यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित
केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा
आयोजित सभी प्रतियोगिता
परीक्षा के लिए

International Solar Alliance

अति महत्वपूर्ण

90वें ऑस्कर पुरस्कार 2018

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 5 मार्च को 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर पुरस्कार) समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ ने सर्वश्रेष्ट फिल्म सहित सर्वाधिक 4 अवॉर्ड्स जीते. इस फिल्म को 13 केटेगरी में नामित किया गया था. 90वें अकादमी पुरस्कार समारोह के स्मृति खंड में भारतीय कलाकार शशि कपूर और श्रीदेवी को श्रद्धांजलि भी दी गई.
90वें ऑस्कर के मुख्य पुरस्कार: एक दृष्टि

  • सर्वश्रेष्ट फिल्म: ‘द शेप ऑफ वॉटर’
  • सर्वश्रेष्ट एक्ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड को फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी’ के लिए
  • सर्वश्रेष्ट एक्टर: गैरी ओल्डमैन फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए
  • सर्वश्रेष्ट डायरेक्टर: ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो को

निशानेबाजी विश्व कप में भारत नौ पदक जीतकर शीर्ष पर

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का 12 मार्च को समापन हो गया. इस विश्व कप में भारत 9 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता मैक्सिको के ग्वादलहारा में किया गया था. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत ने टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते जो उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इस विश्व कप में 6 पदकों के साथ अमेरिका दूसरे और 5 पदकों के चीन तीसरे स्थान पर रहा.

रिज़वी शाहज़ार का वर्ल्ड रेकॉर्ड: भारत के रिज़वी शाहज़ार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. रिजवी ने इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने के साथ-साथ शूटिंग का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाया. स्वर्ण पदक के लिए हुए शूटआउट में रिजवी ने रेकॉर्ड 242.3 पॉइंट हासिल कर जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज के 239.7 पॉइंट के रिकॉर्ड को तोड़ा.

रिजवी के अलावा देश के दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. महिलाओँ की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और ओमप्रकाश मिथरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम वर्ग में देश के लिए साधा स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकर का ये दूसरा स्वर्ण है. मनु ने इससे पहले महिलाओ की 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत वर्ग में भी स्वर्ण जीता था. 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित टीम वर्ग में भारत को कांस्य पदक हासिल हुआ. भारत के दीपक कुमार और मेहुली घोष की टीम ने कांस्य पर निशाना साधा. इस प्रतियोगिता में भारत के अखिल श्‍योरान ने मैक्सिको में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता.

शीर्ष पर रहे अमेरिका के हैनकॉक: इस विश्व कप में अमेरिका के व्रासेट हैनकॉक ने क्वालीफिकेशन में 125 में से 123 अंक हासिल किए और शीर्ष पर रहे तथा 60 में से 59 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मॉरिशस और मेडागास्कर यात्रा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 11 से 15 मार्च के बीच मेडागास्कर और मॉरिशस की यात्रा की. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी और एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भी गया था. हिंद महासागर में स्थित ये द्वीपीय देश भारत के रणनीतिक हित के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. ये यात्राएं इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह ऐसा क्षेत्र है जहां चीन की नौसेना की मौजूदगी बढ़ रही है. राष्ट्रपति कोविंद ने वर्ष 2017 इथियोपिया और जिबूती की भी यात्रा की थी.

पढ़ें पूरा आलेख 〉


संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण

संचार उपग्रह जीसैट-6ए का सफल प्रक्षेपण 29 मार्च को किया गया. यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया. जीसैट-6ए का प्रक्षेपण जीएसएलवी रॉकेट के माध्यम से किया गया. इस राकेट के उड़ान भरने के लगभग 18 मिनट के बाद जीसैट-6ए उपग्रह इससे अलग होकर 3000 किलोमीटर की ऊंचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित हो गया.

जीसैट-6ए प्रक्षेपण: एक दृष्टि

  • जीसैट-6ए 2140 किलोग्राम वजनी है
  • जीसैट-6ए का प्रक्षेपण जीएसएलवी-एफ08 रॉकेट के माध्यम से किया गया.
  • जीएसएलवी का यह 12वां और स्वदेशी क्रायोजेनिक अपर स्टेज के साथ यह छठा प्रक्षेपण था.
  • जीएसएलवी-एफ08 49.1 मीटर लंबा और 415.6 टन वजनी रॉकेट है.
  • जीएसएलवी की 12वीं और स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ छठी उड़ान है.

जीसैट-6ए का उपयोग: इस उपग्रह के जरिए मोबाइल के लिए एस-बैंड और सी-बैंड में संचार सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. जीसैट-6 की तरह जीसैट-6ए, आई-2 के उपग्रह बेस पर आधारित उच्च शक्ति वाला एस-बैंड संचार उपग्रह है. यह उपग्रह 6-मीटर एस-बैंड न खुलने वाले एंटिना के प्रदर्शन, हैंड हेल्ड ग्राउंड टर्मिनल और नेटवर्क प्रबंधन तकनीक जैसी प्रौद्योगिकी विकसित करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा.

एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2018

एशियाई कुश्‍ती (रेसलिंग) चैम्पियनशिप 2018 प्रतियोगिता का 4 मार्च को समापन हो गया. इस वर्ष यह प्रतियोगिता किर्गिस्‍तान के बिश्‍केक में 27 से 4 मार्च तक खेला गया था. भारत इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य सहित आठ पदक जीत कर नौवें स्थान पर रहा. पहले तीन स्थान पर क्रमशः चीन ईरान और उज्बेकिस्तान रहा.

नवजोत कौर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला: भारतीय महिला पहलवान नवजोत कौर ने एशियन चैंपियनशिप के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वे स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इस चैंपियनशिप के फाइनल में नवजोत ने जापान की मिया इमाई को 9-1 से पराजित कर यह पदक जीता.

भारत की विनेश फोगाट ने चैम्पियनशिप के 50 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने में सफलता पाई है. रियो ओलंपिक्स में पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 62 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता. भारत के दो ग्रीको रोमन पहलवान हरप्रीत 82 किलोग्राम वर्ग में और राजेन्‍द्र कुमार ने 55 किलोग्राम वर्ग में कांस्‍य पदक जीते. गत चैम्पियन बजरंग पूनिया ने पुरूषों के 65 किग्रा भार वर्ग फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक और विनोद कुमार ओमप्रकाश ने 70 किग्रा भार वर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया.


वित्तीय वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में 7.2% विकास दर

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 28 फरवरी को देश के जीडीपी विकास दर के आंकड़े जारी किये. इन आंकड़ों के अनुसारवित्तीय वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर से दिसंबर के बीच जीडीपी विकास दर 7.2 फीसदी हो गई है. दूसरी तिमाही में जीडीपी की ये दर 6.5 फीसदी थी. ये वृद्धि कृषि, विनिर्माण, कंस्ट्रक्शन और सेवा क्षेत्र में बेहतरी की वजह से दर्ज की गई है. ताजा आंकडों के आने के बाद भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढती अर्थव्यव्सथा बन गयी है.

सीएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 2017-18 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में स्थिर मूल्य पर जीडीपी बढ़कर अब 32.50 करोड़ रुपये हो गई है जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 30.32 करोड़ रुपये थी.


टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण

भारत ने 28 फरवरी को टैंक रोधी गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया. यह परीक्षण रेगिस्तानी परिस्थतियों में किया गया. इस मिसाइल को दो टैंक रूपी लक्ष्यों पर अलग-अलग दूरी से दागा गया और इसका निशाना सटीक तथा अभेद्य रहा. इसके साथ ही नाग के सभी परीक्षण पूरे हो गये हैं और यह सेना में शामिल किये जाने के लिए तैयार है. इस मिसाइल का निर्माण देश में ही रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किया है.

नाग मिसाइल: एक दृष्टि

  • दागो और भूल जाओ (Fire-and-forget) के सिद्धांत पर विकसित है.
  • प्रोजेक्ट की लागत 350 करोड़ रुपए से अधिक है.
  • कुल वजन 42 किलो है.
  • गति 230 मीटर प्रति सेकंड है.
  • मारक क्षमता 8 किलोमीटर है.
  • ठोस प्रणोदकों का इस्तेमाल होता है.

नाग मिसाइलों में अवरक्त प्रतिविम्ब प्रणाली (Imaging Infra-Red, IIR) का प्रयोग किया जाता है जिसके कारन दिन और रात दोनों समय इससे अचूक निशाना लगाया जा सकता है. इन मिसाइलों का हेलीकाप्टर में प्रयोग किया जा सकने वाला संस्करण भी विकसित किया जा चुका है जिसे हेलिना (HELINA-HELIcopter NAg) के नाम से जाना जाता है.


अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन (आईएसए) का स्थापना सम्मेलन

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का संस्थापन सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया गया. सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने 11 मार्च को राष्ट्रपति भवन में इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. इस एक दिवसीय सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैयूएल मैक्रोन समेत आईएसए के 58 सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों के अलावा संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि,बहुराष्ट्रीय विकास बैंकों एवं वैश्विक कोषों, वित्तीय संस्थाओं, ऊर्जा से जुड़ी अन्य संस्थाओं,कॉरपोरेट जगत एवं सिविल सोसाइटी के प्रमुख ने हिस्सा लिया.

मिर्जापुर में सौर ऊर्जा संयंत्र का उदघाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ ने उत्‍तर प्रदेश में मिर्जापुर के दादरकला गांव में 101 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का संयुक्‍त रूप से उदघाटन किया. देश की सबसे बडी यह सौर परियोजना फ्रांस की कंपनी ईएनजीआईई ने स्‍थापित की है. प्रदेश के इस सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की स्‍थापना के लिए फ्रैंच कंपनी एनजी के साथ वर्ष 2016 में करार हुआ था. 680 करोड़ रूपये की लागत से बने यह अगले माह से शुरू हो जाएगा.

भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने उत्‍पादन कंपनी के साथ ऊर्जा कृत के लिए 25 वर्षों का अनुबंध किया है. यहां से उत्‍पादित ऊर्जा से लगभग एक लाख घरों को स्‍वच्‍छ ऊर्जा उपलब्‍ध कराई जा सकती है. प्रतिवर्ष यहां से 157 मिलियन यूनिट सौर उर्जा का उत्‍पादन होगा.

जानिए क्या है अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन


चौथी बार जर्मनी की चांसलर चुनी गईं एंजेला मर्केल

जर्मनी की संसद में एंजेला मर्केल को चौथी बार देश की चांसलर चुन लिया गया. मर्केल के पक्ष में 364 और विरोध में 315 सांसदों ने वोट डाला. वह साल 2005 से निर्विरोध जर्मनी की नेता हैं. 709 सदस्यों वाली संसद में मर्केल के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन, इसकी सहयोगी पार्टी क्रिश्चियन सोशल यूनियन और सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) गठबंधन के पास 399 सीटें हैं.

उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर 2017 को जर्मनी में आम चुनाव के नतीजे आए थे लेकिन किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण जर्मनी सियासी अनिश्चितता के दौर में चला गया था. नये गठबंधन बनाने के कारण देश में नई सरकार के गठन का रास्ता चुनाव के नतीजे आने के करीव 6 महीने बाद साफ हुआ है. उनके फिर से चांसलर बनने से यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले इस देश में पिछले छह माह से जारी सियासी अनिश्चितता का दौर समाप्त हो गया.


बिद्या देवी भंडारी दूसरे कार्यकाल के लिए नेपाल की राष्‍ट्रपति चुनी गईं

नेपाल की पहली महिला राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर चुन लिया गया है. श्रीमती भंडारी वाम मोर्चे की उम्‍मीदवार थी. उन्होंने नेपाली कांग्रेस की उम्‍मीदवार लक्ष्‍मी राय को दो-तिहाई बहुमत से हराया. श्रीमती विद्या देवी भंडारी 2015 में नेपाल की पहली महिला राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुई थीं.


प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन

दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 13 मार्च को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. श्री हॉकिंग का जन्म इंग्लैंड में 8 जनवरी 1942 को हुआ था. 1963 में उन्हें ‘मोटर न्यूरॉन’ बीमारी हो गयी थी, उनके शरीर के कई हिस्सों पर लकवा मार गया था जिससे वह हमेशा व्हील चेयर पर रहते थे.

यूनिवर्सिटी ऑफ केम्ब्रिज में गणित और सैद्धांतिक भौतिकी के प्रोफ़ेसर रहे स्टीफ़न हॉकिंग की गिनती आईंस्टीन के बाद सबसे बड़े भौतकशास्त्रियों में होती थी. श्री हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी और सापेक्षता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. श्री हॉकिंग के पास 12 मानद डिग्रियाँ थीं और अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान उन्हें दिया गया था.

स्टीफन हॉकिंग को अल्बर्ट आइंसटीन पुरस्कार, वुल्फ पुरस्कार, कोपले मैडल और फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2014 में आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ उनके जीवन पर आधारित है

‘अ ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ स्टीफ़न हॉकिंग द्वरा लिखी गयी पुस्तक है. अपनी खोज के बारे में श्री हॉकिंग ने कहा था, “मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने ब्रह्माण्ड को समझने में अपनी भूमिका निभाई, इसके रहस्य लोगों के खोले और इस पर किये गये शोध में अपना योगदान दे पाया. मुझे गर्व होता है जब लोगों की भीड़ मेरे काम को जानना चाहती है.”


चीन में राष्ट्रपति के लिए महज दो कार्यकाल की अनिवार्यता खत्म

चीन की संसद ने 11 मार्च को राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के लिए महज दो कार्यकाल की अनिवार्यता को दो-तिहाई बहुमत से खत्म कर दिया. इस संविधान संशोधन के बाद देश के वर्तमान राष्ट्रपति 64 वर्षीय शी चिनफिंग जीवन भर चीन का नेता बने रहने के मार्ग का अवरोध समाप्त हो गया है. फिलहाल शी का पांच साल का दूसरा कार्यकाल चल रहा है. गौरतलब है कि पिछली अधिकतम दो कार्यकाल की अनिवार्यता वाली प्रणाली में शी शासन के 10 साल पूरे होने के बाद 2023 में सेवानिवृत्त होते.

चीनी संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के करीब 3,000 सांसदों में से दो-तिहाई ने देश के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अधिकतम दो कार्यकाल की अनिवार्यता खत्म करने के कानून को मंजूरी दी. माओ के बाद शी को देश का सबसे मजबूत नेता माना जाने लगा है क्योंकि वह सीपीसी और सेना दोनों के प्रमुख तथा देश के राष्ट्रपति हैं.


लाइलाज रोगियों को इच्‍छा मृत्‍यु देने की अनुमति

सुप्रीम कोर्ट ने 9 मार्च को एक ऐतिहासिक फैसले में परोक्ष इच्छा-मृत्यु (पैसिव यूथेनेशिया) और जीवन संबंधी वसीयत (लिविंग बिल) को कानूनन वैध करार दिया. कोर्ट ने सम्मान के साथ मृत्यु के अधिकार को भी मौलिक अधिकार करार दिया.

क्या होता है लिविंग विल: लिविंग विल वह दस्तावेज होता है, जिसमें कोई व्यक्ति यह निर्देश देता है कि मरणासन्न स्थिति में पहुंचने या कुछ ना कह पाने की स्थिति में उसका इलाज किस तरह से किया जाना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैसला गैर-सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका पर सुनाया है. न्यायमूर्ति एके सिकरी, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति अशोक भूषण संविधान पीठ के अन्य सदस्य हैं.

संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निष्क्रिय अवस्था में इच्छा मृत्यु और अग्रिम इच्छा-पत्र लिखने की अनुमति है. संविधान पीठ ने कहा कि इस मामले में कानून बनने तक फैसले में प्रतिपादित दिशानिर्देश प्रभावी रहेंगे. पीठ ने अपने फैसले में कुछ दिशानिर्देश भी प्रतिपादित किये हैं जिनमें कहा गया है कि कौन इस तरह के इच्छा-पत्र का निष्पादन कर सकता है और किस तरह से मेडिकल बोर्ड इच्छा मृत्यु के लिये अपनी सहमति देगा. इच्छा-पत्र भी वसीयत का ही एक रूप है.

यदि कोई मरणासन्न व्यक्ति (टर्मिनली इल पर्सन) ने पहले से ही लिविंग बिल बना रखा है या कोई पहले से ही लिखित निर्देश (एडवांस डाइरेक्टिव) दे रखा है, साथ ही उसके ठीक होने की संभावना बिल्कुल क्षीण है तो इलाज कर रहा चिकित्सक और परिवार के सदस्य मिलकर जीवन रक्षक प्रणाली हटाने का फैसला ले सकते हैं ताकि व्यक्ति घिसट-घिसट कर मरने के बजाय सम्मान से मर सके.


सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का 22 मार्च को सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण राजस्थान के पोखरन परीक्षण रेंज से किया गया. ब्रह्मोस का यह संस्करण ज़्यादा कारगर है, क्योंकि धीमी गति से चलने वाले युद्धक पोतों के स्थान पर इसे तेज़ गति से उड़ने वाले सुखोई जैसे लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है. लड़ाकू विमान से लक्ष्य की ओर 1,500 किलोमीटर तक उड़ने के बाद मिसाइल को दागा जा सकता है, और फिर लक्ष्य तक 400 किलोमीटर तक यह मिसाइल खुद तय कर सकती है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल वर्ष 2006 से ही भारतीय नौसेना तथा थलसेना में शामिल है.
ब्रह्मोस: एक दृष्टि

  • इस मिसाइल को भारत-रूस द्वारा मिलकर विकसित की गई है.
  • यह दुनिया की सबसे तेज मिसाइल है जिसकी गति ध्वनि की गति से 2.8 गुना ज़्यादा है.
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है जिसे अब 400 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों को 40 सुखोई युद्धक विमानों में जोड़ने का काम जारी है, और माना जा रहा है कि क्षेत्र में नए उभरते सुरक्षा परिदृश्य में इस कदम से भारतीय वायुसेना की ज़रूरतें पूरी हो जाएंगी.


