकि इसका उद्देश्य किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए ‘शॉर्ट नोटिस’ पर तैयार रहने का अभ्यास करना है. यह अभ्यास दो चरणों में किया जायेगा जिसमें से पहला चरण पाकिस्तान से लगती उत्तरी सीमा पर तथा दूसरा चरण चीन से लगती उत्तरी सीमा पर किया जायेगा.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

राष्‍ट्रपति ने पदम पुरस्‍कार प्रदान किए

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2 अप्रैल को पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले 42 व्यक्तियों के द्वितीय बैच को पद्म पुरस्कार प्रदान किए. 43 लोगों के पहले बैच को 20 मार्च 2018 को सम्मानित किया गया था.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बिलियर्ड्स चैम्पियन पंकज आडवाणी, प्रसिद्ध चित्रकार लक्ष्‍मण पाई, गायिका शारदा सिन्‍हा को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया. भारत में रूस के पूर्व राजदूत स्‍वर्गीय एलेक्‍जेंडर कदाकिन को मरणोपरांत पद्मभूषण दिया गया.

पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रमुख नामों की अगर बात करें तो पद्म भूषण प्राप्त करने वालों में लक्ष्मण पई को कला-चित्रकारी, पंकज आडवाणी और महेन्द्र सिंह धोनी को खेल और शारदा सिन्हा को कला-संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये सम्मनित किया गया.

महेंद्र सिंह धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल सेना की पोशाक में पद्म भूषण पुरस्कार स्वीकार किया. धोनी के नेतृत्व में भारत के दूसरी बार वनडे विश्व कप जीतने के बाद भारतीय प्रादेशिक सेना ने 1 नवम्बर 2011 को उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित किया था. कपिल देव के बाद धोनी भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है. धोनी को इससे पहले 2007 में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न जबकि 2009 में देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्भ श्री दिया गया. बिलियर्ड्स चैम्पियन पंकज आडवाणी भी अपने खेल में काफी सफल रहे हैं और उन्होंने 2006 और 2010 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते.

उल्लेखनीय है कि पद्म पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर होती है. इस वर्ष कुल 85 पद्म पुरस्कारों से सम्मनित नायकों में से मंगलवार 20 मार्च को 43 लोगों को सम्मानित किया जा चुका है.

देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2018’ जारी

भारत के मानव संसाधन मंत्रालय ने 3 मार्च को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की ‘इंडिया रैंकिंग 2018’ जारी की. इंडिया रैंकिंग की शुरुआत 2016 में हुई थी. केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले देश के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग का यह तीसरा संस्करण है. इस बार रैंकिंग में तीन श्रेणियों, मेडिकल, लॉ और आर्किटेक्चर के संस्थानों को पहली बार शामिल किया गया.

ओवरऑल कैटेगरी: इस रैंकिंग के ओवरऑल कैटेगरी में बेंग्लुरू का आईआईएससी पहले स्थान पर, जेएनयू को दूसरा और बनारस हिंदु विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान मिला है.

सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान: उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में बेंगलुरू का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पिछले साल की तरह इस साल भी शीर्ष पर रहा है. आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर, आईआईटी बॉम्बे तीसरे नंबर पर, आईआईटी दिल्ली चौथे नंबर पर और आईआईटी खड़गपुर पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस पहले नंबर है, जबकि दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी चौथे और यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद पांचवें नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेज: देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कालेजों में आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर जबकि आईआईटी बॉम्बे दूसरे, आईआईटी दिल्ली तीसरे, आईआईटी खड़गपुर चौथे और आईआईटी कानपुर पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेज: सर्वश्रेष्ठ मैनेजमेंट कॉलेजों में आईआईएम अहमदाबाद पहले, आईआईएम बेंगलुरू दूसरे, आईआईएम कोलकाता तीसरे, आईआईएम लखनऊ चौथे नंबर पर जबकि आईआईटी बॉम्बे पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ कॉलेज: देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली का मिरांडा हाउस पहले नंबर पर है. जबकि दिल्ली का ही सेंट स्टीफंस कॉलेज दूसरे, तिरुचिरापल्ली का बिशप हेबर कॉलेज तीसरे, दिल्ली का हिंदू कॉलेज चौथे और चेन्नई का प्रेसिडेंसी कॉलेज पांचवे नंबर पर है.

सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज: मेडिकल कॉलेजों में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को पहला स्थान हासिल हुआ, जबकि चंडीगढ़ स्थित PGIMER को दूसरा और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

भारत, जापान और अमरीका के बीच 9वीं त्रिपक्षीय बैठक

भारत, जापान और अमरीका के बीच 5 अप्रैल को नई दिल्ली में 9वीं त्रिपक्षीय बैठक हुई. इसमें आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार किया गया. तीनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने और परस्पर सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की. इससे पहले, 18 सितम्बर 2017 को न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधिवेशन के अवसर पर तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी. अधिकारियों ने अपने-अपने विदेश मंत्रियों से प्राप्त निर्देशों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के व्यावहारिक उपायों पर विचार किया. विचार-विमर्श में मुख्य रूप से संचार और ढांचागत विकास, परमाणु अप्रसार, आतंकवाद से निपटने और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल किये गये.

मानवाधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक को मंजूरी

देश में मानवाधिकारों को प्रोत्साहित करने और उनके बेहतर संरक्षण के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 अप्रैल को मानवाधिकार संरक्षण संशोधन विधेयक-2018 को स्वीकृति दे दी. इस विधेयक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मानवाधिकार आयोग का समकक्ष समझने का प्रस्ताव है. मानवाधिकार आयोग में एक महिला सदस्य को शामिल करने का भी प्रस्ताव है.

रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों का भारत पर असर

अमेरिका का रक्षा मंत्रालय द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों का असर भारत पर पड़ सकता है. भारत 4.5 अरब डालर मूल्य की पांच एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए रूस से बातचीत कर रहा है. अमेरिका ने अपने विरोधी देशों से निपटने के लिए प्रतिबंध के कानून सीएएटीएस के तहत रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. इस कानून की धारा 231 के तहत रूसी रक्षा एवं आसूचना क्षेत्रों के साथ बड़े लेन-देन करने वाली दूसरी इकाइयों व देशों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है. इससे भारत को रूस से अधिक मूल्य वाले सैन्य रक्षा उत्पादों विशेष रूप से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद करने पर अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्यों में कटौती के प्रस्ताव को मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्यों की संख्या में कटौती करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस आयोग में वर्तमान में 1 अध्यक्ष और 6 सदस्य हैं, जिनके स्थान पर नई व्यवस्था में 1 अध्यक्ष और 3 सदस्य होंगे.

सरकार ने 110 लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए निविदा जारी की

भारत ने 6 अप्रैल को 110 लड़ाकू विमानों के बेड़े की खरीद की प्रक्रिया शुरू की. हालिया वर्षो में यह दुनिया की सबसे बड़ी डिफेंस डील हो सकती है. यह डील सरकार के मेक इन इंडिया पहल के साथ होगी. रक्षा मंत्रालय ने इन विमानों की खरीद के लिए दुनिया भर की कंपनियों से आवेदन मांगते हुए ‘रिक्वेस्ट फॉर इन्फॉरमेशन’ (आरएफआई) जारी किया. आरएफआई के अनुसार, कुल विमानों में से 75 प्रतिशत एक इंजन के और बाकी दो इंजन के होंगे. एक सौ दस विमानों में से 15 प्रतिशत उड़ने के लिए तैयार हालत में खरीदे जाएंगे जबकि शेष 85 प्रतिशत को संबंधित कंपनी देश में ही भारतीय सामरिक भागीदार के साथ मिलकर बनाएगी.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

उत्तर कोरिया की मदद करने पर यूएन ने 27 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया की मदद करने पर 27 शिपिंग कंपनियों सहित एक व्यक्ति का नाम काली सूची में डाल दिया. उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा हाल ही में की गई थी. काली सूची में शामिल की गई कंपनियों में 16 उत्तर कोरिया की, पांच हांगकांग, दो-दो चीन व ताइवान की और एक-एक पनामा और सिंगापुर की हैं. उल्लेखनीय ही कि उत्तर कोरिया 2006 से कई प्रकार के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को झेल रहा है. इससे उसकी अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है.

