केंद्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी प्रदर्शन के आधार पर करने की वकालत

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने केंद्रीय राजस्व में राज्यों की हिस्सेदारी तय करने के लिये उनके प्रदर्शन संकेतकों को आधार बनाये जाने की 9 अप्रैल को वकालत की. उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि कोष बंटावरे में कुछ प्रदर्शन से जुड़े संकेतकों को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की जाए और चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाया जाए.

पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मई 2018 से डिजिटल बैंकिंग

पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों को मई 2018 से डिजिटल बैंकिंग सर्विस मिलेगी. देश के करीब 34 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स मई से सारी सर्विसेज ऑनलाइन ले सकेंगे. सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) से इन खातों को लिंक करने की मंजूरी दे दी है. पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सर्विस शुरू होने से यहां के खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि पोस्ट ऑफिस में कुल 34 करोड़ बचत खाताधारक हैं. इनमें से 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट्स हैं. बाकी बचत खातों में मंथली इनकम स्कीम और रेकरिंग डिपॉजिट शामिल हैं.

बिहार में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का आयोजन

बिहार में 2 से 9 अप्रैल तक ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और खुले में शौच को लेकर लोगों में कई व्यावहारिक परिवर्तन लाना था. इस अवसर पर ‘चलो चंपारण’ के आह्वान के साथ कई पद यात्राएं मोतीहारी के लिए आयोजित की गई हैं. इस अभियान का समापन गांधी मैदान में होगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक्‍वेटोरियल गिनी की संसद को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अंतरराष्‍ट्रीय आतंकवाद पर संयुक्‍त राष्‍ट्र की घोषणा जल्‍दी से जल्‍दी लागू कराने में एक्‍वेटोरियल गिनी से सहयोग का अनुरोध किया. राष्ट्रपति गिनी, स्वाज़ीलैंड और ज़ाम्बिया की यात्रा पर हैं.

चेन्नई में रक्षा प्रदर्शनी: चेन्‍नई के निकट तिरुविदानताई में 11 से 14 अप्रैल तक रक्षा प्रदर्शनी 2018 (डिफेंस एक्‍सपो) का आयोजन किया जाएगा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री चेन्‍नई में अडयार स्थित कैंसर संस्‍थान के हीरक जयंती समारोहों का उद्घाटन भी करेंगे.

सीरिया में केमिकल हमले के लिए रूस ज़िम्मेदार: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया में 7 अप्रैल को हुए केमिकल हमले के लिए रूस, ईरान और सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है. रूस ने अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

सीरिया मुद्दे पर सुरक्षा परिषद की बैठक: संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में रूस और अमरीका के अलग-अलग अनुरोध पर दो बैठकें होंगी. ये बैठक सीरिया में विद्रोहियों के इलाके पर हाल ही में किये घातक रासायनिक हमले के सन्दर्भ में बुलाया गया है. रूस ने शांति और सुरक्षा पर खतरे को देखते हुए 15 सदस्‍यों की सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाये जाने का अनुरोध किया है. इसके तुरंत बाद अमरीका, फ्रांस, ब्रिटेन, स्‍वीडन, पोलैंड, नीदरलैंड्स, कुवैत, पेरू और आइवरी कोस्‍ट ने सीरिया में रासायनिक हमले को लेकर बैठक बुलाने का आग्रह किया.

मुद्रा योजना के तीन वर्ष पूरे: भारत सरकार के मुद्रा योजना के तीन वर्ष पूरे हो गये. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना से गरीबों, विशेषकर अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्‍य पिछड़ा वर्ग समुदाय के युवाओं तथा महिलाओं को बड़ी मदद मिल रही है और वे आत्‍मनिर्भर बन रहे हैं.

भारत और नेपाल सम्बन्ध: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि उनकी भारत यात्रा से दोनों के देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत हुए हैं. भारत यात्रा के दौरान 7 अप्रैल को श्री ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई थी. दोनों पक्ष कृषि, व्यापार, संपर्क और सीमा सुरक्षा समेत सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर राजी हुए.