‘आयुष्मान भारत’ को मंत्रिमंडल की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 21 मार्च को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन ‘आयुष्मान भारत’ को मंजूरी दे दी. इससे दस करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.
क्या है योजना: आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है. इस योजना का लाभ देश की 40 फीसदी आबादी यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को मिलेगा. योजना का लाभ बीमित परिवार देश के किसी भी हिस्से में ले सकते हैं. उन्हें योजना के तहत पैनलबद्ध किए गए अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. सरकार देश के मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करके 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना करेगी. नई योजना के तहत हर 3 संसदीय क्षेत्र या फिर एक ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.

इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी का अंशदान करेगी, जबकि पूर्वोत्तर और तीन पहाड़ी राज्यों में केंद्र का योगदान 90 फीसदी होगा. केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना का पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी.


रूस में राष्‍ट्रपति चुनाव में व्‍लादिमीर पुतिन की चौथी बार जीत

रूस के राष्ट्रपति चुनाव में व्लादीमीर पुतिन ने जीत हासिल की है. मतदाताओं ने उन्हें भारी मतों से जिताकर अगले 6 सालों के लिए एक बार फिर से देश का राष्ट्रपति चुन लिया है. पुतिन चौथी बार देश की कमान संभालेंगे. पुतिन ने 75 फीसदी वोट हासिल किए हैं.

पुतिन का मुकाबला सात अन्य उम्मीदवारों के साथ था, लेकिन उनके सबसे नज़दीकी प्रदिद्वंदी एलेक्सी नेवल्नी को कानूनी वजहों से रोक दिया गया जिससे पुतिन की जीत का रास्ता साफ हो गया. पुतिन का नया कार्यकाल 2024 तक रहेगा.


चीन के राष्ट्रपति के रूप में शी जिनपिंग का फिर से चुनाव

चीन की पार्लियामेंट ने 17 मार्च को सर्वसम्मति ने शी जिनपिंग को फिर से देश का राष्ट्रपति चुन लिया. हाल ही में चीन की पार्लियामेंट ने संविधान में संशोधन करके राष्ट्रपति के कार्यकाल की अधिकतम सीमा को खत्म कर दिया था. इसका सीधा अर्थ है कि शी जिनपिंग जब तक चाहे चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं.


नेपाल क्रिकेट को पहली बार मिला वनडे दर्जा

नेपाल को पहली बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (वनडे) का दर्जा दे दिया गया है. क्रिकेट विश्वकप क्वालिफायर प्लेऑफ में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली छह विकेट की जीत के साथ ही नेपाल को वनडे का दर्जा दिया गया है. हरारे में खेले गये मैच में नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी से मिले 115 रन के लक्ष्य का 23 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर पीछा कर लिया और छह विकेट से जीत अपने नाम की.


दुनियाभर में 11वां अर्थ आवर मनाया गया

दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने 24 मार्च को ’11वां अर्थ आवर’ मनाया. पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यावहारिक स्तर पर यह विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन है. इस दौरान एक घंटे तक सभी बत्तियां बुझा दी गईं. इस आंदोलन का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करना था. यह कार्यक्रम वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर की पहल पर आयोजित किया गया. अर्थ आवर के 11वें संस्करण का लक्ष्य वनों, समुद्रों और वन्य जीव संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए जैव विविधता के लिए वैश्विक समर्थन जुटाना था.

अर्थ आवर का इतिहास: अर्थ आवर आंदोलन की शुरुआत 2007 में आस्ट्रेलिया में हुई थी. अब यह एक वैश्विक अभियान का रूप ले चुका है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष मार्च के महीने के अंत में एक निश्चित दिन को अनावश्यक बत्तियां बुझा दी जाती हैं.


अब्दुल फतह अल-सिसी मिस्र के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल-सिसी 29 मार्च को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हो गए. करीब 92 फीसदी (2.3 करोड़) मतदाताओं ने 63 वर्षीय फील्ड मार्शल सिसी के पक्ष में मतदान किया है. उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अल घाद पार्टी के प्रमुख मुसा मुस्तफा मुसा को करीब तीन प्रतिशत मत मिले.


राष्ट्रमंडल खेल-2018 में पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी

राष्ट्रमंडल खेल (कॉमनवेल्थ गेम्स)-2018 में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी. भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस बात की घोषणा 24 मार्च को की. यह खेल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा. ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स की पांचवीं बार मेज़बानी कर रहा है.

14 साल बाद किसी महिला एथलीट को ध्वजवाहक बनने का मौका दिया गया है. एथेंस ओलिंपिक 2004 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने भारत के लिए ध्वजवाहक की भूमिका निभाई थी.

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार 69 देश हिस्सा ले रहे हैं. जहां 18 खेलों की स्पर्धा आयोजित होगी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में हुई. उस समय इसे ब्रिटिश एंपयार गेम्स नाम दिया गया था. इसका आयोजन 4 साल के अंतराल पर होता है.


मंगल की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए नासा का मिशन ‘इनसाइट’

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) मंगल ग्रह की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए वहां अपना पहला मिशन ‘इनसाइट’ 5 मई को भेजेगी. यह मिशन भूकंप को मापने के लिए यंत्र (सिस्मोमीटर) को वहां स्थापित करेगा. मंगल ग्रह की आंतरिक सतहों के अध्ययन से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि इसकी सतहें पृथ्वी से किस तरह से अलग हैं. इससे मालूम चलने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी, उसका चंद्रमा और सौर मंडल के अन्य ग्रहों जैसी चट्टानें कैसे बनीं. इनसाइट को फिलहाल कैलिफोर्निया में वैंडनबर्ग एयरफोर्स बेस में रखा गया है.

राष्ट्रीय घटनाक्रम

ट्रैफिकिंग ऑफ पर्संस बिल 2018 को मंजूरी

केन्द्रीय कैबिनेट की 28 फरवरी को हुई बैठक में ट्रैफिकिंग ऑफ पर्संस (प्रीवेंशन, प्रोटेक्‍शन एंड रिहैबिलेटेशन) बिल 2018 को मंजूरी दे दी गई. देश में बढ़ती मानव तस्‍करी को रोकने के लिए केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है. नए कानून में मानव तस्करी से जुड़े मामले एनआईए देखेगी. साथ ही नए कानून में पीडि़त के पुनर्वास के लिए भी कदम उठाने का प्रस्ताव है.


सेना के 9435 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सेना और तटरक्षक बल के 9435 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. मेक इन इंडिया पहल में तेजी लाते हुये परिषद ने 41 हजार लाइट मशीनगन और 350000 से ज्यादा अन्य हथियार और साजो-सामान की खरीद और उत्पादन को मंजूरी दी. परिषद ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के लिए आवश्यक उच्च क्षमता वाले रेडियो रिले उपकरण खरीदने को भी मंजूरी दी गई. पूर्वी तट और समुद्र तटीय प्रदेशों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो प्रदूषण नियंत्रण जहाजों की खरीद को भी परिषद ने स्वीकृति दी.


जॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय की भारत यात्रा

जॉर्डन किंग अब्‍दुल्‍लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन भारत के तीन दिवसीय दौरे पर 27 फरवरी को नई दिल्ली पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर जॉर्डन किंग की अगवानी की. अपनी इस यात्रा के दौरान जॉर्डन किंग ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द, उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.

भारत और जॉर्डन के बीच 12 समझौते: जॉर्डन के शाह अबदुल्ला द्वितीय की भारत यात्रा के दौरान उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए.
इन समझौतों में रक्षा सहयोग, राजनयिक और सरकारी पासपोर्ट धारकों को वीज़ा माफी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव संसाधन पर सहयोग, स्वास्थ्य और दवाइयों के क्षेत्र में सहयोग, जॉर्डन में अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने पर सहमति, रॉक फॉस्फेट और उर्वरक की आपूर्ति के लिए समझौता, कस्टम्स पर आपसी सहयोग पर समझौता, आगरा और पेट्रा नगर पालिका के बीच समझौता, आईआईएमसी और जॉर्डन मीडिया संस्थान के बीच एमओयू, प्रसार भारती और जॉर्डन टीवी के बीच एमओयू और जॉर्डन विश्वविद्यालय और आईसीसीआर के बीच हिंदी विभाग स्थापित करने पर समझौता शामिल है.

‘ए थिंकिंग पर्सन्स गाइड टू इस्लाम’ पुस्तक का विमोचन: दिल्ली के विज्ञान भवन में जॉर्डन के शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ए थिंकिंग पर्सन्स गाइड टू इस्लाम’ नाम की पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक जॉर्डन के शाह के चचेरे भाई प्रिंस गाजी बिन मोहम्मद बिन तलाल ने लिखी है. ये किताब खास तौर से ऐसे युवाओं को इस्लाम की विचारधारा के बारे में जानकारी देती है, जो अब तक उसे सही तरीके से नहीं समझ सके हैं.

इस्‍लामिक विरासत- समझ और उदारवाद को बढ़ावा: जॉर्डन के शाह की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय ने ‘इस्‍लामिक विरासत- समझ और उदारवाद को बढ़ावा’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने दुनिया भर में फैले आतंकवाद का जिक्र किया और कहा कि इंसानियत के खिलाफ दरिंदगी का हमला करने वाले शायद यह नहीं समझते कि नुकसान उस मजहब का होता है, जिसके लिए खड़े होने का वो दावा करते हैं, उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी मजहब के खिलाफ नहीं बल्कि विचारधारा के खिलाफ है. जॉर्डन के शाह अब्‍दुल्‍ला द्वितीय ने भी पीएम के विचार से सहमति जताई और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई किसी धर्म के बीच नहीं है बल्कि धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार और घृणा फैलाने वाले उग्रवादी समूहों के खिलाफ है.

जॉर्डन को 50 लाख डॉलर की मदद देगा भारत: भारत ने जॉर्डन को सीरियाई एवं फिलीस्तीनी शरणार्थियों के भरण पोषण के लिये 50 लाख डॉलर की सहायता देने की घोषणा की है. यह मदद दवाइयों और टीकों की शक्ल में दी जाएगी. भारत ने पिछले साल जॉर्डन को बीस लाख डॉलर की सहायता दी थी. यह सहायता जॉर्डन में रहने वाले करीब 13 लाख शरणार्थियों के भरण पोषण के लिए दी गई थी.


समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर’ का समापन

भारत के पश्चिमी तट पर चल रहे नौसेना के समुद्री अभ्यास ‘पश्चिम लहर’ का 1 मार्च को समापन हो गया. इस अभ्यास में सेना के तीनों अंग शामिल हुए. यह अभ्यास 12 फरवरी से शुरू हुआ था. इसका उद्देश्य सेना के तीनों अंगों के बीच समन्वय स्थापित करना था. इस अभ्यास में करीब 40 विमान वाहक, पनडुब्बियां और पोत शामिल हुए. इसमें विमान वाहक आईएनएस विक्रमादित्य, पश्चिमी और पूर्वी बेड़े के अग्रिम पंक्ति के पोतों, पनडुब्बियों, 22वे किलर स्क्वाड्रन के शक्तिशाली मिसाइल पोत, गश्ती पोत तथा तटरक्षक शामिल हुए. अभ्यास में भारतीय वासुसेना के मिग 29-के, पी-81, आईएल-38डी, डॉर्नियर तथा रिमोटली पायलटिड विमान शामिल हुए.


वियतनाम के राष्ट्रपति चन दाई कुआंग की भारत यात्रा

वियतनाम के राष्ट्रपति चन दाई कुआंग 2 से 4 मार्च तक भारत की यात्रा पर थे. कुआंग ने इस भारत यात्रा की शुरुआत बोधगया से की. वियतनाम के राष्ट्रपति इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात किये.

भारत और वियतनाम के बीच तीन समझौते: वियतनाम के राष्ट्रपति कुआंग और प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत के बाद भारत और वियतनाम के बीच तीन समझौते पर हस्ताक्षर हुए:
1. पहला समझौता आर्थिक और व्यापार क्षेत्र में सहयोग को लेकर हुआ.
2. कृषि क्षेत्र के लिए 2018-2022 तक दोनों देशों के बीच एक कार्ययोजना पर हस्ताक्षर हुए.
3. तीसरा समझौता न्यूक्लियर ऊर्जा क्षेत्र में हुआ.

संयुक्त बयान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र को व्यापारिक गतिविधियों के लिए मुक्त बनाए जाने और सभी की समृद्धि और सहयोग को लेकर भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई.

भारत-वियतनाम व्‍यापार मंच: नई दिल्‍ली में भारत-वियतनाम व्‍यापार मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत अभी वियतनाम के दस शीर्ष व्‍यापार साझीदारों में है. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्‍यापार वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद छह अरब डॉलर से बढ़कर दस अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

वियतनाम के राष्‍ट्रपति ने कहा कि उनका देश भारत के साथ ऊर्जा और संपर्क सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में संबंध बढ़ाने के प्रति वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि भारत जल्‍दी ही वियतनाम का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझीदार बनेगा और 2020 तक 15 अरब डॉलर (97,500 करोड़ रुपये) के द्विपक्षीय समझौते जो व्यापार से जुड़े होंगे उसे लक्ष्‍य हासिल कर लिया जाएगा.


महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जाँच से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या का मामला दोबारा शुरू करने से इंकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च को हत्याकांड की जांच नए सिरे से कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली. याचिका दायर करने वाले मुंबई निवासी डा पंकज फड़नवीस ने इसे सारे मामले पर पर्दा डालने की इतिहास की सबसे बड़ी घटना होने का दावा किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मुकदमे की फिर से सुनवाई कराने के लिए दायर याचिका अकादमिक शोध पर अधारित है और यह सालों पहले हुए किसी मामले को फिर से खोलने का आधार नहीं बन सकती. जस्टिस शरद अरविंद बोबडे और एल नागेश्वर राव की बेंच ने याचिका पर सुनवाई पूरी करते हुए कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जाएगा.

महात्मा गांधी की 30 जनवरी, 1948 को राजधानी में हिन्दू राष्ट्रवाद के हिमायती दक्षिणपंथी नाथूराम गोड्से ने काफी नजदीक से गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में गोडसे और नारायण आप्टे को 15 नवंबर, 1949 को फांसी दे दी गई थी.


नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सुरेश प्रभु को

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा. यह जिम्मेदारी उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल से तेलुगू देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू के इस्तीफा देने के कारण यह मंत्रालय का प्रभार श्री प्रभु को दिया गया है.


नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में नेफ्यू रियो की शपथ

नगालैंड की नवनिर्वाचित सरकार में 8 मार्च को नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल पीबी आचार्य ने रियो और 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह पहला मौका था जब नगालैंड में मुख्यमंत्री ने राजभवन के बाहर सार्वजनिक रूप से पद और गोपनीयता की शपथ ली. पूर्वोत्तर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर रियो का यह चौथा कार्यकाल है। भाजपा के साथ गठबंधन में रियो राज्य में पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नगालैंड के 60 सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और इसकी सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने मिलकर 28 सीटें जीती हैं. उधर नगा पीपुल्स फ्रंट पार्टी 27 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.


त्रिपुरा में बिप्‍लब कुमार देब की मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ

त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बिप्‍लब कुमार देब ने 9 मार्च को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. वे इस राज्य के 10वें होंगे. श्री जिष्‍णु देब बर्मन ने उप-मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली. अगरतला के असम राइफल्‍स ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्‍यमंत्री, उप-मुख्‍यमंत्री और सात मंत्रियों को राज्‍यपाल तथागत रॉय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. यह पहला अवसर है, जब भाजपा और उसके सहयोगी इन्डिजिनियस पीपुल्स फ्रन्ट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने इस राज्य में सरकार बनाया है.

त्रिपुरा के साठ सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 35 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इसकी सहयोगी इन्डिजिनियस पीपुल्स फ्रन्ट ऑफ त्रिपुरा को 8 सीटें मिली हैं. इस तरह दोनों पार्टियों ने मिलाकर कल 43 सीटों पर विजय प्राप्त की है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 25 वर्ष से जारी वामपंथी शासन समाप्त कर दिया है. वामपंथी सीपीआईएम को 16 सीटें मिली है.


महिला न्यायाधीशों की संख्या 50 फीसदी करने की सिफारिश

कार्मिक, लोक शिकायत और कानून व न्याय की स्थायी समिति द्वारा संसद में पेश की गई रिपोर्ट में महिला जजों की संख्या को देश के कुल न्यायाधीशों की संख्या के 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश की है. भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली इस समिति ने केन्द्र सरकार को सलाह दी है कि कानून विश्वविद्यालयों और अधीनस्थ न्यायपालिकाओं में महिलाओं के लिए कोटा शुरू करने के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किया जाए. समिति के मुताबिक उच्च न्यायपालिका की सभी न्यायपीठों से देश की सामाजिक विविधता प्रतिबिंबित होनी चाहिए.


