पंजाब ने जीता राष्ट्रीय हॉकी खिताब

पंजाब ने 8वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप (ए डिवीजन) का खिताब जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में पंजाव ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को 2-1 से पराजित कर दिया. पंजाब ने पिछली बार कांस्य पदक जीता था और इस बार उसने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले पिछली चैंपियन रेलवे ने सेमीफाइनल में हारने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से मात देकर कांस्य पदक जीत लिया.

जाकी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब भारत को

भारत की 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की फुटबॉल टीम ने जाकी कप अंतरराष्ट्रीय युवा आमंत्रण फुटबाल टूर्नामेंट जीत लिया है. 25 मार्च को खेले गये इस प्रतियागिता के फाइनल में भारतीय टीम ने हांगकांग टीम को 4–2 पराजित कर यह टूर्नामेंट जीता है. भारत की यह लगातार तीसरी जीत थी. इससे पहले भारत ने चीनी ताइपै को 4-0 से और सिंगापुर को 3–1 से हराया था. यह अंडर-17 टूर्नामेंट है, जिसमें भारत ने अंडर-16 टीम उतारी है.

आईसीसी ने स्‍टीव स्‍मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाडि़यों को गेंद से छेडछाड़ के मामले में पकड़े जाने के बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है. उनकी मैच फीस भी 100 फीसदी काटी जाएगी. इसी आरोप में आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रोफ्ट पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

जेएस राजपूत यूनेस्‍को के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त

सरकार ने राष्ट्रीय शैक्षिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जेएस राजपूत को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्‍को) के कार्यकारी बोर्ड में भारत का प्रतिनिधि नियुक्‍त किया है. कार्यकारी बोर्ड का कार्यकाल चार वर्ष का होता है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जर्मनी के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जर्मनी के राष्ट्रपति डॉ. फ्रेंक वाल्टर स्टाइनमायर के साथ बैठक की. इस दौरान श्री कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 18.70 अरब डॉलर का है जो संभावना से बहुत कम है. राष्ट्रपति ने कहा कि वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में भारत, जर्मनी की भूमिका का महत्व समझता है.

भारत और चीन के आर्थिक ग्रुप की बैठक: भारत और चीन के आर्थिक ग्रुप की नई दिल्ली में बैठक शुरू हुई है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु और चीन के वाणिज्य और उद्योग मंत्री झोंग शान और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी व्यापार बढ़ाने और व्यापार घाटा दूर करने के उपायों पर विचार करेंगे.

भारत किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार: रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और अपनी क्षेत्रीय अखण्‍डता बनाये रखने के लिए सभी उपाय करेगा.

मन की बात कार्यक्रम का 42वा संस्‍करण: आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम के 42वें संस्‍करण में श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार पहले गांवों की स्‍थानीय मंडियों को थोक बाजार और फिर उन्‍हें विश्‍व बाजार से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है.

असम में ‘मिशन संभव’: असम सरकार स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत एक लाख शौचालय बनाने का कार्य शुरू किया है और 10 दिन में सभी शौचालय बना दिए जाएंगे. इस योजना को ‘मिशन संभव’ नाम दिया गया है. असम सरकार ने वर्ष 2018 तक राज्‍य को खुले में शौच से मुक्‍त बनाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है.