अजरबैजान में गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय बैठक

गुटनिरपेक्ष आंदोलन की मंत्रिस्‍तरीय 18वीं मध्यावधि बैठक 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक अज़रबैजान के बाकू में आयोजित किया गया. विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

आतंकवाद विश्व शांति के लिए खतरा: बैठक में विदेश मंत्री ने आतंकवाद से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया.

यूनाईटेड नेशन रिलीफ ऐजेंसी में भारत की 5 मिलियन ड़ॉलर की हिस्सेदारी: विदेशमंत्री ने कहा कि भारत ने यूनाईटेड नेशन रिलीफ एंड वर्क ऐजेंसी की वित्तीय मदद के लिये अपनी हिस्सेदारी 1 मिलियन ड़ॉलर से बढा कर 5 मिलियन ड़ॉलर कर दी है.

घाना, इक्वेडोर और वेनेजुएला के साथ द्विपक्षीय बैठकें: विदेश मंत्री ने इस बैठक से अलग घाना, इक्वेडोर और वेनेजुएला के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें की और पारस्परिक सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.

पढ़ें डेली अपडेटेड आलेख: 21वां राष्ट्रमंडल खेल 2018 – गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया 〉

अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर अमेरिकी सेना की तैनाती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में अवैध आव्रजन को रोकने के लिए मैक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण होने तक नेशनल गार्ड की तैनाती का फैसला किया है. अमेरिका राष्ट्रपति ने 5 अप्रैल को मैक्सिको से लगी 3,200 किलोमीटर की सीमा पर गश्त लगाने के लिए नेशनल गार्ड की तत्काल तैनाती की उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किया.

उल्लेखनीय है कि अमेरिका मैक्सिको सीमा पार से लगातार अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी, खतरनाक गिरोहों एवं अंतरराष्ट्रीय अपराधिक संगठनों की गतिविधियां और अवैध आव्रजन मामले को उठता रहा है.

मैक्सिको सीनेट में ट्रंप की निंदा: मैक्सिको सीनेट ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए अमेरिकी-मैक्सिको सीमा का सैन्यीकरण करने की पहल को अस्वीकार कर दिया है. मैक्सिको के सांसदों ने गृह मंत्रालय को सौंपे एक पत्र में कहा, क्षेत्र में नेशनल गार्ड और सैनिकों की तैनाती मेक्सिकी समुदाय के खिलाफ एक और गलत कदम होगा.

वाईएआर कांग्रेस के 5 सांसदों का अपने पद से त्यागपत्र

आंध्र प्रदेश के वाईएआर कांग्रेस के 5 सांसदों ने 6 अप्रैल को लोकसभा से त्यागपत्र दे दिया. लोकसभा से त्यागपत्र देने वाले पांच सांसद हैं- वी. वाराप्रसाद राव, वाई. वी. सुब्बा रेड्डी, पी.वी. मिहुन रेड्डी, वाई.एस. अविनाश रेड्डी और मेकापति राजामोहन रेड्डी.

इस सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन को सौपा. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पूरी न होने के आरोप लगाते हुए इन सांसदों ने अपना इस्तीफा दिया है.

उड़ान के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन शुरू

‘उड़ान’ योजना के तहत 21वें हवाई अड्डे के रूप में पठानकोट एयरपोर्ट पर परिचालन 5 अप्रैल को शुरू हो गया. इस योजना के तहत दिल्‍ली से पठानकोट तक की पहली उड़ान का शुभारंभ नई दिल्‍ली स्थि‍त आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने किया. यह ‘उड़ान’ के तहत एलायंस एयर द्वारा संचालित 19वां रूट है.

उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 27 अप्रैल, 2017 को किया गया था. 27 अप्रैल, 2017 को ‘उड़ान’ के तहत प्रथम उड़ान का संचालन एलायंस एयर द्वारा शिमला-दिल्‍ली रूट पर किया गया था. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ‘उड़ान’ की क्रिया‍न्‍वयनकारी एजेंसी है.

बीसीसीआई के वर्ष 2018 से 2023 तक का मीडिया अधिकार स्टार इंडिया को

स्टार इंडिया ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्ष 2018 से 2023 तक के मीडिया अधिकार को ई-नीलामी के जरिये 6138 करोड़ रुपए (94.4 करोड़ डॉलर) में खरीद लिए. स्टार ने 2015 से 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार पहले ही 1.9 अरब डॉलर में खरीद लिए थे.

हबल ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे दूर स्थित तारा

नासा की हबल अंतरिक्ष दूरबीन ने अभी तक का सबसे सुदूरवर्ती तारा खोजा है. ब्रह्मांड के बीच में स्थित नीले रंग के इस विशाल तारे का नाम ‘इकारस’ है. यह तारा इतना दूर है कि इसकी रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में नौ अरब साल लग गए. दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन से भी यह तारा बहुत धुंधला दिखाई देगा. हालांकि ग्रेवीटेशनल लेनसिंग नाम की प्रक्रिया होती है जो तारों की धुंधली चमक को तेज कर देती है जिससे खगोलविज्ञानी दूर के तारे को भी देख सकते हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

नेपाल के प्रधानमंत्री भारत के तीन दिवसीय दौरे पर: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 6 से 8 अप्रैल तक भारत दौरे पर हैं. वह किसी नेपाली प्रधानमंत्री द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद विदेश दौरों की शुरुआत भारत से करने की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

21वां राष्ट्रमंडल खेल: 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी संजीता चानू ने दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. संजीता ने महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में यह पदक जीता. भारत के लिए चौथा पदक 6 अप्रैल को दीपक लाठेर ने भारोत्तोलन में जीता. उन्होंने 69 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतने में सफलता पाई.

रूस और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री की मुलाकात: रूस के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि रूस और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री 9 अप्रैल को मॉस्को में मिलेंगे. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योन्ग हो 3 दिन के लिए रूस आएंगे. रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोफ़ और री द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान और भावी स्थिति सहित कोरियाई प्रायद्वीप की परिस्थितियों को सुलझाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी का 38वां स्थापना दिवस: भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना 38वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेस के जरिए 734 जिलों के पार्टी प्रमुखों और कार्यकर्ताओं को संबोधिक करेंगे.