भारत और फ्रांस का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “वरुण-18”

भारत और फ्रांस का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “वरुण-18” 19 मार्च को गोवा में अरब सागर तट पर शुरू हुआ. इस नौसैनिक अभ्यास में फ्रांसीसी नौसेना के एंटी-सबमरिन पोत जिन डी वियने तथा भारतीय नौसेना के आइएनएस मुंबई व आइएनएस त्रिखंड जैसे जंगी पोत ने हिस्सा लिया है. इनके अतिरिक्त भारतीय पनडुब्बी कलवारी, पी8-1, समुद्री सीमाओं पर गश्त करने वाले एयरक्राफ्ट डोर्नियर और फाइटर एयरक्राफ्ट एमआइजी 29-के को भी शामिल किया गया है.

इस नौसैनिक अभ्यास का अगला दो चरण चरण अप्रैल में चेन्नई तट और हिंद महासागर में फ्रांसीसी द्वीप ला रियूनियन पर मई में आयोजित किया जाएगा. भारतीय और फ्रांसीसी नौसेना मई 1993 के बाद से द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं.


राष्‍ट्रपति ने 43 हस्तियों को पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 मार्च को नई दिल्ली में 43 प्रमुख हस्तियों को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया. राष्ट्रपति ने वर्ष 2018 के लिए पद्म पुरस्कार से जिनको सम्मानित किया, उनमें संगीतकार इलैयाराजा, कला एवं संगीत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां और साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पी परमेश्वरन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

पद्म विभूषण 2018: एक दृष्टि

इलैयाराजा: दक्षिण तमिलनाडु के एक छोटे से गांव में जन्मे इलैयाराजा की संगीत यात्रा उपलब्धियों से भरी रही है. अपने चार दशक से अधिक के कॅरियर में इलैयाराजा को न केवल पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले, बल्कि उन्होंने विभिन्न भाषाओं में एक हजार से अधिक फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया है.

गुलाम मुस्तफा खान: शास्त्रीय संगीत के रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले संगीत की दुनिया के सम्मानित शख्सियतों में से एक गुलाम मुस्तफा खान को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. बदायूं में जन्मे मुस्तफा ख़ान पहले भी पद्म भूषण सहित तमाम पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.

पी परमेश्वरन: साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में अपने अपूर्व योगदान के लिए केरल के परमेश्वरन को पद्म विभूषण के पुरस्कार से नवाजा गया. पी परमेश्वरन विचारक और टिप्पणीकार हैं. परमेश्वरन कन्याकुमारी के भारतीय विचार केंद्र के अध्यक्ष हैं.

उल्लेखनीय ही कि इस वर्ष पद्म पुरस्कारों से सम्मनित कुल 85 नायकों में से 20 मार्च को 43 को सम्मानित किया गया. 42 लोगों को 2 अप्रैल 2018 को सम्मानित किया जाएगा. इस बार कुल 35,595 लोगों के नाम की सिफारिश की गई थी, इनमे से 85 लोगों को इस प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान के लिए चुना गया.

जानिए पद्म पुरस्कार के बारे में 〉〉


उपग्रहों के आंकड़े साझा करने के लिए भारत और यूरोपीय संघ में समझौता

भारत और यूरोपीय संघ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके माध्यम से एक दूसरे के उपग्रहों से भू-निरीक्षण आंकड़े साझा किए जा सकेंगे. इस समझौते पर यूरोपीय आयोग की तरफ से अंतरिक्ष नीति, कोपरनिकस और रक्षा के निदेशक फिलिप ब्रुनेट और भारत की ओर से वैज्ञानिक सचिव पीजी दिवाकर ने 19 मार्च को बेंगलुरू में हस्ताक्षर किए.

कोपरनिकस कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन, भू, समुद्र और पर्यावरण पर निगरानी रखने के साथ साथ प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान, प्रबंधन और निवारण के कार्यक्रम शामिल हैं. समझौते के तहत यूरोपीय आयोग भारत को कोपरनिकस श्रेणी के उपग्रहों के आंकड़े उपलब्ध कराने में मदद करेगा.


न्यायालय ने लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग को फिर से विचार करने को कहा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मार्च को लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की चुनाव आयोग की सिफारिश को रद्द कर दिया. न्यायालय ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली अधिसूचना को ख़ारिज करते हुए मामले के दोबारा सुनवाई के लिए चुनाव आयोग के पास भेज दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में इन विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि दिल्ली के सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को 19 जनवरी 2018 को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के आरोप में अयोग्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सलाह को मंजूरी दे दी थी.


भारत और चीन के रक्षाबलों के बीच सहयोग मजबूत करने पर सहमत

भारत और चीन, यात्राओं और संस्‍थागत वार्ता तंत्रों के जरिये सहयोग मजबूत करने की संभावनाओं की तलाश करने पर सहमत हुए हैं. इसका उद्देश्य दोनों देशों के रक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध और सहयोग को बढ़ावा है. नई दिल्‍ली में भारत-चीन सीमा मामलों के लिए परामर्श और सहयोग पर कार्य तंत्र की 11वीं दौर की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने बेहतर सीमा प्रबंधन के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में पूर्व एशिया मामलों के संयुक्‍त सचिव प्रणय वर्मा जबकि चीन पक्ष का नेतृत्‍व उसके सीमा तथा समुद्री मामलों के महानिदेशक यी जियानलियांग ने किया.


संसद की स्थायी समिति ने एनएमसी पर संशोधित रिपोर्ट सौंपी

संसद की स्थाई समिति ने नए चिकित्सीय कानून नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) में संशोधन की सिफारिश की है. इस सिफारिश में डॉक्टर बनने के लिए अब अलग से लाइसेंस परीक्षा (एनएलई) नहीं देनी होगी. बैचलर इन मास्टर बैचलर इन सर्जरी (एमबीबीएस) के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में ही एक या दो पेपर जुड़ सकते हैं. इन्हें पास करने के बाद छात्र देश में प्रैक्टिस करने के लिए योग्य होगा. 20 मार्च को दोनों सदनों में इस समिति के चेयरमैन राम गोपाल यादव ने संशोधित रिपोर्ट पेश की.

उल्लेखनीय है कि मेडिकल क्षेत्र में सुधार के लिए एमसीआई की जगह एनएमसी बनाने के लिए एक समिति बनाई गई थी. समिति की रिपोर्ट के बाद एनएमसी बिल तैयार किया गया था और दिसंबर-2017 में इसे लोकसभा में पेश किया गया था. बिल के प्रावधानों के तहत पांच वर्ष का एमबीबीएस कोर्स करने के बाद प्रैक्टिस करने के लिए अलग से एनएलई परीक्षा को अनिवार्य किया गया था.


भारत और पाकिस्तान राजनयिकों के साथ व्यवहार के मुद्दे सुलझाने पर सहमत

भारत और पाकिस्तान ने राजनयिकों के साथ व्यवहार के मुद्दे को सुलझाने पर सहमति व्यक्त की है. दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने 30 मार्च को इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि वे 1992 की संहिता के अनुरूप इस मुद्दे का समाधान करेंगे. इस संहिता में कहा गया है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप, अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अधिकारियों को सहजता से काम करने देंगे और उनके विशेषाधिकारों तथा जांच से छूट जैसी सुविधाओं का उल्लंघन नहीं करेंगे. इनमें दूतावास कर्मियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करना और फोन लाइनें न काटना शामिल हैं.


9वें भारत-जापान रणनीतिक संवाद का जापान में आयोजन

9वें भारत-जापान रणनीतिक संवाद बैठक का 29 मार्च को जापान में आयोजित किया गया. जापान के दौरे पर गईं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस विदेश मंत्री स्तरीय रणनीतिक संवाद में हिस्सा लिया. इस दौरान सुषमा स्वराज ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच प्रादेशिक और वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे के सहयोग को लेकर बातचीत हुई. इससे पहले स्वराज ने जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि भारत-जापान द्विपक्षीय संबंधों के एक नए युग की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साल 2014 में जापान यात्रा से शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने अमेरिका या किसी पश्चिमी देश की यात्रा करने के बदले जापान को तरजीह दी थी. उसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी दो बार भारत आ चुके हैं.


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक में संशोधनों को मंत्रिमण्डल की मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 मार्च को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक में संशोधनों को मंजूरी दे दी. विधेयक से विवादास्पद ब्रिज कोर्स का प्रावधान हटा दिया गया है. इस प्रावधान से वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति से जुड़े डॉक्टरों को एलोपैथिक उपचार की अनुमति मिल सकती थी. अयोग्य डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर जोर देते हुए सरकार ने अनधिकृत डॉक्टरों के लिए एक वर्ष तक की जेल और पांच लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देशभर में एमबीबीएस की एक ही परीक्षा– नेशनल एक्जिट टेस्ट यानि (नेक्स्ट) कराने की मंजूरी दी गई. अब छात्रों को एमबीबीएस के बाद लाइसेंस लेने के लिए अलग से परीक्षा नहीं देनी होगी और विदेशों से डॉक्टरी की पढ़ाई करके आये छात्रों को भी भारत में प्रैक्टिस करने के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं देनी होगी.


राष्ट्रपति ने रक्षा अलंकरण पदक प्रदान किये

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस तथा बहादुरी का परिचय देने वाले रणबांकुरों को वीरता पुरस्कारों से 27 मार्च को सम्मानित किया. श्री कोविंद ने तीन कीर्ति चक्र और 17 शौर्य चक्र प्रदान किये जिनमें से एक कीर्ति और पांच शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किये गये. राष्ट्रपति ने विशिष्ट तथा सराहनीय सेवाओं के लिए 14 परम विशिष्ट सेवा पदक, एक उत्तम युद्ध सेवा पदक और 21 अति विशिष्ट सेवा पदक भी प्रदान किये. इन पदकों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर की गयी थी. उल्लेखनीय है कि भारत के राष्ट्रपति सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर भी होते हैं.

कीर्ति चक्र: सेना के मेजर डेविड मनलुन (मरणोपरांत), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट चेतन कुमार चीता और जम्मू-कश्मीर लाइन इंफेन्ट्री के मेजर विजयंत बिष्ट को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया.

शौर्य चक्र: राष्ट्रीय रायफल के नायक चंद्र सिंह (मरणोपरांत), मेजर सतीश दहिया (मरणोपरांत), जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल मंजूर अहमद नायक (मरणोपरांत), वायु सेना के गरुड़ कमांडो सार्जेन्ट खैरनार मिलिंद किशोर (मरणोपरांत), कॉर्पोरेल निलेश कुमार नयन (मरणोपरांत), सीआरपीएफ के चंदन कुमार, कांस्टेबल अमरनाथ मिश्रा, स्पेशल फोर्स के नायब सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, मद्रास रेजिमेंट के सिपाही वेंकटराव अबोतुला, आँन्ध्र प्रदेश के सहायक असाल्ट कमांडर पी.टी. राव, सीनियर कमांडो सी.जी.वी. रामचंद्र राव, राष्ट्रीय रायफल के सिपाही आरिफ खान, रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के गनर ऋषि कुमार रे, जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेन्ट्री के लांस नायक बदहेर हुसैन, स्पेशल फोर्स के कैप्टन अभिनव शुक्ला, राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन रोहित शुक्ला और हवलदार मुबारक अली को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.


भारत और चीन के आर्थिक ग्रुप की बैठक

भारत और चीन के बीच आर्थिक संबंध, व्यापार, विज्ञान और प्रद्योगिकी पर बैठक 26 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और चीन के वाणिज्य मंत्री झोंग शान ने इस बैठक की सह-अध्यक्षता की. चीन के वाणिज्य मंत्री ने अपने देश में भारतीय निवेश का स्वागत किया और भारत के साथ व्यापार घाटे की समस्या दूर करने का भरोसा दिलाया. श्री प्रभु ने चीन से भारतीय कृषि उत्पादों के लिए अधिक बाजार उपलब्ध कराने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि 2016-17 में चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 51 अरब डॉलर से अधिक था.


देश के कई प्रदेशों में राज्‍यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

देश के कई प्रदेशों में 23 मार्च को राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया. राज्यसभा की 59 सीटों के आये परिणामों में से भाजपा के खाते में 28 सीटें आईं हैं. वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं हैं. टीएमसी को 4, टीआरएस को 3, बीजेडी, आरजेडी और जदयू को दो-दो सीटें वहीं सपा, वाईएसआर कांग्रेस, शिव सेना, एनसीपी और एलडीएफ के खाते में एक-एक सीट आई है. राज्यसभा में अब भाजापा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.

इस चुनाव में उत्‍तर प्रदेश से भाजापा ने 10 में से 9 सीटों पर विजय प्राप्‍त की. इससे पूर्व दस राज्‍यों से 33 उम्‍मीदवारों को 15 मार्च को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. इनमें से भाजापा को 16 सीटें मिली थी. सात राज्‍यों में से शेष 26 सीटों में से भाजपा को 12 पर विजय मिली.

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

रूस ने ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम मिसाइल’ बनाई

रूस ने एक ऐसी मिसाइल विकसित की है जो ‘दुनिया में कहीं भी पहुंचने में सक्षम’ है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संघीय संसद को संबोधित करते 1 मार्च को कहा कि हाइपरसॉनिक या ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह मिसाइल दुनिया में कहीं भी दागी जा सकती है. इस मिसाइल को रोक पाने की क्षमता यूरोप और एशिया में मौजूद अमेरिकी शील्ड में भी नहीं है.


ताइवान के साथ रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी विधेयक

अमेरिकी सीनेट ने ताइवान के साथ रिश्तों को बढ़ावा देने के लिए 1 मार्च को एक विधेयक पारित किया. अमेरिका और ताइवान के बीच सभी स्तरों पर यात्रा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी सीनेट ने ताइवान यात्रा कानून पारित किया है. विधेयक में कहा गया है कि अमेरिका की यह नीति होनी चाहिए कि ताइवान के उच्च स्तर के अधिकारी अमेरिका आएं, अमेरिकी अधिकारियों से मिलें और देश में कारोबार करें.

विधेयक के पारित होने के बाद चीन ने अमेरिका के समक्ष आधिकारिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराते हुए नाराजगी प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने ‘एक चीन’ के तहत पेइचिंग में कम्यूनिस्ट शासकों को मान्यता देते हुए 1979 में ताइवान से औपचारिक राजनयिक संबंध खत्म कर दिया था.


दोनों कोरियाई देशों के बीच आधिकारिक स्तर की बातचीत

उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच 5 मार्च को प्योंगयांग (उत्तर कोरिया) में आधिकारिक स्तर की बातचीत हुई. 2011 में किम-जोंग-उन के सत्ता संभालने के बाद दोनों देशों के बीच आधिकारिक स्तर की यह पहली बातचीत थी. कई वर्षों के लगातार तनाव के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पहली बार दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से रात्रिभोज में शांतिवार्ता की है.

उत्तरी कोरिया के नेता किम-जोंग-उन ने कहा है कि वो दक्षिणी कोरिया के साथ फिर से एकीकरण करने का नया इतिहास लिखना चाहते है. किम-जोंग-उन ने कल दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन भी किया. गौरतलब है कि पिछले महीनें प्योंगचैंग में संपन्न हुए शीतकालीन खेलों के बाद दोनों देशों के संबंध थोड़े बेहतर हुए है.


चीन के रक्षा बजट में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि

चीन ने वर्ष 2018 के रक्षा खर्च में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 175 अरब डालर (1110 अरब युआन) किए जाने की घोषणा की. यह भारत के हालिया रक्षा बजट का चार गुना है. भारत का रक्षा बजट 46 अरब डालर का है. पिछले साल चीन ने इसमें सात प्रतिशत की वृद्धि की थी.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल चीन ने रक्षा खर्च में 7 प्रतिशत की वृद्धि बढ़ाकर 150.5 अरब डालर किया था. चीन, अमेरिका के बाद रक्षा क्षेत्र पर खर्च करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है. अमेरिका का रक्षा बजट 602.8 अरब डालर है. 2013 के बाद तीसरी बार रक्षा बजट में इकाई अंक की वृद्धि की गई है. 2016 में रक्षा खर्च में 7.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी.


सऊदी अरब ने इस्राइल की उड़ान के लिए एयर इंडिया को अनुमति दी

सऊदी अरब ने एयर इंडिया को इस्राइल की उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है. एयर इंडिया की यह उड़ान नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए है. इस कदम से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय ढाई घंटे घटेगा. अभी तक सऊदी अरब ने अपने हवाई क्षेत्र से किसी विमान को इस्राइल जाने की अनुमति नहीं दी थी.
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि, सऊदी अरब ने इस्राइल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी ईआई एआई को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी है. इस्राइल की एयरलाइन मुंबई के लिए चार साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करती है.

गौरतलब है कि इस्राइल के सऊदी अरब के साथ राजनयिक संबंध नहीं हैं. लेकिन 2015 के परमाणु समझौते के बाद से दोनों देश ईरान को लेकर अपनी साझा सुरक्षा चिंताओं पर मिलकर काम कर रहे हैं.