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर

चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार तेज़ होता जा रहा है. अमेरिका की तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों के जवाब में अब चीन ने अमेरिका से आयात होने वाले मीट, फलों समेत 121 उत्पादों पर भारी शुल्क लगा दिया है. चीन ने ये कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर नए टैक्स को मंजूरी देने के बाद की है. चीन का कस्टम टेरिफ कमिशन अमेरिका से आयात होने वाली आठ चीजों पर नया शुल्क लगा रहा है जिसमें पोर्क पर 25 फीसदी टैक्स भी शामिल है. इसके अलावा चीन, अमेरिका से आयात होने वाली 120 वस्तुओं पर भी 15 फीसदी टैक्स लगा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रमाता का निधन

दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति दिवंगत नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला का 3 अप्रैल को निधन हो गया. उनको दक्षिण अफ्रीका में राष्ट्रमाता का दर्जा हासिल है. विनी मंडेला का जन्म 1936 में हुआ था और 1958 में उनका विवाह नेल्सन मंडेला से हुआ. जब नेल्सन मंडेला को रॉबन द्वीप पर निर्वासित कर दिया गया, तब उन्होंने ही रंगभेद विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया था. श्वेत- अल्पसंख्यक शासन को खत्म करने की लडाई में उनकी भूमिका काफी अहम थी.

नासा बनाएगा सुपरसोनिक यात्री विमान ‘एक्‍स प्‍लेन’

अमेरिका के अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुपरसोनिक यात्री विमान ‘एक्‍स प्‍लेन’ का निर्माण शुरू किया है. यह विमान आवाज से अधिक तेज गति से चलेगी. इस ‘एक्‍स प्‍लेन’ की रफ्तार 1500 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक होगी और यह 16,700 मीटर से अधिक ऊंचाई तक जा सकेगा. इसमें इयरड्रम को नुकसान पहुंचाने वाली सोनिक बूम जैसी आवाज नहीं पैदा होगी. यात्री विमानों के सोनिक बूम जैसी आवाज पैदा करने पर दुनिया में प्रतिबंध है.

नए विमान के निर्माण और डिजाइन के लिए अमेरिकी एयरोस्‍पेस एंड डिफेंस ग्रुप के साथ 247.5 मिलियन डॉलर की योजनाओं की घोषणा की है. प्रस्‍तावित एयरक्राफ्ट 28.65 मीटर लंबा होगा जिसके पंख की चौड़ाई 9 मीटर होगी. इस एयरक्राफ्ट का वजन 14,650 किग्रा होगा. जेट में सिंगल जनरल इलेक्‍ट्रिक एफ 414 इंजन होगा. वर्ष 2021 तक ‘एक्‍स विमान’ के बनकर तैयार होने का लक्ष्य रखा गया है.

अमेरिका ने हाफिज सईद के ‘एमएमएल’ को आतंकवादी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने 3 अप्रैल को पाकिस्तान के ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ (एमएमएल) को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. एमएमएल हाफिज सईद के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जमात-उल दावा का राजनीतिक मोर्चा है. अमेरिका ने इसके साथ ही एमएमएल के सात सदस्यों को विदेशी आतंकवादी भी घोषित किया है. अमेरिका ने तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर (टीएजेके) को भी आतंकवादी समूहों की सूची में शामिल किया है. टीएजेके को लश्कर-ए-तैयबा का एक मोर्चा बताया जाता है, जो कि ट्रंप प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान में बिना किसी रोक-टोक के अपनी गतिविधियों का अंजाम दे रहा है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान चुनाव आयोग ने एमएमएल को राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकरण के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी प्रमाणपत्र लाने को कहा था. इसके एक दिन बाद यह कदम उठाया गया है.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ संसद में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. 225 सदस्यों की संसद में प्रस्ताव के विरोध में 122 और पक्ष में 76 सदस्यों ने वोट दिया. पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की अगुवाई में विपक्ष ने प्रधानमंत्री की पार्टी पर बांड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.

अजरबैजान में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय बैठक

गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय 18वीं मध्यावधि बैठक 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक अज़रबैजान के बाकू में आयोजित किया गया. विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

आतंकवाद विश्व शांति के लिए खतरा: बैठक में विदेश मंत्री ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया.

