Nwpali PM OP Koli visit to India

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत यात्रा

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 6 से 8 अप्रैल तक भारत की यात्रा की. केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उनका यह पहला विदेश दौरा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली में शिष्‍टमंडल स्तर की वार्ता की. वार्ता में दोनों देशों के बीच संपर्क मार्गों को विकसित करने पर ज़ोर रहा. इस मौके पर भारत ने नेपाल के विकास में हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. दोनों देशों की संयुक्त सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका सबका साथ सबका विकास का नारा और ओली का ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’ का सपना एक दूसरे का पूरक है. भारत के साथ नेपाल के सांस्कृतिक ऐतिहासिक और स्वाभाविक संबंधों को मज़बूत बनाने पर नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का भी ज़ोर रहा.

रक्सौल-काठमांडो के बीच चलेंगी ट्रेनें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्सौल से काठमांडू तक रेललाइन बिछाने की घोषणा की. इस रेल परियोजना में भारत की आर्थिक मदद से बिजली से चलने वाली रेल से जोड़ा जाएगा.

नेपाल को राष्ट्रीय जलमार्ग की कनेक्टिविटी: प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल को भारत के ज़रिए समुद्री मार्गों की सुविधा मुहैया कराने की बात भी कही. उन्होंने अपने वक्तव्य में नेपाल को नदियों के माध्यम से राष्ट्रीय जलमार्ग की कनेक्टिविटी देने की भी घोषणा की.

बीरगंज स्थित एक समेकित चौकी का उद्घाटन: दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल के बीच एक समेकित जांच चौकी (आईसीपी) का उद्घाटन हैदाराबाद हाउस, दिल्ली से रिमोट के ज़रिए किया. इस चौकी के बन जाने से सीमा पार से लोगों और सामान की आवाजाही आसान हो जाएगी और अब ट्रकों को कस्टम जांच के लिए पांच दिनों तक इंतज़ार नहीं करना होगा. चौकी का निर्माण भारत के सहयोग से किया गया है.

मोतिहारी में पेट्रोलियम पाइप लाइन का शिलान्यास: दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से मोतिहारी (बिहार) से अमलेखगंज (नेपाल) के बीच बनने वाले पेट्रोलियम पाइप लाइन का शिलान्यास भी किया.

भारत-ईरान-रूस में ट्रेड कॉरिडोर पर वार्ता फिर शुरू

भारत-ईरान-रूस ने इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (आइएनएसटीसी) को सक्रिय करने पर वार्ता फिर शुरू कर दी है. इस गलियारे के सक्रिय होने से यूरोप तक माल परिवहन में लगने वाले समय और खर्च में बचत होगी. इससे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के निर्यातकों को फायदा होगा. इस गलियारे के तहत भारत के पश्चिमी तट से ईरान के बंदर अब्बास और चाबहार बंदरगाह से होते हुए मध्य एशियाई देशों व रूस के रास्ते यूरोप तक माल परिवहन हो सकेगा.

उल्लेखनीय है कि भारत-ईरान-रूस ने वर्ष 2000 में इस गलियारे को सक्रिय करने पर सहमति जताई थी. इसमें वर्तमान में उपलब्ध सड़क मार्गो का प्रयोग करते हुए एक मल्टी मोड नेटवर्क (नौवहन, रेलवे और सड़क मार्ग) कॉरिडोर विकसित करने का प्रस्ताव है. इससे केवल भारत-रूस या भारत-यूरोप के व्यापार को फायदा नहीं होगा, बल्कि पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशिया के सभी निवेशकों को भी लाभ होगा. वर्तमान में यूरोप तक माल परिवहन स्वेज नहर मार्ग से किया जाता था. आइएनएसटीसी के चालू होने से परिवहन की लागत लगभग आधी हो जाएगी.

दिल्‍ली राज्‍य के लिए प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना की शुरूआत

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने 7 अप्रैल को दिल्‍ली राज्‍य के लिए प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना की शुरूआत की. नई दिल्‍ली में इस अवसर पर एक हजार से ज्‍यादा मुफ्त गैस कनेक्‍शन वितरित किए गए. नौ हजार कनेक्‍शन बाद में दिये जाएंगे. इस योजना का उद्देश्‍य रसोई घरों से वायु प्रदूषण खत्‍म करना और गरीब परिवारों की महिलाओं को स्‍वच्‍छ और पर्यावरण अनुकूल ईंधन उपलब्‍ध कराना है. इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक आठ करोड़ गैस कनेक्‍शन देने का लक्ष्‍य है.

त्रिपुरा में कौशल विकास योजना के राज्‍य घटक की शुरूआत

त्रिपुरा सरकार ने 7 अप्रैल को अगरतला में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के राज्‍य घटक की शुरूआत की. इस योजन के तहत वर्ष 2020 तक एक लाख सोलह हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्‍य रखा गया है. इसके परिणाम स्‍वरूप राज्‍य में रोजगार की समस्‍या दूर हो सकेगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

21वां राष्ट्रमंडल खेल: 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन भारत ने दो स्‍वर्ण और एक रजत पदक जीत लिया है. महिला वे‍टलिफ्टिंग के 69 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की पूनम यादव ने स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं निशानेबाजी में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्‍टल में मनु भाकर ने स्‍वर्ण और हिना सिद्धू ने रजत पदक अपने-अपने नाम अपने किए. पुरुषों की 10 मीटर राइफल स्पर्धा में भारत के रवि कुमार कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे.

चीन द्वारा मालदीव में जमीन हथियाने की कोशिशों पर चिंता: अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन में दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के उप सहायक रक्षा मंत्री जो फेल्‍टर ने कहा है कि मालदीव में हुए घटनाक्रम और चीन के प्रभाव को लेकर अमरीका चिंतित है. श्री फेल्‍टर ने कहा कि भारत समेत क्षेत्र के सभी देश इस बारे में चिंतित हैं.

कारोबारी गतिविधियों और बौद्धिक संपदा की चोरी का चीन पर आरोप: अमेरिका ने चीन के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों का समर्थन किया है. व्हाइट हाउस ने साफ किया कि जब तक चीन गैरवाजिब कारोबारी गतिविधियों और बौद्धिक संपदा की चोरी पर अंकुश नहीं लगाता, तब तक चीन के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई जारी रहेगी.

सीरिया में रासायनिक हमले: सीरिया के ग़ौता शहर में विद्रोहियों के अंतिम गढ़ दोउमा में रासायनिक गैस हमले में कई लोगों की मौत हो गयी. ये हमले सरकार और सहयोगी देशों की सेनाओं द्वारा किये गये हैं.