श्रीलंका में दस दिन के लिए आपातकाल लागू

श्रीलंका सरकार ने कानून और व्‍यवस्‍था पर नियंत्रण के उद्देश्‍य से देशभर में दस दिन के लिए आपातकाल लागू करने का फैसला किया है। पिछले दिनों में कैंडी जिले में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के खिलाफ हिंसा के कारण यह निर्णय किया गया है।


ब्रिटेन ने रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित किया

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेजा मे ने 14 मार्च को रूस के 23 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. साथ ही उन्होंने रूस के साथ उच्च स्तरीय संपर्क भी निलम्बित कर दिया है. ब्रिटेन ने कहा कि वह पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रीपाल और उनकी बेटी यूलिया पर घातक रसायन हमले के लिए रूस को दोषी मानता है. रूस बार-बार इस घटना में अपनी किसी संलिप्तता से इंकार करता रहा है. उसने सुश्री टेरेजा मे की कार्रवाई को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि बहुत जल्द इसका जवाब दिया जायेगा.


लैरी कुडलॉ होंगे अमेरिका के नए आर्थिक सलाहकार

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने लैरी कुडलॉ को अपना मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया है. सत्तर वर्षीय कुडलॉ गोल्डमैन सैक के पूर्व कार्यकारी गैरी कोहेन की जगह लेंगे. कोहेन ने स्टील और ऐल्युमिनियम के आयात पर क्रमशः 25 और 10 प्रतिशत आयात कर लगाए जाने को लेकर ट्रंप के साथ मतभेद के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.


रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण

रूस ने 11 मार्च को एक हाइपरसोनिक किंझल (डैगर) मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. इस मिसाइल को रूस के दक्षिण पश्‍चिम में दक्ष‍िण सैन्‍य जिले में एक हवाई क्षेत्र से मिग-31 सुपर सोनिक इंटरसेप्टर जेट के जरिये छोड़ा गया. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस मिसाइल को एक आदर्श हथियार बताया है.


नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को विश्वास मत

नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री केपी ओली ने 11 मार्च को देश की संसद के निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत से विश्वास मत जीत लिया. 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नियुक्त हुए ओली को प्रतिनिधिसभा (संसद के निचले सदन) में मौजूद कुल 268 सांसदों में से 208 के वोट मिले. ओली को मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और कुछ छोटी पार्टियों को छोड़कर बाकी सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला. ओली को सीपीएन-यूएमएल से 121, सीपीएन (माओवादी सेंटर) से 52, राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल से 16, फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल से 16 और राष्ट्रीय जनमोर्चा, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी, नेपाल वर्कर्स पीजेंट्स पार्टी से एक-एक वोट और एक निर्दलीय सांसद के वोट मिले.

नए संविधान के मुताबिक, प्रधानमंत्री को अपनी नियुक्ति के छह महीने के भीतर संसद में विश्वास मत जीतना अनिवार्य है. प्रतिनिधिसभा में कुल 275 सदस्य हैं जिनमें 165 सदस्यों को प्रत्यक्ष निर्वाचन से चुना जाता है जबकि 110 को समानुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर चुना जाता है.


अमेरिका में इस्पात और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क की घोषणा

अमेरिका ने देश में इस्पात के आयात पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने की घोषणा की है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 मार्च को शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए. अमेरिका ने दो देशों कनाडा और मैक्सिको को इस शुल्क से छूट दी है. यह छूट तब तक होगी जब तक कि उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) को लेकर बातचीत पूरी नहीं हो जाती है.

अमरिका में इस्पात और एल्यूमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने के इस कदम से शुरूआती तौर पर चीन से होने वाला आयात प्रभावित होगा. ट्रंप के इस कदम से वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ सकता है.


पाकिस्‍तान के पूर्व शासक परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करने के आदेश

पाकिस्‍तान के एक विशेष ट्राईब्‍यूनल ने पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ को गिरफ्तार करके उसकी सम्‍पत्तियां जब्‍त करने और गिरफ्तार करने का सरकार को आदेश दिया है. उन्हें 2007 में देश में इमरजेंसी लगाने और देशद्रोह के अपराध में यह आदेश दिया गया है.

74 वर्षीय मुशर्रफ पर मार्च 2014 में इमरजेंसी लगाने के कारण देशद्रोह के आरोप सिद्ध हुए थे. इमरजेंसी में बड़ी अदालतों के कई न्‍यायाधीशों को नजरबंद किया गया था और सौ से ज्‍यादा जजों को बर्खास्‍त कर दिया गया था.

मुशर्रफ मार्च 2016 में पाकिस्‍तान छोड़कर दुबई चला गया था और उसे भगोड़ा घोषित किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्‍या और कई अन्‍य आपराधिक मामलों में भी पाकिस्‍तान को मुशर्रफ की तलाश है.


आयरलैंड में गर्भपात जनमत संग्रह विधेयक को मंजूरी

आयरलैंड सरकार ने 8 मार्च को गर्भपात जनमत संग्रह विधेयक को मंजूरी दे दी. यह जनमत संग्रह मई के अंत में होगा. इस जनमत संग्रह के तहत मतदाताओं से पूछा जाएगा कि क्या वह आठवें संशोधन के रूप में पहचाने जाने वाली धारा 40.3.3 को निरस्त करना चाहते हैं. इस धारा के तहत 1983 से गर्भपात पर प्रतिबंध है. यदि जनमत संग्रह में मतदाता इसे निरस्त करने के पक्ष में वोट देते हैं तो इस संबंध में 12 सप्ताह की गर्भावस्था के दौरान गर्भपात की मंजूरी देने के लिए विधेयक पेश किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में गर्भपात को केवल उसी स्थिति में मंजूरी दी गई है, जब मां का जीवन खतरे में हो. देश में गर्भपात कराने के लिए 14 साल कैद की सजा का प्रावधान है.


अमरीका के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार का इस्‍तीफा

अमरीका के मुख्‍य आर्थिक सलाहकार गेरी कोहन ने 7 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने व्‍यापार नीति पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से मतभेदों के कारण इस्‍तीफा दिया है. श्री कोहन ने इस्‍पात पर 25 प्रतिशत और एल्‍युमीनियम में 10 प्रतिशत आयात शुल्‍क लगाने के राष्‍ट्रपति के फैसले के विरोध में राष्‍ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक पद से इस्‍तीफा दिया है.


रेक्स टिलरसन की जगह माइक पोम्पियो बने अमेरिका के नये विदेश मंत्री

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने 13 मार्च को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया. श्री टिलरसन इस समय अफ्रीका के दौरे पर हैं. श्री ट्रम्प ने घोषणा की कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोम्‍पेओ अमरीका के नये विदेश मंत्री होंगे. पोंपेयो को हाल ही में सीआईए का निदेशक नियुक्त किया गया था. पोंपेयो की जगह उपनिदेशक जीना हासपेल को सीआईए निदेशक बनाया गया है.


चीन पर 60 अरब डॉलर के शुल्क लगाने की अमरीका की घोषणा

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कथित अनुचित व्यापार गतिविधियों के लिए चीन पर 60 अरब डॉलर के शुल्क लगाने की घोषणा की है. चीन की सरकारी अर्थव्यवस्था की ओर से अनुचित प्रतिस्‍पर्धा रोकने के लिए अमेरिका ने यह कार्रवाई की है. अमरीका के इस कदम को विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में सीधा निशाना माना जा रहा है. चीन ने अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प द्वारा चीन के सामान पर आयात शुल्‍क लगाने की कड़ी आलोचना की है.


जॉन बोल्टन अमरीका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर) नियुक्त किया है. बोल्टन एचआर मैकमास्टर की जगह लेंगे. 69 साल के बोल्टन संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के दूत रह चुके हैं. वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति रोनल्ड रेगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ काम कर चुके हैं. बोल्टन को खासतौर पर 2003 के इराक़ हमले का समर्थन करने के लिए जाना जाता है. पिछले 14 महीनों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त होने वाले जॉन बोल्टन तीसरे व्यक्ति हैं.


नेपाल समेत भूटान आदि पडोसी देशों की वित्तीय सहायता में वृद्धि

भारत ने नेपाल समेत भूटान आदि पडोसी देशों की वित्तीय सहायता में वृद्धि की है. भारत ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में 73 प्रतिशत तक वृद्धि की है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नेपाल को यह बढ़ी हुई वित्तीय सहायता दी जायेगी. पहले नेपाल को भारत द्वारा 375 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करायी जाती थी जिसे अप्रैल से बढ़ाकर 650 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

भारत ने भूटान को अपनी वित्तीय मदद को सबसे ज्यादा कर दिया है. भूटान को 1813 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. सरकार की कोशिश है कि भूटान और भारत के रिश्ते और मजबूत हों जिससे कि चीन की किसी भी तरह की दादागीरी से निपटा जा सके. पड़ोसी देशों में एक अन्य देश मालदीव को 125 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.


फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी पर वित्तीय मदद लेने का आरोप

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी पर वर्ष 2007 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार अभियान में लीबिया से धन लेने का आरोप लगा है. उन पर लगे प्राथमिक आरोपों में कहा गया है कि उन्होंने लीबिया के भूतपूर्व नेता मोअम्मार गद्दाफी से पांच करोड़ यूरो की सहायता ली. 63 वर्षीय सर्कोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. मामले की जांच कर रहे न्यायाधीशों ने सर्कोजी पर गैरकानूनी तरीकों से चुनाव के लिए फंड हासिल करने के आरोप लगाए हैं.

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के कानून में विदेश से धन लेना गैरकानूनी है. चुनाव में दो करोड़ दस लाख यूरो तक की खर्च की सीमा है. सर्कोजी ने सीमा से दोगूनी से भी ज्यादा राशि हासिल की और उन्होंने इस बारे में जानकारी भी नहीं दी.


भारत और इजराइल के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान की शुरुआत

भारत और इजराइल के बीच 22 मार्च से एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा हुई. यह सेवा नई दिल्ली से तेल अवीव तक की है. उल्लेखनीय हिया कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, जिससे इसके वायु मार्ग की दूरी काफी कम हो गई है. इससे तेल अवीव का रूट 2 से 2.5 घंटे कम हो जाएगा. इसके अलावा ईंधन की भी बड़ी बचत होगी. दरअसल कई अरब और इस्लामी राष्ट्र इस्राइल को उड़ान सेवाओं के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की इजाजत नहीं देते हैं. इजरायल के तेल अवीव से मुंबई के लिए हवाई सेवा पहले से उपलब्ध है. यह सफर 7 घंटे में पूरा होता है और विमान रेड सी और अरब सागर से होते हुए भारत आती हैं. इस सफर में उड़ानों को सऊदी, यूएई, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसमान से बचना होता है, जो कि सीधा रूट है.


अमरीका में ऋणों पर ब्याज दर में वृद्धि

अमरीका के मद्देनजर फेडरल रिज़र्व ने 21 मार्च को ऋणों पर ब्याज दर 1.5 से बढ़ाकर 1.75 प्रतिशत कर दिया. पिछले दस वर्षों में पहली बार ऋणों पर ब्याज दर में वृद्धि की गयी है. फेडरल रिज़र्व के नए अध्यक्ष जिरोम पॉवेल ने बैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि इसका सभी प्रकार के ऋणों पर असर पड़ेगा. जिरोम ने कहा कि पिछले दस वर्षों के मुकाबले अमरीका की अर्थव्यवस्था आज बेहतर स्थिति में है.


अमेरिका ने भारत-चीन के इस्पात छल्लों पर लगाया डंपिंगरोधी शुल्क

अमेरिका ने भारत एवं चीन से आयात होने वाले इस्पात के छल्लों (फ्लैंग्स) पर डंपिंगरोधी शुल्क लगाने का निर्णय लिया है. अमेरिका ने प्राथमिक जांच में पाया कि दोनों देशों में इन छल्लों के निर्यातकों को छूट दी गयी है. जांच में पाया है कि चीन एवं भारत के निर्यातकों ने स्टेनलेस इस्पात के छल्लों को अमेरिका में उचित मूल्य से क्रमश: 257.11% तथा 18.10 से 145.25% कम कीमत पर बेचा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस्पात एवं एल्युमिनीयम के आयात पर भी भारी शुल्क लगाने की घोषणा की थी. अमेरिका के इस कदम से विश्व भर में व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका गहराने लगी है.


म्यामां के राष्ट्रपति हतिन क्यॉव का इस्तीफा

म्यामां के राष्ट्रपति हतिन क्यॉव ने 21 मार्च को इस्तीफा दे दिया. क्यॉव दो वर्ष से इस पद पर आसीन थे. उन्हें स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची का करीवी माना जाता था. क्यॉव उस समय भी सू ची के साथ खड़े थे, जब रोहिंग्या मुस्लिम समुदाय को लेकर कोई भी बयान न देने पर उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की जा रही थी.

उल्लेखनीय है कि म्यामां की सेना द्वारा तैयार संविधान के मसौदे के तहत सू ची के सरकार में शामिल होने पर रोक है और क्यॉव को राष्ट्रपति के तौर पर उनका ही प्रतिनिधि माना जाता था. क्यॉव के इस्तीफे के साथ ही सरकार में अब सू ची का कोई विश्वस्त एवं राजनीतिक सहयोगी नहीं है.


ब्रेक्जिट प्रक्रिया को लेकर सहमति

यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने की कई अहम प्रक्रियाओं पर दोनों पक्षों में 19 मार्च को सहमति हो गई. इसके बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ से व्‍यवस्थित तरीके से अलग हो सकेगा. यूरोपीय संघ के वार्ताकार माइकल बरनियर ने कहा कि दोनों पक्ष अलग होने की एक अवधि पर राजी हो गए हैं. इस कदम को निर्णायक माना जा रहा है. समझौते के मुताबिक यूरोपीयन संघ से ब्रिटेन के अलग होने की अवधि मार्च 2019 से शुरू होगी औऱ दिसंबर 2020 तक खत्म हो जाएगी.


रूस ने ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को बर्खास्त किया

रूस ने ब्रिटेन के साथ बढ़ते राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया करते हुए 17 मार्च को ब्रिटेन के 23 राजनयिकों को बर्खास्त कर दिया. रूस ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक सम्बन्धों को बढ़ावा देने वाले संगठन ब्रिटिश काऊंसिल और सेन्ट पीटर्सबर्ग में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूतावास को भी बन्द करने की घोषणा की है. रूस ने ये फ़ैसला पूर्व रूसी जासूस और उनकी बेटी पर ब्रिटेन में हमले के बाद दोनों देशों के बीच पैदा हुए तनाव के बाद लिया है.

इससे पहले ब्रिटेन ने 23 रूसी राजनायिकों को निष्कासित करने का फ़ैसला किया था. ब्रिटेन ने रूस पर आरोप लगाए हैं कि उसने एक पूर्व रूसी जासूस को ब्रिटेन में नर्व एजेंट के ज़रिए ज़हर देकर मारने की कोशिश की थी. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने संसद को बताया कि निष्कासित रूसी राजनयिक असल में अघोषित जासूस थे.


ली केकियांग चीन के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः निर्वाचित

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) ने 18 मार्च को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग को दोबारा इस पद पर निर्वाचित कर लिया. ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में लगभग 3,000 प्रतिनिधियों में से अधिकांश ने 2023 तक पांच वर्ष के एक और कार्यकाल के लिए ली को मंजूरी दी. ली 2013 से इस पद पर आसीन थे. वह वेन जियाबावो के स्थान पर प्रधानमंत्री बने थे.

गौरतलब है कि एनपीसी ने 1 मार्च को शी जिनपिंग को दूसरी बार देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया था जबकि उनके सहयोगी वांग किशान को उपराष्ट्रपति बनाया गया था.


मॉरिशस की राष्ट्रपति का अपने पद से त्यागपत्र

मॉरिशस की राष्ट्रपति अमीना गुरिब फकीम ने 18 मार्च को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने विलासिता की वस्तुएं खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड के दुरूपयोग से संबंधित घोटाले से उत्पन्न विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया. यह आरोप लगाया गया था कि फकीम ने लंदन स्थित प्लेनेट अर्थ इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड से आभूषण और वस्त्र समेत कई तरह की निजी खरीददारी की थी. अफ्रीका महाद्वीप में एकमात्र महिला राष्‍ट्राध्यक्ष गुरिब फकीम जानी–मानी अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक हैं.


नेपाल में मंत्रिमंडल में विस्तार

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने 17 मार्च को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में उन्होंने अपने मंत्री परिषद् में 15 नए मंत्रियों को शामिल किया. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने नवनियुक्त 11 मंत्रियों और चार राज्य मंत्रियों को राष्ट्रपति आवास‘ शीतल निवास’ में आयोजित कार्यक्रम में पद की शपथ दिलाई. नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के साथ ही ओली- नीत मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 22 हो गई.


ऑस्ट्रेलिया को पूर्ण आसियान सदस्य बनाने के पक्ष में इंडोनेशिया

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने संकेत दिए कि वह चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया रक्षा, कारोबार और सुरक्षा के मामलों में बड़ी क्षेत्रीय भूमिका निभाए और वह आसियान का पूर्ण सदस्य बन जाए. ऑस्ट्रेलिया, सिडनी में दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) के विशेष सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. यह पहला मौका है जब इंडोनेशिया के किसी राष्ट्रपति ने इस विचार का अनुमोदन किया है.

ऑस्ट्रेलिया वर्ष 1974 से आसियान का ‘डायलॉग पार्टनर’ रहा है. ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यामां, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम भी आसियान के सदस्य हैं. इन देशों ने द्विवार्षिक नेता शिखर सम्मेलन का आयोजन 2016 से प्रारंभ किया था.