यूनाईटेड नेशन रिलीफ ऐजेंसी में भारत की 5 मिलियन ड़ॉलर की हिस्सेदारी: विदेशमंत्री ने कहा कि भारत ने यूनाईटेड नेशन रिलीफ एंड वर्क ऐजेंसी की वित्तीय मदद के लिये अपनी हिस्सेदारी 1 मिलियन ड़ॉलर से बढा कर 5 मिलियन ड़ॉलर कर दी है.

घाना, इक्वेडोर और वेनेजुएला के साथ द्विपक्षीय बैठकें: विदेश मंत्री ने इस बैठक से अलग घाना, इक्वेडोर और वेनेजुएला के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और पारस्परिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.

अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर अमेरिकी सेना की तैनाती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण होने तक नेशनल गार्ड की तैनाती का फैसला किया है. अमेरिका राष्ट्रपति ने 5 अप्रैल को मैक्सिको से लगी 3,200 किलोमीटर की सीमा पर गश्त लगाने के लिए नेशनल गार्ड की तत्काल तैनाती की उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किया.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका मैक्सिको सीमा पार से लगातार अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, खतरनाक गिरोहों एवं अंतरराष्ट्रीय अपराधिक संगठनों की गतिविधियां और अवैध आव्रजन मामले को उठता रहा है.

मैक्सिको सीनेट में ट्रंप की निंदा: मैक्सिको सीनेट ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिकी-मैक्सिको सीमा का सैन्यीकरण करने की पहल को अस्वीकार कर दिया है. मैक्सिको के सांसदों ने गृह मंत्रालय को सौंपे एक पत्र में कहा, क्षेत्र में नेशनल गार्ड और सैनिकों की तैनाती मेक्सिकी समुदाय के खिलाफ एक और गलत कदम होगा.

कई रूसी कंपनियों पर अमेरिका के नए प्रतिबंध

अमरीका ने 6 अप्रैल को रूस की कई कंपनियों और व्यापारियों पर प्रतिबंध लगा दिया. रूस द्वारा पश्चिमी देशों को नुकसान पहुंचाने के अमरीका के आरोप के बाद यह लगाया गया है. अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने कहा कि रूस के 7 व्यापारियों और उनके स्वामित्व की 12 कम्पनियों और 17 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. रूस ने नए प्रतिबंधों को दोनों देशों के संबंधों के लिए नया झटका बताया है.

मलेशिया में संसद के विघटन की घोषणा

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने 7 अप्रैल को संसद के विघटन की घोषणा की. प्रधानमंत्री रजाक के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से दो महीने पहले ही संसद के विघटन की घोषणा की गयी है. संसद के विघटन के बाद यहाँ आम चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है.

आर्थिकी घटनाक्रम

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बना भारत

चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बन गया है. इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) द्वारा के अनुसार भारत ने हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पीछे छोड़ दिया है. आईसीए ने बाजार अनुसंधान फर्म आईएचएस, चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो और वियतनाम के सामान्य सांख्यिकी कार्यालय से उपलब्ध आंकड़ों का हवाला दिया है. आईसीएस द्वारा साझा आंकड़ों के मुताबिक देश में मोबाइल फोन का वार्षिक उत्पादन 2014 में 30 लाख इकाई से बढ़कर 2017 में 1.1 करोड़ इकाई हो गया है.

भारतीय राज्य

अजमेर में फूड पार्क का उद्घाटन

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राजस्‍थान में अजमेर के रूपनगढ़ गांव में पहले विशाल फूड पार्क का उद्घाटन किया. 113 करोड़ रुपए की लागत से बना यह फूड पार्क अजमेर और इसके पड़ोसी जिलों के करीब 25 हजार किसानों को लाभ पहुंचाएगा.

स्टीफंस ने पहली बार जीता मियामी खिताब

दो बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने पहली बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीत लिया है. 1 अप्रैल को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्टीफंस ने लात्विया की येलेना ओस्तापेंको को 7-6 6-1 से पराजित कर दिया.

दिल्ली में भारत स्टेज (बीएस)-6 ईंधन उपलब्ध

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 2 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के लिए बीएस-6 ईंधन लांच किया. उन्होंने बताया कि नये ईंधन के इस्तेमाल से पुराने वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आयेगी. इससे बीएस-4 ईधन की तुलना में सल्फर का उत्सर्जन 80 प्रतिशत कम होगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2020 से पूरे देश में बीएस-6 ईंधन लाने का लक्ष्य रखा है. उल्लेखनीय है कि देश भर में एक साथ 01 अप्रैल 2020 से देश भर में बिकने वाले सभी वाहन का बीएस-6 मानक वाले होना तय किया गया है.

