मंगल की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए नासा का मिशन ‘इनसाइट’

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) मंगल ग्रह की भीतरी सतह का अध्ययन करने के लिए वहां अपना पहला मिशन ‘इनसाइट’ 5 मई को भेजेगी. यह मिशन भूकंप को मापने के लिए यंत्र (सिस्मोमीटर) को वहां स्थापित करेगा. मंगल ग्रह की आंतरिक सतहों के अध्ययन से वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि इसकी सतहें पृथ्वी से किस तरह से अलग हैं. इससे मालूम चलने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी, उसका चंद्रमा और सौर मंडल के अन्य ग्रहों जैसी चट्टानें कैसे बनीं. इनसाइट को फिलहाल कैलिफोर्निया में वैंडनबर्ग एयरफोर्स बेस में रखा गया है.

भारत और पाकिस्तान राजनयिकों के साथ व्यवहार के मुद्दे सुलझाने पर सहमत

भारत और पाकिस्तान ने राजनयिकों के साथ व्यवहार के मुद्दे को सुलझाने पर सहमति व्यक्त की है. दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने 30 मार्च को इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि वे 1992 की संहिता के अनुरूप इस मुद्दे का समाधान करेंगे. इस संहिता में कहा गया है कि दोनों देश अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप, अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावास में कार्यरत अधिकारियों को सहजता से काम करने देंगे और उनके विशेषाधिकारों तथा जांच से छूट जैसी सुविधाओं का उल्लंघन नहीं करेंगे. इनमें दूतावास कर्मियों को शारीरिक रूप से प्रताड़ित न करना और फोन लाइनें न काटना शामिल हैं.

तमिलनाडु में अनूठी नीलगिरि माउंटेन रेलवे की विशेष रेलगाड़ी सेवाएं

तमिलनाडु में अनूठी नीलगिरि माउंटेन रेलवे की विशेष रेलगाड़ी सेवाएं 31 मार्च से 24 जून तक चलाई जाएंगी. यूनेस्‍को ने नीलगिरि माउंटेन रेलवे को विश्व धरोहर का दर्जा दिया हुआ है. मेट्टूपल्‍लयम और कुन्नूर के बीच 28 किलोमीटर के रेल सफर में पर्यटकों को अविस्‍मरणीय यात्रा का अनुभव मिलेगा. इस यात्रा के दौरान विशेष सेवा के तहत वेलकम किट, स्‍मृति चिह्न के साथ-साथ जलपान की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इस रेलगाड़ी के तीन डिब्‍बों में मैटेलिक पेंटिंग, वेनाइल रैपिंग और विशिष्‍ट साज-सज्‍जा की गई है.

काजीरंगा राष्‍ट्रीय उद्यान में गैंडों की संख्‍या में मामूली वृद्धि

असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हुए ताजा गणना के अनुसार वहां कुल 2413 गैंडे पाए गये. इससे पहले 2015 की गणना में इस उद्यान में 2400 गैंडे पाये गए थे. ताजा सर्वेक्षण के अनुसार छह सौ बयालीस नर गैंडे और सात सौ तिरानवें मादा गैंडे देखे गए.

31 मार्च: भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की जयंती

भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी की 153वीं जयंती 31 मार्च 2018 को मनाई गयी. उनका जन्म 31 मार्च 1865 को महाराष्ट्र में हुआ था.

आनंदी गोपाल जोशी: एक दृष्टि

  • डॉक्‍टरी की डिग्री लेने वालीं पहली भारतीय महिला थीं.
  • मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा पाने के लिए अमेरिका गईं और साल 1886 में सिर्फ 19 साल की उम्र में MD की डिग्री हासिल कर ली.
  • अमेरिका के महिला मेडिकल कॉलेज ऑफ पेंसिलवेनिया से मेडिकल की डिग्री हासिल की.
  • टीबी से पीड़ित जोशी की तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती गई.
  • 26 फरवरी 1887 को टीबी के कारण 22 साल की उम्र में मौत हो गयी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

गजा-इस्राइल सीमा पर झड़प: इस्रायल की सीमा के पास इजरायली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई फलस्तीनी की मौत हो गयी. फिलिस्तीनियों ने ‘ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ कहे जाने वाले छह हफ्तों के विरोध प्रदर्शन की शुरुआत गाजापट्टी में की, ये जगह इजरायल की सीमा से लगती है और यहां बड़ीं संख्या में इजरायली सैनिक तैनात रहते हैं.

सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी जल्द: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि जल्दी ही अपने सैनिकों को सीरिया से वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीरिया में अमेरिका के करीब 2,000 सैनिक फिलहाल तैनात हैं, जो वहां की कुर्दिश मिलिशिया के लड़कों के साथ मिलकर आतंकी संगठनों का मुकाबला कर रहे हैं.