दक्षिण कोरिया और अमेरिका संयुक्त सैन्य अभियान का आकार घटाएंगे

दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने संयुक्त सैन्य अभियान का आकार घटाने का फैसला किया है. उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक संबंधों में हो रहे हाल के सुधार के मद्देनजर दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने अपने सालाना संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘की रिजॉल्व ऐंड फोल ईगल’ का आकार कम करने का फैसला किया है. उत्तर कोरिया इस सैन्य अभ्यास को आक्रमण की तैयारी बताता रहा है.


पश्चिमी देशों के 150 राजनयिकों के निष्‍कासन की रूस की घो‍षणा

रूस ने 29 मार्च को अमेरिका और यूरोपीय संघ के 150 राजनयिकों के निष्‍कासन की घोषणा की. इसमें से 60 अमेरिकी राजनयिक हैं. रूस ने सेंट पीटर्सबर्ग स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को भी बंद करने का फैसला लिया है.
रूस के विदेश मंत्री सरगई लावरोफ ने कहा कि रूस का निर्णय ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस को जहरीला पदार्थ देने की घटना के बाद अमरीकी कार्रवाई की प्रतिक्रिया है.

इससे पहले अमेरिका ने अपने देश से 60 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया था और सिएटल स्थित रूसी दूतावास को बंद करने का भी आदेश दिया था.


रूस ने नवीनतम आईसीबीएम-सरमात मिसाइल का परीक्षण किया

रूस ने 30 मार्च को अपनी नवीनतम इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम-सरमात मिसाइल) का दूसरा परीक्षण पूरा किया. यह परीक्षण पूर्वोत्तर प्लेसेतस्क प्रक्षेपणस्थल से किया गया. इस रॉकेट का पहला परीक्षण दिसंबर 2017 में हुआ था. यह सोवियत युग की ‘सतान मिसाइल’ की जगह लेगा, जिसका समय अब पूरा होने वाला है.


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का चीन दौरा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने 28 मार्च को चीन की यात्रा की. 2011को सत्ता ग्रहण करने के बाद 34 वर्षीय नेता का उत्तर कोरिया के बाहर यह पहला दौरा था और यह किसी देश के प्रमुख से उनकी पहली बैठक थी. दोनों नेताओं ने आपसी और कई मुद्दों पर की चर्चा. इस यात्रा के दौरान किम जोंग-उन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में मुलाकात कर आपसी और कई मुद्दों पर चर्चा की.

अमेरीका और दक्षिण कोरिया से बातचीत के लिए तैयार होने की दिशा में उत्तर कोरिया का यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. पिछले महीने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किम से मुलाकात करने का निमंत्रण स्वीकार किया था. चीन उत्तर कोरिया का मुख्य आर्थिक सहयोगी है. किम ने अपने समकक्ष को आश्वासन किया कि वे परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है.


नाटो ने सात रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया

ब्रिटेन में एक पूर्व जासूस को जहर देने के मामले में नाटो ने 28 मार्च को सात रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने और तीन को परिचय पत्र नहीं देने का फैसला किया. अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान के प्रमुख ने कहा कि इस कार्रवाई से रूस को यह संदेश जाएगा कि उसके व्यवहार की कीमत और परिणाम है.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के साथ अपनी एकता को दिखाते हुए अबतक 26 देशों ने रूस के राजनयिकों को निष्कासित किया है. उनका विश्वास है कि ब्रिटेन के सेलिसबरी में 2 लोगों को जहर देने के पीछे रूस का हाथ है जबकि रूस ने इस घटना में खुद के शामिल होने से इंकार किया है.


विन मिंत बने म्यामां के राष्ट्रपति

म्यामां की संसद ने 28 मार्च को आंग सान सू ची के करीबी सहयोगी विन मिंत को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया. पूर्व राष्ट्रपति ह्तिन क्याव ने आराम की जरूरत बताते हुए हाल ही में पद छोड़ दिया था. इसके बाद 66 साल के विन मिंत को पद के लिए चुना गया.

उल्लेखनीय है कि म्यामां का संविधान वहां की सेना द्वारा तैयार किया गया है. इस संविधान के तहत आंग सान सू ची के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर रोक लगी है क्योंकि उन्होंने एक विदेशी से शादी की है और उनके दो बेटे हैं जो ब्रिटेन के नागरिक हैं. वह 2015 में अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद से स्टेट काउंसलर हैं और घोषणा कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति से ‘‘ऊपर रहते हुए’’ काम करेंगी. बहरहाल, उनके पद की कोई आधिकारिक संवैधानिक भूमिका नहीं है. इससे सू ची के लिए अपनी किसी करीबी को राष्ट्रपति बनाना जरूरी है ताकि वह अप्रत्यक्ष रूप से सहजतापूर्वक देश पर शासन कर सकें.


रूसी राजनयिकों का कई देशों से निष्कासन

अमरीका, कनाडा, ऑस्‍ट्रेलिया और कई यूरोपीय देशों ने 27 मार्च को रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. ब्रिटेन में रूस के पूर्व जासूस को जहरीला पदार्थ देने के आरोप के बाद यह निष्कासन किया गया है. शीत युद्ध के चरम के बाद पश्चिमी देशों से रूसी राजनयिकों का यह सबसे बड़ा बहिष्कार है.

अमरीका ने 60 रूसी राजनयिकों को खुफिया अधिकारी करार देते हुए निष्कासित करने के बाद सिएटल में रूसी वाणिज्य दूतावास बंद करने के आदेश दिये हैं. ब्रिटेन पहले ही 23 रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर चुका है. यूक्रेन ने 13 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है जबकि पोलैंड, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा ने चार-चार, चेकगणराज्य और लिथुआनिया ने तीन-तीन, नीदरलैंड, इटली और डेनमार्क ने दो-दो रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया है. प्रधानमंत्री टेरिजा में ने एकजुटता दिखाने का स्वागत करते हुए कहा है कि 18 देशों ने रूसी राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा कर दी है.


पाकिस्तान की सात कम्पनियां खतरा पैदा करने वाली संस्थाओं की सूची में

अमरीका ने 26 मार्च को पाकिस्तान की सात कम्पनियों को विदेशी संस्थाओं की उस सूची में डाल दिया है जो अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा और नीतियों के लिए खतरा पैदा करती हैं. अमरीकी सुरक्षा और उद्योग ब्यूरो ने यह सूची तैयार की है.

अमरीकी वाणिज्य मंत्रालय से संबद्ध एंड यूजर्स रिव्यू समिति के अनुसार तीन कम्पनियों को परमाणु हथियारों के असुरक्षित प्रसार के लिये, दो कम्पनियों को परमाणु हथियारों से संबंधित सामान की आपूर्ति करने तथा दो अन्य कम्पनियों को अमरीकी हितों के खिलाफ प्रमुख भूमिका निभाने के लिये विदेशी संस्थाओं की सूची में डाला गया है. इस सूची में आने के बाद अब ये कम्पनियां कड़े निर्यात नियंत्रण उपायों का सामना करेंगे.


संपत्तियों की वापसी को लेकर नाइजीरिया और स्विट्जरलैंड के बीच समझौता

नाइजीरिया और स्विट्जरलैंड ने गैरकानूनी रूप से अर्जित की गयी संपत्तियों की वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिये 27 मार्च को एक समझौता पर हस्ताक्षर किये. नाइजीरिया, स्विट्जरलैंड और अंतरराष्ट्रीय विकास संगठन (आईडीए) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये हैं. स्विट्जरलैंड ने दिसंबर 2017 में कहा था कि वह विश्व बैंक के साथ किये गये एक समझौते के तहत पूर्व सैन्य शासक सनी अबाचा के परिवार से जब्त की गयी संपत्ति में से 32 करोड़ 10 लाख डॉलर के आसपास नाइजीरिया को वापस करेगा.


स्‍पेन में कैटालोनिया की स्‍वतंत्रता जनमतसंग्रह मामले में झड़प

स्‍पेन के कैटालोनिया में 24 मार्च को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. स्‍पेन के सुप्रीम कोर्ट ने द्वारा 25 अलगाववादी नेताओं पर विद्रोही होने और देश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए इन पर मुकदमा चलने के आदेश के बाद यह झड़प हुई. सुप्रीम कोर्ट के जज पाब्‍लो लियारेना ने मैड्रिड में अक्‍टूबर 2017 के प्रतिबंधित स्‍वतंत्रता जनमतसंग्रह मामले में लंबित सुनवाई को लेकर अलगाववादी कैटलन नेताओं को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. कोर्ट के फैसले को कैटलन स्‍वतंत्रता आंदोलन के लिए सबसे गंभीर चुनौती माना जा रहा है.


अमेरिका और चीन के बीच व्यापर युद्ध

अमेरिका ने चीन के खिलाफ आर्थिक दंड के रूप में 60 अरब डॉलर के वार्षिक शुल्क की घोषणा की है. चीन पर यह दंड व्यापार गोपनीयता और तकनीकी की चोरी के लिए लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का मानना है कि चीन ने अमेरिकी कंपनियों की अरबों की कमाई को लूट और हजारों नौकरियों को खत्म कर दिया. इस आक्रामक कदम का मकसद बौद्धिक संपदा और मोबाइल तकनीकी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर नियंत्रण करना है. अपने चुनावी अभियान में ट्रंप ने चीन को आर्थिक दुश्मन करार देते हुए चीन को अमेरिकी नीतियों का इतना फायदा उठाने वाला देश बताया था जितना इतिहास में किसी ने नहीं उठाया.

ट्रंप के इस कदम को लेकर वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका है. दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते आर्थिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ट्रंप का यह अब तक का सबसे आक्रामक कदम होगा. इनमें जूते व कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आयटम तक सारे सामान शामिल हैं. चीन की महत्वाकांक्षी औद्योगिक नीति को रोकने के लिए चीनी निवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए ट्रंप अपने वित्त मंत्रालय को निर्देश देंगे.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप यह जानने के बावजूद यह कार्रवाई कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए उन्हें चीनी समर्थन की जरूरत है.

चीन का अमेरिका पर पलटवार

चीन ने 24 मार्च को सूअर के मांस (पोर्क) और पाइप सहित अन्य अमेरिकी उत्पादों पर उच्च शुल्क लागू करने की योजना जारी की. चीन के इस कदम को अमेरिका द्वारा शुरू किए गए इस व्यापर युद्ध के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. इस कदम के तहत सूअर के मांस, वाइन (शराब) और स्टील की पाइपों समेत 128 अमेरिकी उत्पादों से शुल्क रियायतें हटाई जाएंगी. इन उपायों में फल, अखरोट, वाइन (शराब) और इस्पात की पाइपों समेत अन्य उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क एवं सूअर के मांस तथा पुनरार्वितत एल्युमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क शामिल होगा.

चीन का यह कदम अमेरिका के उस निर्णय का पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उसने इस्पात आयात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाया है. इस फैसले से कनाडा और मेक्सिको को शुरुआती छूट मिली है.


केम्ब्रिज एनालिटिका के लंदन स्थित कार्यालयों पर छापे मारने की मंजूरी

ब्रिटेन में लंदन उच्च न्यायालय ने गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में ‘केम्ब्रिज एनालिटिका’ कंपनी के लंदन स्थित कार्यालयों पर छापे की मंजूरी दे दी है. न्यायालय ने इस बारे में ब्रिटेन की सूचना आयुक्त एलिजबेथ डेनहम के अनुरोध को मान लिया. सूचना आयु्क्त इन दावों की जांच कर रही हैं कि कंपनी ने राजनीतिक फायदों के लिए फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की निजी जानकारी अवैध रूप से हासिल की.


अमेरिकी सेना में किन्नरों की सेवा पर रोक

अमेरिका ने अपनी सेना में कार्यरत किन्नरों की सेवा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मेमोरेंडम पर 23 मार्च को हस्ताक्षर किया है. मेमोरेंडम में कहा गया है कि डिस्‍फोरिया से पीड़ित किन्नरों जिसे इलाज, सर्जरी आदि की आवश्‍यकता है उन्‍हें सेना से अयोग्‍य करार दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि रक्षा तथा गृह मंत्रालय किन्नरों की सैन्य सेवा के बारे में उचित नीतियों को लागू कर सकते हैं.

आर्थिकी घटनाक्रम

भारत की वृद्धि दर 7.6% रहने का ‘मूडीज’ का अनुमान

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्‍वेस्‍टर्स सर्विस ने साल 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.6% रहने का अनुमान लगाया है. वर्ष 2019 के लिए वृद्धि दर का अनुमान मूडीज ने 7.5% रहने का लगाया है. मूडीज का कहना है कि जीएसटी और नोटबंदी से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है और आने वाले समय में इसका प्रभावी असर दिखेगा. मूडीज ने केंद्र सरकार की तमाम नीतियों की भी सराहना की है.

उल्लेखनीय है कि मूडीज ने पिछले साल नवंबर में करीब 13 साल बाद भारत की रेटिंग Baa3 से बढ़ाकर Baa2 कर दी है. इससे पहले मूडीज ने 2004 में भारत की रेटिंग अपग्रेड की थी.


रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने को मंजूर

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को 2020 तक जारी रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 5500 करोड़ रुपये की लागत से यह योजना 2019-20 तक जारी रहेगी. इस योजना से अगले तीन वित्तीय वर्षों में 15 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.


आर्थिक अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अहम फैसले

केंद्र सरकार ने आर्थिक अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से 1 फरवरी को दो अहम फैसले लिए.

  1. फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर बिल 2018: बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार ‘फ्यूजिटिव इकोनॉमिक ऑफेंडर बिल 2018’ लाएगी. ये विधेयक खासकर उन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लाया गया है जो कानून से बचने के लिए विदेश भाग जाते हैं. ये कानून 100 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में लागू होगा. इस कानून में जांच एजेंसियों को आर्थिक अपराधियों की तमाम संपत्ति जब्त करने का भी अधिकार होगा. यहां तक कि विदेशों मे मौजूद संपत्ति भी कानून की हद में होगी, हालांकि इसके लिए संबंधित देशों से सरकार को करार करने होंगे.
  2. नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (नाफ्रा) का गठन: सरकार ने नेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (नाफ्रा) के गठन की भी मंजूरी दे दी है. कंपनी कानून की धारा-132 के तहत इसके गठन का प्रावधान है. फिलहाल नाफ्रा के तहत तमाम सूचीबद्ध कंपनियां और गैर सूचीबद्ध बड़ी कंपनियां होंगी. नाफ्रा को बड़े आर्थिक अपराध की जांच करने का अधिकार होगा. इसमें एक अध्यक्ष और अकाउंटिंग प्रोफेशनल्स इसके सदस्य होंगे.

एक्सिस बैंक और आईओबी पर आरबीआई का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 5 मार्च को एक्सिस बैंक पर 3 करोड़ और इंडियन ओवरसीज बैंक पर 2 करोड़ रपए का जुर्माना लगाया है. फंसे कर्ज (एनपीए) के वर्गीकरण नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्सिस बैंक पर जुर्माना लगया गया है. केवाईसी व अन्य नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए आरबीआई ने इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) पर 2 करोड़ रपए का जुर्माना लगाया. रिजर्व बैंक ने कहा कि दोनों बैंकों पर कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर की गई है.


सेवा गुणवत्ता के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा को शीर्ष स्थान

सेवा गुणवत्ता के मामले में दिल्ली हवाई अड्डा को दुनिया में शीर्ष स्थान दिया गया है. हवाई अड्डों की रैंकिंग तय करने वाली अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी ‘एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल’ ने चार करोड़ से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही वाली श्रेणी में दिल्ली हवाई अड्डा को 2017 के लिए इस खिताब से नवाजा है. दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या वर्ष 2017 में पहली बार 6 करोड़ के पार हो गयी थी. इस मामले में यह दुनिया का सातवाँ सबसे बड़ा हवाई अड्डा रहा था.

दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) दिल्ली हवाई अड्डे का प्रबंधन का काम करती है. डायल जीएमआर समूह और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी है.


विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए समझौता

युवाओं को विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) ने गैर सरकारी संगठन ‘पीपल आफ इंडियन आरिजिन चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री’ के साथ समझौता किया है. यह समझौता कुशल भारत अभियान को बढ़ावा देगा तथा देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर काम के अवसर उपलब्ध कराकर भारत की क्षमता बढ़ाने में मदद करेगा. इससे विदेशों में भारतीय युवाओं को रोजगार मिलेंगे.


अमेरिका से प्राकृतिक गैस का आयात शुरू

भारत ने 6 मार्च को अमेरिका से प्राकृतिक गैस का आयात शुरू किया. इस 20 वर्षीय समझौते के तहत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप को लुइसियाना से रवाना किया गया. सरकारी गैस कंपनी गेल इंडिया ने सालाना 35 लाख टन एलएनजी के लिए लुइसियाना स्थित चेनियर एनर्जी की सबाइन पासलिक्विफैक्शन इकाई से करार किया है.

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2017 में भारत ने अमेरिका से कच्चे तेल की पहली खेप आयात की थी. अमेरिका ने 1975 में तेल निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसे 2015 में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हटाया था. गेल ने दिसम्बर 2011 में अमेरिका के एलएनजी निर्यात चेनियर एनर्जी के साथ खरीद एवं बिक्री करार पर हस्ताक्षर किए थे जो एक मार्च 2018 से प्रभावी हुआ है.


जीडीपी वृद्धि दर 7.3 फीसदी रहने का विश्व बैंक का अनुमान

विश्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष (2018-19) में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत और 2019-20 में 7.5 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है. विश्व बैंक की द्विवार्षिक रिपोर्ट में आशा व्यक्त की गई है कि 31 मार्च को समाप्त चालू वित्त वर्ष (2017-18) में अर्थव्यवस्था 6.7 प्रतिशत की विकास दर हासिल कर लेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर हासिल करने के लिए सुधार जारी रखने होंगे और ऋण तथा निवेश संबंधी मुद्दे सुलझाने होंगे.