मिजोरम सरकार और हमार पीपल्‍स कन्‍वेंशन के बीच ऐतिहासिक समझौते

मिजोरम सरकार और मणिपुर स्थित हमार पीपल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) के बीच 2 अप्रैल को एक ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते से राज्‍य में करीब तीन दशक से जारी उग्रवाद समाप्‍त हो जाने की संभावना है. वर्ष 2016 से छह दौर की शांति वार्ता के बाद मिजोरम सरकार और मणिपुर स्थित हमार पीपल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) के बीच इस समझौते पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 450 ‘सखी गुलाबी’ मतदान केन्द्र

निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 450 ‘सखी गुलाबी’ मतदान केन्द्र बनाने का फैसला किया है. ये मतदान केन्द्र पूरी तरह महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित होंगे. राज्य में पहली बार ऐसा किया जा रहा है जिसका उद्देश्य महिला अधिकारिता और महिला मतदाताओं को प्रोत्साहन देना है. गुलाबी मतदान केन्द्र उन क्षेत्रों में खोले जाएंगे जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.

उत्तर प्रदेश में ‘एकबारगी चुकता कार्यक्रम’ की घोषणा

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक ने ऋण लेने और उसे समय पर नहीं चुका पाने वाले किसानों के लिए ‘एकबारगी चुकता कार्यक्रम’ की घोषणा की है. बैंक ने घोषणा की है कि जिन किसानों ने 31 मार्च 1997 तक कर्ज लिए हैं उनसे ब्याज नहीं लिया जायेगा.

वाईएआर कांग्रेस के 5 सांसदों का अपने पद से त्यागपत्र

आंध्र प्रदेश के वाईएआर कांग्रेस के 5 सांसदों ने 6 अप्रैल को लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया. लोकसभा से त्यागपत्र देने वाले पांच सांसद हैं- वी. वाराप्रसाद राव, वाई. वी. सुब्बा रेड्डी, पी.वी. मिहुन रेड्डी, वाई.एस. अविनाश रेड्डी और मेकापति राजामोहन रेड्डी.

इस सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन को सौपा. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पूरी न होने के आरोप लगाते हुए इन सांसदों ने अपना इस्तीफा दिया है.

उड़ान के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू

‘उड़ान’ योजना के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन 5 अप्रैल को शुरू हो गया. इस योजना के तहत दिल्‍ली से पठानकोट तक की पहली उड़ान का शुभारंभ नई दिल्‍ली स्थि‍त आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने किया. यह ‘उड़ान’ के तहत एलायंस एयर द्वारा संचालित 19वां रूट है.

उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 27 अप्रैल, 2017 को किया गया था. 27 अप्रैल, 2017 को ‘उड़ान’ के तहत प्रथम उड़ान का संचालन एलायंस एयर द्वारा शिमला-दिल्‍ली रूट पर किया गया था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ‘उड़ान’ की क्रिया‍न्‍वयनकारी एजेंसी है.

महाराष्ट्र में लघु किसानों की सहायता के लिए 420 करोड़ डॉलर की परियोजना

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ के लघु और सीमांत किसानों की सहायता के लिए 7 अप्रैल को कई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किये गये. 420 करोड़ अमरीकी डॉलर की लागत की यह परियोजना केंद्र सरकार, महाराष्ट्र सरकार और विश्वबैंक के सहयोग से पूरा होगा. कई परियोजनाओं से कृषि में जलवायु अनुकूल प्रक्रियाओं में सुधार और खेती को फायदे का काम सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. कई परियोजनाओं को वर्षा सिंचित ग्रामीण कृषि क्षेत्रों में लागू किया जाएगा.

खेल जगत

मयामी ओपन के पुरुष सिंगल्स का ख़िताब जॉन इसनर को

मयामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स का ख़िताब अमेरिका के जॉन इसनर ने जीत लिया है. 2 अप्रैल को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में इसनर ने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर अपना पहला मास्टर्स वन थाऊजैन्ड खिताब जीता.

केरल ने जीता संतोष ट्रॉफी खिताब

केरल ने छठी बार संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खिताब जीत ली है. कोलकाता के सॉल्‍ट लेक स्‍टेडियम में 1 अप्रैल को खेले गये फाइनल मुकाबले में केरल ने पिछली बार के चैंपियन बंगाल को टाई ब्रेकर में 4-2 से हराकर ये खिताब जीता. निर्धारित समय तक दोनों टीम एक – एक से बराबरी पर थीं.

बीसीसीआई के वर्ष 2018 से 2023 तक का मीडिया अधिकार स्टार इंडिया को

स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार को ई-नीलामी के जरिये 6138 करोड़ रुपए (94.4 करोड़ डॉलर) में खरीद लिए. स्टार ने 2015 से 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार पहले ही 1.9 अरब डॉलर में खरीद लिए थे.

विविध घटनाक्रम

मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित

अमरीका की एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित किया है. उनका दावा है कि मस्तिष्क तक भूख का संकेत पहुंचाने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापे से पीड़ित लोगों को वजन कम करने में मदद मिल सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस प्रक्रिया में सीटी स्कैन के उपयोग से एक सुई रोगी के शरीर में प्रवेश कराई जाती है और एर्गन गैस के उपयोग से पोस्टिरीयर वेगल ट्रंक नामक नस को फ्रीज कर दिया जाता है. यह प्रक्रिया दस लोगों पर आजमाई गई. इनके बीएमआइ में औसतन 14 फीसद तक की कमी पाई गई. इस प्रक्रिया का कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले संपन्न

देश भर में लगातार 36 घंटे तक चले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2018 का ग्रैंड फिनाले का 31 मार्च को संपन्न हो गया. देश के 28 केंद्रों पर 8000 छात्रों ने इस हैकाथॉन में हिस्सा लिया. इस हेकेथॉन का लक्ष्य डिजिटल भारत के स्वप्न को पूरा करना और युवाओं को देश के निर्माण से सीधे जोड़ना था.

देश में लगातार दो साल से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया जा रहा है. दोनों बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, कनेक्टिविटी, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर हैकाथॉन का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि आम आदमी का जीवन आसान बन सके.

पिछले साल आयोजित हुए हैकाथॉन में 60 परियोजनाओं को लेकर काम शुरू किया गया था जिसमें से आधे पर काम पूरा हो चुका है और बाकियों पर अगले 2-3 महीने में काम पूरा हो जाएगा.

अभिनेता सलमान खान को पांच साल कारावास की सजा

जोधपुर की स्थानीय अदालत ने 5 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को पांच साल कारावास की सजा सुनाई. सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्तूबर, 1998 की है.
अदालत इस मामले में आरोपी अन्य कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया. चूंकि सलमान को तीन वर्ष से ज्यादा की सजा हुई है, इसलिए उन्हें जमानत के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी देनी होगी.

हबल ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे दूर स्थित तारा

नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोजा है. ब्रह्मांड के बीच में स्थित नीले रंग के इस विशाल तारे का नाम ‘इकारस’ है. यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए. दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन से भी यह तारा बहुत धुंधला दिखाई देगा. हालांकि ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को तेज कर देती है जिससे खगोलविज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं.

डेविस कप के सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि लिएंडर पेस को

लिएंडर पेस को डेविस कप के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि मिली है. लिएंडर पेस अौर रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने चीन के तियानजिन डेविस कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक में चीन के खिलाफ 7 अप्रैल को अपना महत्वपूर्ण युगल मैच जीतकर भारत को मुकाबले में वापसी कराने की कोशिश की. इसी के साथ पेस ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे सफल खिलाड़ी बनने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली.

चीन की जमीन पर हो रहे डेविस कप मुकाबले के तीसरे युगल मैच में पेस और बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने चीन के माओ शिन गोंग और जी झांग की जोड़ी को 5-7, 7-6, 7-6 से हराकर स्कोर 2-1 पहुंचा दिया. इसी के साथ पेस ने भारत के लिये रिकार्ड 43वां डेविस कप मैच भी जीत लिया जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं.

7 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस

प्रत्येक वर्ष 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना की वर्षगांठ के दिन मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जानकारी और जागरूकता का प्रसार करना है. इस वर्ष 2018 में विश्व स्वास्थ्य दिवस का थीम (विषय) है- ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवच, सबके लिए, हर जगह’.