वित्त और विनियोग विधेयक 2018 लोकसभा में पारित

वित्त और विनियोग विधेयक 2018 लोकसभा में 13 मार्च को पारित हो गया. वित्‍तमंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया था. इसमें कर प्रस्‍तावों के साथ-साथ विभिन्‍न विभागों के खर्चों से संबंधित विनियोग विधेयक भी शामिल है. अब इस विधेयक को राज्यसभा में भेजा जाएगा. चूंकि यह धन विधेयक है, ऐसे में राज्यसभा में इसके 14 दिन में मंजूर नहीं होने की स्थिति में भी इन्हें पारित माना जाएगा. उसके बाद इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.


यूरिया सब्सिडी योजना को 2020 तक जारी रखने को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्तमान यूरिया सब्सिडी योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना के बाद भी जारी रखने की मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की 14 मार्च को हुई बैठक में यूरिया सब्सिडी को साल 2020 तक जारी रखने के फैसला किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार अगले तीन वर्षों में करीब एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी.


भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक लोकसभा में पेश

सरकार ने 12 मार्च को लोकसभा में भगोड़ा आर्थिक अपराध विधेयक 2018 पेश किया. इस विधेयक में आर्थिक अपराध से संबंधित दंडनीय कार्यवाही प्रारंभ होने की संभावना या इन कार्यवाहियों के लंबित रहने के दौरान आरोपियों के देश छोड़कर चले जाने की समस्या का समाधान निकालने का खाका तैयार किया गया है.

विधेयक में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित होने पर विशेष न्यायालय द्वारा व्यक्ति की भारत में या भारत के बाहर कोई संपत्ति उसे जब्त करने का आदेश देने का प्रावधान है.

गौरतलब है कि यह विधेयक विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी जैसे कारोबारियों द्वारा बैंकों का अरबों रुपये का कर्ज नहीं लौटाने और देश से बाहर चले जाने की पृष्ठभूमि में लाया गया है.


एसबीआई पर आरबीआई के चार करोड़ रूपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पर निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए 4 करोड़ रुपये का दंड लगाया है. यह कार्रवाई बैंक की दो मुद्रा शाखाओं में दिशा निर्देशों के अनुपालन में अनियमितताएं पाए जाने के बाद की गई है.


फोर्ब्स की अरबपति लिस्ट में आठ भारतीय महिला शामिल

बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने 7 मार्च को अरबपतियों की ताजा लिस्ट जारी की है. साल 2018 की इस वर्ल्ड बिलिनेयर लिस्ट में दुनियाभर की कुल 256 महिलाओं को जगह मिली है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में इस साल भारत की आठ महिलाओं का नाम शामिल किया गया है. वर्ल्ड रैंकिंग के हिसाब से अमीरों की इस लिस्ट में सावित्री जिंदल को 176वें पायदान पर रखा गया है. सावित्री इस समय 8.8 अरब डॉलर संपत्ति की मालकिन हैं. इनके बाद नाम आता है बायोकॉन कंपनी की चीफ किरन मजूमदार शॉ का जिनकी कुल संपत्ति 3.6 अरब डॉलर है. वर्ल्ड रैंकिंग में किरन को 629वें स्थान पर रखा गया है. भारत की स्मिता कृष्णा गोदरेज तीसरी सबसे अमीर महिला हैं. वर्ल्ड रैंकिंग में 822वां स्थान पाने वाली स्मिता की गोदरेज परिवार की कुल संपत्ति में 20 फीसदी हिस्सेदारी है.


वर्ष 2025 तक भारत से तपेदिक समाप्त करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से तपेदिक (टीबी) खत्‍म करने के अभियान का 13 मार्च को नई दिल्ली में शुभारम्भ किया. वर्ष 2025 तक भारत से तपेदिक (टीबी) खत्‍म करने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य वैश्विक स्तर पर निर्धारित समय-सीमा 2030 से 5 वर्ष पहले प्राप्त कर लिया जाएगा.

इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली तपेदिक उन्‍मूलन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने तपेतिक मुक्त भारत अभियान की भी शुरुआत की.

देश में संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों में टीबी से सबसे ज्यादा मौत होती है. 2016 में 28 लाख टीबी के मरीज थे जिसनें 4 लाख मरीज की मौत हो गई थी. भारत में टीबी की बीमार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्व में हर चौथा व्यक्ति टीबी का मरीज़ भारतीय होता है.


रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एलओयू और एलओसी सुविधा खत्म की

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से ‘लैटर ऑफ अंडरटेकिंग’ (एलओयू) और ‘लैटर ऑफ कम्फर्ट’ (एलओसी) जारी करने की प्रथा तुरंत प्रभाव से बंद करने को कहा है. लैटर ऑफ क्रेडिट जारी करना मान्य रहेगा, बशर्ते वे पहली जुलाई, 2015 को जारी किये गये बैंकिंग नियमन विभाग के प्राथमिक परिपत्र में गारंटी और सह-स्वीकृतियों से जुड़े प्रावधानों के अनुरूप हों.

गौरतलब है कि हाल में, पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 12968 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी आरबीआई को दी थी. इस मामले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने कथित रुप से फर्जी लैटर ऑफ अंडरटेकिंग और लैटर ऑफ क्रेडिट जारी कर धोखाधड़ी की थी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय समेत कई एजेंसियां मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं.


आधार को जोड़ने के लिए समय-सीमा बढ़ाई गयी

सभी जरूरी सेवाओं के साथ आधार को जोड़ने के लिए तय 31 मार्च की समय सीमा बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने आधार को तमाम सेवाओं के साथ जोड़ने की समय सीमा बढ़ाते हुए कहा है इस मामले की सुनवाई पूरी होने और अंतिम फैसला आने तक इसे अनिवार्य नहीं किया जाए.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 12 अंकों के बायोमीट्रिक संख्या और उससे जुड़े कानून की वैधता पर सुनवाई कर रही है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की संविधान पीठ के सामने जब सरकार ने कहा कि वह आधार को सभी सेवाओं और लोक कल्याण की योजनाओं के साथ जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, उसके बाद चीफ जस्टिस ने समय सीमा बढ़ाने का आदेश दिया.


बैंक ऑफ बड़ौदा को दक्षिण अफ्रीका में परिचालन बंद करने की मंजूरी

दक्षिण अफ्रीका की एक शीर्ष अदालत ने भारतीय मूल के विवादित कारोबारियों गुप्ता बंधुओं से संबंध होने को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा को अगले महीने से स्थानीय परिचालन बंद करने की अनुमति दे दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन कंपनियों के खाते बंद करने तथा दक्षिण अफ्रीकी परिचालन बंद करने से रोकने की मांग की गयी थी.

बैंक ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने अपनी वैश्विक रणनीति में संशोधन के तहत दक्षिण अफ्रीका का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा एकमात्र बैंक है जो गुप्ता की कंपनियों के साथ काम कर रहा था. अरबों रैंड के घोटाले का आरोप गुप्ता बंधुओं पर लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बैंकों ने उनकी कंपनियों के साथ काम करना बंद कर दिया था.


वर्ष 2018 को राष्ट्रीय ज्वार बाजरा वर्ष घोषित करने का फैसला

सरकार ने रागी और ज्‍वार जैसे मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से वर्ष 2018 को राष्‍ट्रीय ज्‍वार-बाजरा वर्ष घोषित किया है. इसका उद्देश्‍य पोषण सुरक्षा का लक्ष्‍य हासिल करना है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोगों के खानपान में बदलाव और मोटे अनाजों की कमी के कारण इनकी खेती में गिरावट आई है.


ग्रेच्युटी और मातृत्व अवकाश बढ़ाने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पारित

राज्यसभा ने ग्रेच्युटी और मातृत्व अवकाश बढ़ाने संबंधी विधेयक 22 मार्च को पारित कर दिया. लोकसभा ने इस विधेयक को पिछले सप्ताह ही पास किया था. श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने ग्रेच्युटी भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 विधेयक पेश किया जिसे सदन ने चर्चा किये बिना ही ध्वनिमत से पारित कर दिया. विधेयक में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की तर्ज पर निजी के क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने और महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि मौजूदा 12 सप्ताह से बढ़ाने का प्रावधान किया गया है.


इंडियन ऑयल द्वारा डीजल की होम डिलिवरी की शुरुआत

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने पुणे में डीजल की होम डिलिवरी की प्रायोगिक शुरुआत की है. कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन एक ट्रक में लगाई है. यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती हैं. कंपनी ने कहा कि अभी यह सेवा प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है और तीन महीने की परीक्षण अवधि में मिलने वाले अनुभवों के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.


रेशम उद्योग के विकास के लिए 2161 करोड़ के पैकेज की मंज़ूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 21 मार्च को सिल्क इंडस्ट्री के विकास के लिए 2161 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दे दी. ये मंजूरी अगले तीन सालों के लिए दी गयी है. इस योजना के चार घटक हैं, जिसमें शोध और विकास, प्रशिक्षण, तकनीक का ट्रांसफर और आईटी पहल शामिल हैं. इस योजना से देश में सिल्क उत्पादन बढऩे का अनुमान है.


भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की योजना

अमेरिका की प्रमुख रक्षा कंपनी लाकहीड मार्टिन ने कहा कि भारत में एफ-16 विमान के लिए उत्पादन इकाई स्थापित करने की योजना का एक विशेष प्रस्ताव है. यह परिचालन जरूरतों को पूरा करने के साथ ‘मेक इन इंडिया’ पहल को आगे बढ़ाने में देश की मदद करेगा. भारत अपनी वायुसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए नए लड़ाकू विमान खरीद रहा है. इसे देखते हुए लाकहीड मार्टिन ने अपनी पूरी उत्पादन को भारत में स्थानांतरित करने की पेशकश की है.


रेलवे की परिचालन क्षमता बेहतर करने के लिए एडीबी से ऋण

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 18 मार्च को 120 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. एडीबी ने यह ऋण भारतीय रेलवे की परिचालन क्षमता बेहतर करने के लिए ज्‍यादा भीड़–भाड़ वाले गलियारों (कॉरिडोर) से सटे रेल‍वे की पटरियों को दोहरी लाइन में तब्‍दील करने के साथ–साथ वि़द्युतीकरण से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए दिया है. यह ऋण वर्ष 2011 में एडीबी के बोर्ड द्वारा स्‍वीकृत किये गये रेल क्षेत्र निवेश कार्यक्रम से जुड़ी 500 मिलियन डॉलर की बहु–किस्‍त वित्‍त पोषण सुविधा का एक हिस्‍सा है.


भारत हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) द्वारा हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार है. पिछले पांच साल के दौरान हथियारों की वैश्विक खरीद में भारत का हिस्सा 12 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का आयात 2008-12 की पांच साल की अवधि की तुलना में पिछले पांच साल 2013-17 के दौरान 24 फीसदी बढ़ा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के अंतिम तीन साल की तुलना में भाजपा सरकार के पिछले तीन साल के दौरान हथियारों की खरीद कम हुई है. मनमोहन सिंह जब 2011-13 के दौरान प्रधानमंत्री थे, तब भारत ने 13,319 टीआईवी मूल्य के हथियारों का आयात किया था लेकिन 2015-17 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतर्गत केवल 9,499 टीआईवी मूल्य के हथियार खरीदें गए.


अल्प विकसित 115 जिलों के लिए बेसलाइन रैंकिंग की शुरूआत

नीति आयोग ने देश में अल्प विकसित 115 जिलों के लिए बेसलाइन रैंकिंग की शुरूआत की है. यह रैंकिंग स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश और कौशल विकास तथा बुनियादी ढांचे से संबंधित 49 सूचकों पर आधारित होगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे कम विकसित जिलों के जल्दी और प्रभावी कायाकल्प के लिए जनवरी 2018 में आकांक्षी जिलों के कायाकल्प के कार्यक्रम की शुरूआत की थी.


आईसीआईसीआई बैंक पर 58.9 करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक पर 58.9 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. बैंक पर आरोप है कि उसने हेल्ड टू मैच्योरिटी (एचटीएम) बांड की बिक्री और इसके खुलासे के संबंध में आरबीआई के नियमों का पालन नहीं किया. उल्लेखनीय है कि कोई भी बैंक तीन श्रेणियों हेल्ड टू मैच्योरिटी (एचटीएम), हेल्ड फोर ट्रेडिंग (एचएफटी) और एवेलेबल फोर सेल (एएफएस) में निवेश करता है. बैंकों को अपने डिपोजिट का कम से कम 20 प्रतिशत एचएमटी में निवेश करना होता है. एचटीएम श्रेणी में किया गए निवेश को परिपक्वता से पहले भुनाया नहीं जा सकता है और इन्हें बीच में बेचा नहीं जा सकता है.


350 रपए का विशेष सिक्का जारी होगा

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय गुरु गोविन्द सिंह की 350वीं जयंती पर सरकार 350 रुपए का विशेष स्मृति सिक्का जारी करेगी. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल और जस्ता होगा.

भारतीय राज्य

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य का बजट पेश

मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने 28 फरवरी को वर्ष 2018-19 का दो लाख करोड़ रपए से अधिक का बजट पेश किया. इस बजट में विशेष रूप से किसानों, सिंचाई, अधोसंरचना, बिजली पर विशेष जोर दिया गया है. कृषि, बिजली और सड़क का विकास में अहम हिस्सा होता है, बजट में इसका विशेष प्रावधान किया गया है. किसानों, गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ पढ़ाई, दवाई पर बजट में जोर दिया गया है.


पूर्वोत्तर के 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतगणना पूर्ण

पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में 3 मार्च को वहाँ की विधानसभाओं के लिए हुए मतदान की मतगणना हुई.

त्रिपुरा: त्रिपुरा के साठ सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 35 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. इसकी सहयोगी इन्डिजिनियस पीपुल्स फ्रन्ट ऑफ त्रिपुरा को 8 सीटें मिली हैं. इस तरह दोनों पार्टियों ने मिलाकर कल 43 सीटों पर विजय प्राप्त की है. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में 25 वर्ष से जारी वामपंथी शासन समाप्त कर दिया है. वामपंथी सीपीआईएम को 16 सीटें मिली है.

मेघालय: मेघालय के 60 सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने चार, निर्दलियों ने तीन, भारतीय जनता पार्टी और हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो-दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और केएचएनएएम ने एक-एक सीट जीती है.

नगालैंड: नगालैंड के 60 सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और इसकी सहयोगी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने मिलकर 28 सीटें जीती हैं. उधर नगा पीपुल्स फ्रंट पार्टी 27 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.


मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में कॉनराड संगमा ने ली शपथ

नेशनल पीपुल्स पार्टी के कॉनरैड संगमा ने 6 मार्च को मेघालय के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. संगमा के साथ मंत्रीमंडल में शामिल 11 विधायकों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रीमंडल में शामिल विधायकों को वहां के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने शपथ दिलाई.

मेघालय के पूर्व मंत्री कॉनराड संगमा, लोकसभा के पूर्व अध्‍यक्ष पीए संगमा के पुत्र हैं. वे नेशनल पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष हैं और इस समय राज्‍य की तुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं.

उल्लेखनीय है कि मेघालय के 60 सदस्यों (59 सीटों के लिए चुनाव हुए) की विधानसभा में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. वहां नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) ने 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट ने चार, निर्दलियों ने तीन, भारतीय जनता पार्टी और हिल्स स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने दो-दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और केएचएनएएम ने एक-एक सीट जीती है.

दरअसल मेघालय में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और निर्दलियों ने कॉनरैड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को समर्थन देने का फ़ैसला किया है.


राजस्‍थान में दुष्‍कर्म के दोषी को मृत्‍यु दण्‍ड संबंधी विधेयक को मंजूरी

राजस्थान विधानसभा ने ‘आपराधिक कानून-राजस्‍थान संशोधन विधेयक’ को 10 मार्च को मंजूरी दे दी. इस विधेयक में दो संशोधनों का प्रस्ताव किया गया है. विधेयक में किये संशोधन के तहत 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्‍कर्म के दोषी को मृत्‍युदंड देने का प्रावधान किया गया है. अब यह विधेयक राज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा और उनकी मुहर के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति की स्‍वीकृति के लिए जाएगा. मध्य प्रदेश के बाद इस तरह का विधेयक पास करने वाला राजस्‍थान देश का दूसरा राज्य बन गया है.


टीडीपी के दोनों मंत्रियों का सरकार से इस्तीफा

केंद्र सरकार में शामिल भाजपा की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दोनों मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा दे दिया. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से इनकार के बाद टीडीपी के नागरिक विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाईएस चौधरी ने अपने त्याग-पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंप दिये.

इस बीच, आंध्रप्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी के दो मंत्रियों- डॉ० कामनेनी श्रीनिवास और पाइडि‍कोंडला मानिक्‍याला राव ने भी राज्‍य मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा दे दिया.


तमिलनाडु में जंगल की आग की भयावह घटना

तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल जंगल में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग ने वन के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. मृतक ट्रैंिकग अभियान का हिस्सा थे.


कर्नाटक के दो समुदाय अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक में दो समुदायों परिवारा और तलावारा को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की 21 मार्च को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. यह दोनों समुदाय लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे थे.


पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना को मिली मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना (नीड्स-2017) को 21 मार्च को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत मार्च 2020 तक 3 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों का औद्योगिक विकास किया जाना है. इससे पूर्वोत्तर के राज्यों में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साथ लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.


दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विधानसभा में 22 मार्च को’ वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया गया. 53,000 करोड़ रुपये का यह बजट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया. इस बजट में पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट (44,370 करोड़ रुपये) से 19.45 प्रतिशत ज्यादा है.


उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन पोर्टल की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च को राज्य में एंटी करप्शन पोर्टल की शुरुआत की. इस पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति ऑडियो व वीडियो भेजकर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति सख्त रवैया अपना रही है. बीते एक साल में 192 अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त रहने पर कार्रवाई की गयी है, जबकि 415 के खिलाफ कार्रवाई चल रही है ताकि भ्रष्टाचार का खात्मा हो. प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार संबंधी वीडियो अगर उस पर अपलोड कर दें तो उस पर प्रभावी कार्रवाई होगी. यही नहीं इसमें शिकायत करने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जायेगी. शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी जायेगी.


तेलंगाना में कल्याण लक्ष्मी योजना की राशि बढ़ाई गयी

तेलंगाना सरकार ने कल्याण लक्ष्मी/शादी मुबारक योजना के वित्तीय लाभ को 75,116 रुपए से बढ़ाकर 1,00,116 रुपए कर दिया है. राज्य सरकार, कल्याण/ शादी मुबारक योजना के तहत गरीब परिवारों की लड़कियों को शादी के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराती है. इस योजना को 2 अक्टूबर 2014 को लाया गया था.


मणिपुर में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 मार्च को मणिपुर में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया. उन्होंने कुल 7 परियोजनाओं की आधारशिला रखी और 750 करोड़ की 4 परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इसी क्रम में उन्होंने राष्‍ट्रीय खेल विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखी. साथ ही उन्होंने मैरीकॉम क्षेत्रीय बॉक्सिंग फाउडेंशन का भी उद्घाटन किया. खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को तराशने के लिए प्रधानमंत्री ने लवांगपोकपा मल्‍टी स्‍पोर्ट्स कॉम्प्लेक्‍स का उद्घाटन भी किया. इस मौक़े पर उन्होंने प्रसिद्ध खिलाड़ी और बॉक्सर मैरीकॉम को भी सम्मानित किया. प्रधानमंत्री ने वहां अध्‍यापकों, डॉक्‍टरों और नर्सों के लिए 19 आवासीय परिसर, एक हजार आंगनबाड़ी केन्‍द्र की आधारशिला रखी. साथ ही पर्यटन को बढ़ाने के लिए उन्होंने एक परियोजना की भी शुरुआत की.


दुष्कर्म के मामले में मृत्युदंड संबंधी विधेयक हरियाणा विधानसभा में पारित

हरियाणा विधानसभा ने 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म या सामूहिक दुष्‍कर्म के लिए मृत्‍युदंड या 14 वर्ष के कठोर कारावास के प्रावधान संबंधी विधेयक 15 मार्च को पारित किया.


तमिलनाडु में अनूठी नीलगिरि माउंटेन रेलवे की विशेष रेलगाड़ी सेवाएं

तमिलनाडु में अनूठी नीलगिरि माउंटेन रेलवे की विशेष रेलगाड़ी सेवाएं 31 मार्च से 24 जून तक चलाई जाएंगी. यूनेस्‍को ने नीलगिरि माउंटेन रेलवे को विश्व धरोहर का दर्जा दिया हुआ है. मेट्टूपल्‍लयम और कुन्नूर के बीच 28 किलोमीटर के रेल सफर में पर्यटकों को अविस्‍मरणीय यात्रा का अनुभव मिलेगा. इस यात्रा के दौरान विशेष सेवा के तहत वेलकम किट, स्‍मृति चिह्न के साथ-साथ जलपान की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इस रेलगाड़ी के तीन डिब्‍बों में मैटेलिक पेंटिंग, वेनाइल रैपिंग और विशिष्‍ट साज-सज्‍जा की गई है.


देश की सबसे लम्बी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मार्च को गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. यह देश की सबसे लम्बी एलिवेटेड रोड है, जो 1248 करोड़ की लागत से तैयार हुई है. इसकी लम्बाई 10.30 किमी है. यह एलिवेटेड रोड यूपी गेट से करहेड़ा तक बनी है.


पूर्वोत्तर के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए 4500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को 29 मार्च को मंजूर किया. इस राशि को मार्च 2020 खर्च किया जाएगा. इसमें पूर्वोत्तर क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपए की योजना भी शामिल है. इसके अलावा कैबिनेट ने प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था को लर्निंग आउटकम केंद्रित बनाने के लिए भी अहम फैसला किया है.


डा़ अम्बेडकर का पूरा नाम ‘डा़ भीमराव रामजी अम्बेडकर’ लिखने का आदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ने डा़ भीमराव अम्बेडकर का पूरा नाम ‘डा़ भीमराव रामजी अम्बेडकर’ लिखने का आदेश दिया है. अभिलेखों में अब डा़ अम्बेडकर का पूरा नाम डा़ भीमराव रामजी अम्बेडकर लिखा जायेगा. डा़ अम्बेडकर के पिताजी का नाम रामजी अम्बेडकर था और वह अपने नाम के साथ पिताजी का नाम भी लिखते थे. गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विभागों के सभी कायार्लयों में डा़ अम्बेेडकर की फोटो लगाने के निदेर्श दिये थे.


यूपीकोका विधेयक उत्तर प्रदेश विधानसभा में पारित

उत्तर प्रदेश विधानसभा ने 27 मार्च को उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक 2017 (यूपीकोका) को पारित किया. विधान परिषद ने 13 मार्च को इस विधेयक को खारिज कर दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बिल को रखते हुए कहा कि यूपी में अपराध पर पूर्ण नियंत्रण को कठोर कानून की जरूरत है. उन्होंने विधेयक के राजनीतिक इस्तेमाल की संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसमें मंडलायुक्त व डीआईजी स्तर पर मॉनीटरिंग के प्रावधान किये गये हैं और राज्य स्तर पर भी प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता की कमेटी इस के सम्बन्धित शिकायतों में अपीलीय प्राधिकरण की तरह काम करेगी. नये कानून के आने से प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की सुरक्षा व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.

खेल जगत

शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता बहाल

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों में रूस की सदस्यता तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है. डोपिंग का मामला सामने आने के बाद आईओसी ने रूस पर खेलों में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया था. आईओसी ने कहा है कि शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले रूस के सभी एथलीटों के टेस्ट निगेटिव पाए गए.


लॉउरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2017 की घोषणा

प्रतिष्ठित लॉउरियस स्पोर्ट्स अवार्ड्स की घोषणा 28 फरवरी को की गयी. इस पुरस्कारों में स्विट्ज़रलैंड के रोजर फेडरर को ‘वर्ष 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार दिया गया. फेडरर ने इस पुरस्कार की रेस में राफेल नडाल और रोनाल्डो जैसे स्टार खिलाड़ियो को पीछे छोड़ा. फेडरर को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अलावा ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ का खिताब भी दिया गया.

महिलाओ में 2017 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सेरेना विलियम्स ने जीतने में सफलता पाई. मर्सिडीज जीपी को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब दिया गया.


विश्वनाथन आनंद ने जीता ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज खिताब

विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड चैंपियन शतरंज का खिताब जीत लिया है. मास्को में खेले गये इस प्रतियोगिता के अंतिम दौर में आनंद ने इस्राइल के बोरिस गेलफैंड से आसान ड्रा खेलने के बाद ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज खिताब अपने नाम किया. आनंद ने दो महीने पहले रियाद में विश्व रैपिड खिताब हासिल किया था.


आईबीएसएफ स्नूकर टीम विश्व कप का खिताब भारत को

भारत ने आईबीएसएफ स्नूकर विश्व कप का खिताब जीत लिया. 2 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पंकज आडवाणी और मनन चंद्रा की भारतीय जोड़ी ने पाकिस्तान को पराजित कर यह ख़िताब अपने नाम किया है. इस जीत के साथ आडवाणी के विश्व खिताब की संख्या 19 हो गई है.


भारत ने दक्षिण कोरिया से महिला हॉकी श्रृंखला जीती

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया के साथ पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीत ली. 11 मार्च को दक्षिण कोरिया के सोल में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच 1-1 गोल से बराबरी पर छूटा.


एशियाई तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत को पांच पदक

एशियाई तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत ने पांच पदक जीते. यह टूर्नामेंट बैंकॉक में आयोजित किया गया था. प्रोमिला दाईमैत्री और मुस्कान किरार के व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक के बूते से भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप तीरंदाजी स्टेज एक में तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक के साथ अपने अभियान को आज संपन्न किया. टूर्नामेंट के अंतिम दिन भारतीय तिकड़ी आकाश, गोरा हो और गौरव लाम्बे ने मंगोलिया के अदियासुरेन बासान्खोयू, ओटगोंबोल्ड बातारखुयांग और गानतुग्स जनट्सान की टीम को हराकर देश के लिए तीसरा स्वर्ण जीता.


ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट ओपनर एड कोवान का क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर एड कोवान ने 8 मार्च को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 2011 में भारत के साथ मुकाबले में टेस्ट पदार्पण किया था. उन्होंने 2013 में अपना अंतिम टेस्ट खेला था जिसके बाद से वह टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. कोवान ने अपने करियर के 18 टेस्ट मैचों में 31.28 की औसत से 1001 रन बनाए. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं जिसमें 25 शतक शामिल हैं.


क्रिकेटरों के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट फीस का एलान

बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों के लिए साल 2018 के लिए नई कॉन्ट्रैक्ट फीस का एलान किया है. बीसीसीआई ने इस बार मौजूदा ग्रेड ए, बी और सी के अलावा एक नई ग्रेड ‘ए-प्लस’ भी बना दी है. नई कॉन्ट्रैक्ट फीस के अनुसार ए-प्लस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेगा. इस ग्रेड में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा शामिल हैं. इसके बाद ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी और रिद्धिमान साहा शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ रुपये की रिटेंशन फीस मिलेगी. ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस ग्रेड में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों के साथ-साथ 5 और खिलाड़ी शामिल हैं. ग्रेड सी में खिलाड़ियों की सालाना रिटेंशन फीस होगी 1 करोड़ रुपये. इस ग्रेड में सुरेश रैना और अक्षर पटेल सहित 5 अन्य खिलाड़ी शामिल हैं.


2018 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा

हॉकी इंडिया ने 13 मार्च को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 4 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट में होगा.

मनप्रीत सिंह को इस प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया है. मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2017 एशिया कप में स्वर्ण और भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्‍ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था.

भारत पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में उपविजेता रहा है. भारत को पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ पूल-बी में रखा गया है. भारतीय टीम 7 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.


वेस्टइंडीज विश्वकप क्रिकेट 2019 के लिए क्वालीफाई किया

वेस्टइंडीज की टीम वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है. वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से पराजित करने के साथ ही उसने एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया.


फ्रेंच ओपन की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस साल लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल फ्रेंच ओपन में पुरूष और महिला एकल के विजेता में से प्रत्येक को 22 लाख यूरो (27 लाख डालर) की धनराशि मिलेगी. इस तरह से इसमें एक लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल यह टूर्नामेंट 27 मई से दस जून के बीच खेला जाएगा.


भारत बंगलादेश को हराकर जीती निदाहास क्रिकेट ट्रॉफी

भारत ने निदाहास ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट ट्रॉफी जीत लिया है. कोलम्बो में 18 मार्च को खेले गये इस ट्रोफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने बंगलादेश को चार विकेट से हरा दिया. भारत को अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने थे और दिनेश कार्तिक ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी. उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले वाशिंगटन सुंदर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुने गए.


ऑस्‍ट्रेलिया ने महिला क्रिकेट श्रृंखला में भारत को हराया

ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम ने भारत से तीन मैचों की क्रिकेट श्रृंखला 3-0 से जीत ली है. वड़ोदरा में खेले गये इस श्रृंखला के तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 97 रन से हराकर श्रृंखला तीन – शून्‍य से जीत ली है. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 332 रन बनाए. भारतीय टीम सिर्फ 235 रन बनाकर आउट हो गई.


ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख कोच डेरिन लेहमैन इस्‍तीफा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच डेरिन लेहमैन ने 29 मार्च को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कराई गई जांच में लेहमैन को निर्दोष पाया गया था. लेहमैन ने कहा कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरेन बेनक्राफ्ट ने गलती की है. बॉल से छेड़-छाड़ मामले में स्टीव स्मिथ तथा डेविड वार्नर पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि बेनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध है.


स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने 28 मार्च को स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया. कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. यह प्रतिबंध दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में गेंद से छेड़खानी मामले में दोषी पाए जाने के बाद लगाया गया है. सिडनी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों पर सजा का ऐलान किया. सजा के बाद स्मिथ और वॉर्नर को इस सत्र में आईपीएल खेलने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया है.


आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में भारत दूसरे स्थान पर

आईएसएसएफ जूनियर निशानेबाजी विश्वकप का 28 मार्च को समापन हो गया. इस वर्ष यह विश्व कप ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित किया गया था. भारत इस टूर्नामेंट में 9 स्वर्ण, 5 रजत और 8 कांस्य सहित 22 पदकों के साथ दूसरे पायदान पर रहा. चीन 9 स्वर्ण, 8 रजत और 8 कांस्य सहित कुल 25 पदक लेकर वह शीर्ष पर रहा जबकि इटली तीन स्वर्ण लेकर तीसरे नंबर पर रहा. युवा भारतीय निशानेबाज़ मुस्कान ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चीनी खिलाड़ी के साथ हमवतन मनु भाकर को पराजित किया. मनु भाकर इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 6 स्वर्ण जीती हैं.


पंजाब ने जीता राष्ट्रीय हॉकी खिताब

पंजाब ने 8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिवीजन) का खिताब जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पंजाव ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को 2-1 से पराजित कर दिया. पंजाब ने पिछली बार कांस्य पदक जीता था और इस बार उसने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले पिछली चैंपियन रेलवे ने सेमीफाइनल में हारने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से मात देकर कांस्य पदक जीत लिया.


जाकी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब भारत को

भारत की 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की फुटबॉल टीम ने जाकी कप अंतरराष्ट्रीय युवा आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियागिता के फाइनल में भारतीय टीम ने हांगकांग टीम को 4–2 पराजित कर यह टूर्नामेंट जीता है. भारत की यह लगातार तीसरी जीत थी. इससे पहले भारत ने चीनी ताइपै को 4-0 से और सिंगापुर को 3–1 से हराया था. यह अंडर-17 टूर्नामेंट है, जिसमें भारत ने अंडर-16 टीम उतारी है.


आईसीसी ने स्‍टीव स्‍मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाडि़यों को गेंद से छेडछाड़ के मामले में पकड़े जाने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है. उनकी मैच फीस भी 100 फीसदी काटी जाएगी. इसी आरोप में आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.


पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स ख़िताब जीता

भारत के पंकज आडवाणी ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का ख़िताब फिर जीत लिया है. म्‍यांमा के यंगून में 24 मार्च को खेले गये फाइनल में आडवाणी ने भारत के ही बी भास्कर को 6-1 से पराजित किया. आडवाणी का यह 11वां एशियाई स्वर्ण पदक है.


अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया

अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह विश्वकप वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होगा. 23 मार्च को हरारे में फाइनल सुपर-6 मुकाबले में आयरलैंड को पांच विकेट से पराजित कर अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है. टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा पहले ही हासिल करने के बाद अफगानिस्तान का यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दूसरा विश्वकप है.

विविध घटनाक्रम

कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का निधन

तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित कांची कामाकोटी पीठ के 69वें शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का 28 फरवरी को निधन हो गया. वे 82 वर्ष के थे. जयेन्द्र सरस्वती के बाद अब विजयेन्द्र सरस्वती उनका स्थान लेंगे.

कांची मठ की स्थापना आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में की थी. साल 1935 में जन्में जयेन्द्र सरस्वती ने साल 1994 में कांची कामाकोटी पीठ के प्रमुख का पद संभाला था. वे वेदों के ज्ञाता माने जाते थे उन्हें ऐसे शंकराचार्य के तौर पर याद रखा जाएगा, जिन्होंने सीमाओं को तोड़ा और नई परिभाषाएं गढ़ीं. पूर्ववर्ती शंकराचार्यों की तुलना में वो लीक से हटकर चलने वाले धर्माचार्य थे.


विनय कुमार होंगे अफगानिस्तान में भारत के राजदूत

वरिष्ठ राजनयिक विनय कुमार को अफगानिस्तान का राजदूत नियुक्त गया है. वह मनप्रीत वोहरा की जगह लेंगे. 1992 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कुमार फिलहाल विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में संयुक्त सचिव (दक्षिण) हैं. उन्होंने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन में भी काम किया है. भारत ने संघर्ष प्रभावित देश अफगानिस्तान में सहायता और विकास परियोजनाओं में दो अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में पटना में एक स्तंभ का निर्माण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में पटना में एक स्तंभ का निर्माण कराने की 4 मार्च को घोषणा की. श्री कुमार ने बिहार विधान परिषद् सभागार में चम्पारण एग्रेरियन बिल-1918 की शत वार्षिकी पर आयोजित संगोष्ठी के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. श्री कुमार ने कहा कि चंपारण सत्याग्रह को जितनी अहमियत मिलनी चाहिए थी, उतनी नहीं मिली है. गांधी जी ने सिर्फ किसानों को तीनकठिया प्रणाली से मुक्ति नहीं दिलाई बल्कि 46 प्रकार के टैक्स से भी छुटकारा दिलवाया.


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पश्चिम बंगाल में शिवपुर के भारतीय इंजीनियरिंग साइंस एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) ने 4 मार्च को डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. आईआईईएसटी के चौथे वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुखर्जी को यह सम्मान दिया गया.


पाकिस्तान में पहली बार हिन्दू दलित महिला सीनेटर

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की कृष्णा कुमारी कोल्ही देश में निर्वाचित पहली हिन्दू दलित महिला सीनेटर बन गयी हैं. थार की रहने वाली कृष्णा (39) बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की कार्यकर्ता हैं. वह सिंध से अल्पसंख्यक सीट पर बतौर सीनेटर चुनी गई. इससे पहले पीपीपी ने रत्ना भगवानदास चावला को सीनेटर के तौर पर चुना था.


बाल वि‍वाहों में तेज गिरावट के लिए भारत की सराहना

यूनीसेफ ने पिछले दस वर्षों में बाल-विवाह के मामलों में तेजी से गिरावट पर भारत की सराहना की है. दस साल पहले 100 में से 47 लड़कियों की शादी 18 वर्ष से कम आयु में ही हो जाती थी लेकिन अब ये संख्‍या घटकर 27 रह गई है. पिछले दशक के मुकाबले बाल विवाह बीस प्रतिशत तक कम हुए हैं. लड़कियों की शिक्षा, किशोरियों के लिए निवेश के सरकारी प्रयास और बाल विवाह के नुकसान के प्रति व्‍यापक जागरूकता के कारण विश्‍व स्‍तर पर भी ऐसी शादियों में कमी आई है. दक्षिण एशिया में इस मामले में भारत सबसे आगे रहा.


पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन

पुलिस प्रमुखों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था के दो दिन के एशिया प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन 12-13 मार्च को नई दिल्ली में किया गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. गृहमंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिये विभिन्न देशों के पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों से आपसी तालमेल से काम करने की बात कही.


भारत विश्‍व की तेज गति से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था नोटबंदी तथा वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली अपनाए जाने पर उत्‍पन्‍न व्‍यवधानों से उबरने लगी है. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष के उप-प्रबंध निदेशक ताओ चांग ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में हाल के वर्षों में मजबूती आई है. उन्‍होंने कहा कि देश की अर्थव्‍यवस्‍था पिछली तिमाही में 7.2 प्रतिशत बढ़ी है और भारत विश्‍व की तेज गति से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश हो गया है.


सीतांशु कार होंगे नए प्रधान सूचना अधिकारी

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीतांशु कार को अगला प्रधान सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह फ्रैंक नरोन्हा का स्थान लेंगे. वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे और कार 1 मई को कार्यभार संभालेंगे. कार अभी आकाशवाणी समाचार महानिदेशक हैं. दूरदर्शन समाचार महानिदेशक इरा जोशी को आकाशवाणी समाचार का भी महानिदेशक बनाया गया है.


लक्ष्मीबाई और रजिया सुल्तान के जीवन पर पुस्तक

सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने रानी लक्ष्मी बाई और रजिया सुल्तान के जीवन पर प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन किया. ये पुस्तकें एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत 13 भाषाओं में प्रकाशित की गई हैं.


वर्ष 2017 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वर्ष 2017 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किये. राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 29 महिलाओं और 9 संस्थाओं को महिलाओं के हित में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ये पुरस्कार दिये गये.


भारतीय आर्किटेक्चर बालकृष्ण दोषी को ‘प्रित्जकर पुरस्कार’

भारतीय आर्किटेक्चर बालकृष्ण दोषी को आर्किटेक्चर के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित ‘प्रित्जकर पुरस्कार 2018’ के लिए नामित किया गया है। दोषी भारत के पहले ऐसे शख्स हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।

दोषी पेरिस के मशहूर आर्किटेक्ट ले कर्बुजियर के साथ काम कर चुके हैं। वर्तमान में वे चंडीगढ़ शहर के डिजाइन पर काम कर रहे हैं। उन्हें साल 2018 के प्रित्जकर प्राइज के लिए नामित किया गया है। लो-कॉस्ट कामों के लिए जाने वाले दोषी स्वतंत्रता के बाद सबसे प्रभावी आर्किटेक्ट के रुप में प्रसिद्ध हुए हैं।

प्रित्जकर प्राइज आर्किटेक्ट के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है जिसकी तुलना ऑस्कर और नोबेल से की जाती है। इस पुरस्कार की स्थापना 1979 में की गई थी।


8 मार्च: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. 28 फरवरी 1909 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका ने न्यूयॉर्क में महिला दिवस का ऐलान किया था. इसके बाद आठ मार्च को रूसी क्रांति में महिला दिवस की गूंज गूंजी और 1965 में इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश का ऐलान किया गया. संयुक्त राष्ट्र ने 1977 में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मंजूरी दी और तब से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.


आंग सान सूची से मानवाधिकार सम्मान वापस

अमेरिकी होलोकॉस्ट स्मारक संग्रहालय ने म्यांमार की नेता आंग सान सूची से प्रतिष्ठित मानवाधिकार सम्मान वापस लेने की घोषणा की है. सूची पर रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ चल रहे जातीय संघर्ष को रोकने के लिए कम प्रयास करने का आरोप लगाते हुए यह सम्मान वापस लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि देश की सैन्य तानाशाही के खिलाफ अपने लंबे संघर्ष के कारण 1991 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था. सूची को साहसी नेतृत्व और निरंकुशता का विरोध करने के दौरान व्यक्तिगत बलिदान देने, बर्मा के लोगों की आजादी तथा सम्मान के लिए लड़ने के लिए वर्ष 2012 में होलोकॉस्ट म्यूजियम एली विसेल पुरस्कार दिया गया था.


23 मार्च: शहीदी दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी. 13 अप्रैल साल 1919 जलियावाला बाग में हुए भीषण नरसंहार ने भगतसिंह के अंदर चिंगारी को भड़का दिया. लाहौर के नेशनल कॉलेज़ छोड़ भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से नाता जोड़ लिया. क्रांति के पथ पर भगत सिंह को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला. साइमन कमीशन के विरोध करने के दौरान लाला लाजपत राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसका बदला लेने के लिए सांडर्स की हत्या की योजना बनाई गई. लाला लाजपतराय की हत्या का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, आज़ाद और जयगोपाल को यह काम दिया गया. क्रांतिकारियों ने 17 दिसंबर 1928 को साण्डर्स को मारकर लालाजी की मौत का बदला लिया. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंका. धमाके के बाद वो कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दी.


22 मार्च: विश्व जल दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस की वर्ष 2018 की थीम है – जल के लिए प्रकृति-यानि 21वीं शताब्दी में पैदा होने वाली जल संबंधी चुनौतियों के लिए प्रकृति-आधारित समाधान ढू़ंढना.

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा द्वारा हुई, जब सभा में इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई. इसका प्रमुख उद्देश्य समाज में जल की आवश्यकता, उसके महत्व और संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है.

22 मार्च: बिहार दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. आज बिहार को अलग राज्य बने 106 साल पूरे हो चुके हैं.


ब्यूनस एयर्स में जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक

जी-20 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक 19 मार्च 2018 को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस एयर्स सम्पन्न हुई. इस शिखर सम्मेलन में आईएमएफ के डायरेक्टर जनरल क्रिस्टीन लैगार्ड और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के प्रशासक एशिम स्टेनर सहित कुल 22 वित्त मंत्रियों एवं 17 केन्द्रीय बैंक गवर्नरों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 10 प्रमुख ने हिस्सा लिया.

उल्लेखनीय है कि अर्जेंटीना 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2018 को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी एवं अध्यक्षता कर रहा है.


21 मार्च: बिस्मिल्लाह खां का जन्मदिन

प्रख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का 102वां जन्मदिन 21 मार्च को मनाया गया. बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 में हुआ था. उन्हें पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री समेत दर्जनों पुरस्कारों से नवाजा गया. वह तीसरे भारतीय संगीतकार थे, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

उन्होंने 14 साल की उम्र में सार्वजनिक जगहों पर शहनाई वादन शुरू कर दिया था. हालांकि, 1937 में कोलकाता में इंडियन म्यूज़िक कॉन्फ्रेंस में उनकी परफॉर्मेंस से उन्हें देशभर में पहचान मिली. उन्होंने एडिनबर्ग म्यूजिक फेस्टिवल में भी परफॉर्म किया था जिससे दुनिया भर में उन्हें ख्याति मिली. दिल का दौरा पड़ने की वजह से 21 अगस्त 2006 को उनकी मौत हो गयी.


विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्‍तरीय औपचारिक बैठक

विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की मंत्रिस्‍तरीय अनौपचारिक बैठक 20 मार्च को नई दिल्‍ली में आयोजित किया गया. बैठक में अमेरिका और चीन सहित 52 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में शामिल प्रतिनिधियों में 27 देशों के मंत्री और उप-मंत्री भी शामिल रहे. बैठक की मुख्य भावना यही रही कि कैसे बहुपक्षीय व्यापार और संरक्षणवाद के बीच रास्ता बनाया जाए. बैठक का एक मुद्दा वैश्विक व्यापार में संरक्षणवाद को लेकर चिंता थी, जिसमें अमेरिका के इस्पात और एल्युमिनियम पर लगाए गए नया शुल्क जैसे मुद्दे भी थे. बैठक इस संगठन को पुनर्जीवित करने के विकल्प तलाशने के लिए भी अहम रही.


हिंदी के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह का निधन

हिंदी के प्रसिद्ध कवि केदारनाथ सिंह का 20 मार्च को निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. केदारनाथ सिंह नई कविता के अग्रणी कवियों में शुमार किए जाते हैं.

अज्ञेय द्वारा संपादित तीसरा सप्तक के कवियों में शामिल केदारनाथ सिंह को 2013 में साहित्य के सबसे बड़े सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह यह पुरस्कार पाने वाले हिंदी के 10वें लेखक थे. इसके अलावा वह साहित्य अकादमी पुरस्कार, व्यास सम्मान, जीवन भारती सम्मान, दिनकर पुरस्कार, कुमारन आशान पुरस्कार और मैथिली शरण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं.

प्रमुख रचनाएँ: अभी बिल्कुल अभी, जमीन पक रही है यहां से देखो, अकाल में सारस आदि उनकी प्रमुख रचनाएं काफी लोकप्रिय रहीं.


मोसुल से लापता 39 भारतीय की हत्या की पुष्टि

इराक के मोसुल से लापता 39 भारतीय की हत्या की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 20 मार्च को की. श्रीमती स्वराज ने बताया कि सभी भारतीयों की आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा हत्या के बाद शवों को बगदाद भेज दिया गया था. इस बात की पुष्टि शवों के DNA जांच के बाद हुई है.

उल्लेखनीय है कि मोसुल पर आईएसआईएस के कब्जे के बाद जून 2014 में 39 भारतीय मजदूरों को बंधक बनाने की खबर आई थी. इस बीच हरजीत सिंह आईएसआईएस के चंगुल से निकलने में सफल रहा था.


कृषि उन्नति मेला 2018 का सफल आयोजन

तीन दिवसीय वार्षिक कृषि उन्‍नति मेला 2018 का आयोजन 16-18 मार्च को नई दिल्‍ली के पूसा परिसर में किया गया. इस बार का मेला 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर केन्द्रित था. मेले का उद्देश्‍य किसानों को कृषि क्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीक के बारे में जागरूक करना था. इस मेले का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया था. इस मेले में देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया. मेले में न सिर्फ भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान बल्कि राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और गैर सरकारी संगठनों के लोग ने हिस्सा लिया.


15 मार्च: विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उभोक्ताओं या ग्राहकों को उनके हितों के लिए बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और उसके अंतर्गत आने वाले कानूनों की जानकारी देना है. 15 मार्च, 1983 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था.

उपभोक्ता अधिकार दिवस का इतिहास: पहली बार अमेरिका में रल्प नाडेर द्वारा उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत की गई, जिसके फलस्वरूप 15 मार्च 1962 को अमेरिकी कांग्रेस में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी द्वारा उपभोक्ता संरक्षण पर पेश किए गए विधेयक पर अनुमोदन दिया.

भारत में उपभोक्ता आंदोलन: भारत में उपभोक्ता आंदोलन की शुरुआत 1966 में मुंबई से हुई थी. 1974 में पुणे में ग्राहक पंचायत की स्थापना के बाद अनेक राज्यों में उपभोक्ता कल्याण हेतु संस्थाओं का गठन किया गया और यह आंदोलन बढ़ता गया. 9 दिसंबर 1986 को उपभोक्ता संरक्षण विधेयक पारित किया गया और 24 दिसंबर 1986 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह देश भर में लागू हुआ.

राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस: उल्लेखनीय है कि हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस भी मनाया जाता है. इसी दिन (24 दिसंबर) वर्ष 1986 में ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ अधिनियमित हुआ था. भारत में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पहली बार 24 दिसंबर 2000 को मनाया गया.


काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान में गैंडों की संख्‍या में मामूली वृद्धि

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हुए ताजा गणना के अनुसार वहां कुल 2413 गैंडे पाए गये. इससे पहले 2015 की गणना में इस उद्यान में 2400 गैंडे पाये गए थे. ताजा सर्वेक्षण के अनुसार छह सौ बयालीस नर गैंडे और सात सौ तिरानवें मादा गैंडे देखे गए.


31 मार्च: भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की जयंती

भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की 153वीं जयंती 31 मार्च 2018 को मनाई गयी. उनका जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र में हुआ था.

आनंदी गोपाल जोशी: एक दृष्टि

  • डॉक्‍टरी की डिग्री लेने वालीं पहली भारतीय महिला थीं.
  • मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा पाने के लिए अमेरिका गईं और साल 1886 में सिर्फ 19 साल की उम्र में MD की डिग्री हासिल कर ली.
  • अमेरिका के महिला मेडिकल कॉलेज ऑफ पेंसिलवेनिया से मेडिकल की डिग्री हासिल की.
  • टीबी से पीड़ित जोशी की तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती गई.
  • 26 फरवरी 1887 को टीबी के कारण 22 साल की उम्र में मौत हो गयी.

श्याम बेनेगल को पहला ‘किशोर साहू स्मृति अलंकरण’ सम्मान

छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को ‘किशोर साहू स्मृति राष्ट्रीय अलंकरण’ से सम्मानित करने का फैसला किया है. सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता किशोर साहू की स्मृति में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वर्ष 2018 से राष्ट्रीय अलंकरण और राज्य स्तरीय सम्मान की शुरुआत की गयी है. श्याम बेनेगल यह सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति हैं. उन्हें अप्रैल में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित होने वाले समारोह में 10 लाख रुपये की सम्मान राशि के साथ प्रशस्ति पत्र के साथ इस अलंकरण से विभूषित किया जाएगा.


नैरोबी में कच्छी लेवा पटेल समाज का रजत जयंती सम्मेलन

केन्या की राजधानी नैरोबी में 30 मार्च को कच्छी लेवा पटेल समाज का रजत जयंती सम्मेलन आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सम्मेलन को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केन्या के विकास में कच्छी लेवा पटेल समाज के योगदान को सराहा.


शेखर कपूर बने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति के प्रमुख

केंद्र सरकार ने 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए केंद्रीय पैनल का गठन 29 मार्च को कर दिया. इस पैनल में एक अध्यक्ष और 5 क्षेत्रीय अध्यक्षों सहित 11 सदस्य शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त निर्देशक शेखर कपूर को पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.


सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन का प्रक्षेपण वर्ष 2020 तक टला

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष दूरबीन ‘जेम्स वेब्ब’ स्पेस टेलीस्कोप के प्रक्षेपण को कम से कम मई 2020 तक के लिए टाल दिया है. इस दूरबीन के निर्माण में 8 अरब डॉलर का खर्च आया है. जेम्स वेब्ब स्पेस टेलीस्कोप नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप की वैज्ञानिक खोजों और अन्य अभियानों में मदद करेगा. इस दूरबीन से सौर मंडल के रहस्यों का खुलासा होगा और ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति तथा उसमें हमारी जगह के बारे में भी पता चलेगा.


जेएस राजपूत यूनेस्‍को के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त

सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जेएस राजपूत को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है. कार्यकारी बोर्ड का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.


पहली भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश शुरू

देश का पहला सांकेतिक भाषा शब्दकोष शुरू किया गया है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के केंद्रीय मंत्री, थावरचंद गेहलोत ने 3000 शब्दों यह शब्दकोष 24 मार्च को शुरू किया. शब्दकोश विकलांग व्यक्तियों (डीईपीडब्ल्यूडी) के सशक्तीकरण विभाग के तहत भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरएवंटीसी) द्वारा विकसित किया गया है. आईएसएल शब्दकोश विकसित करने का मूल उद्देश्य बधिर और सुनने की संचार बाधाओं को दूर करना है क्योंकि यह भारतीय सांकेतिक भाषा में अधिक जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है.

24 मार्च: विश्‍व तपेदिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (टीबी) दिवस मनाया जाता है. इस दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. दुनियाभर में हर साल 17 लाख लोगों की मौत टीबी की वजह से हो जाती है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.