अमेरिका और चीन के बीच व्यापर युद्ध

अमेरिका ने चीन के खिलाफ आर्थिक दंड के रूप में 60 अरब डॉलर के वार्षिक शुल्क की घोषणा की है. चीन पर यह दंड व्यापार गोपनीयता और तकनीकी की चोरी के लिए लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का मानना है कि चीन ने अमेरिकी कंपनियों की अरबों की कमाई को लूट और हजारों नौकरियों को खत्म कर दिया. इस आक्रामक कदम का मकसद बौद्धिक संपदा और मोबाइल तकनीकी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों पर नियंत्रण करना है. अपने चुनावी अभियान में ट्रंप ने चीन को आर्थिक दुश्मन करार देते हुए चीन को अमेरिकी नीतियों का इतना फायदा उठाने वाला देश बताया था जितना इतिहास में किसी ने नहीं उठाया.

ट्रंप के इस कदम को लेकर वैश्विक व्यापार में तनाव बढ़ने की आशंका है. दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते आर्थिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ ट्रंप का यह अब तक का सबसे आक्रामक कदम होगा. इनमें जूते व कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आयटम तक सारे सामान शामिल हैं. चीन की महत्वाकांक्षी औद्योगिक नीति को रोकने के लिए चीनी निवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए ट्रंप अपने वित्त मंत्रालय को निर्देश देंगे.

उल्लेखनीय है कि ट्रंप यह जानने के बावजूद यह कार्रवाई कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए उन्हें चीनी समर्थन की जरूरत है.

चीन का अमेरिका पर पलटवार

चीन ने 24 मार्च को सूअर के मांस (पोर्क) और पाइप सहित अन्य अमेरिकी उत्पादों पर उच्च शुल्क लागू करने की योजना जारी की. चीन के इस कदम को अमेरिका द्वारा शुरू किए गए इस व्यापर युद्ध के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. इस कदम के तहत सूअर के मांस, वाइन (शराब) और स्टील की पाइपों समेत 128 अमेरिकी उत्पादों से शुल्क रियायतें हटाई जाएंगी. इन उपायों में फल, अखरोट, वाइन (शराब) और इस्पात की पाइपों समेत अन्य उत्पादों पर 15 प्रतिशत शुल्क एवं सूअर के मांस तथा पुनरार्वितत एल्युमीनियम उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क शामिल होगा.

चीन का यह कदम अमेरिका के उस निर्णय का पलटवार माना जा रहा है, जिसमें उसने इस्पात आयात पर 25 प्रतिशत और एल्युमीनियम आयात पर 10 प्रतिशत का शुल्क लगाया है. इस फैसले से कनाडा और मेक्सिको को शुरुआती छूट मिली है.

देश के कई प्रदेशों में राज्‍यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

देश के कई प्रदेशों में 23 मार्च को राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया. राज्यसभा की 59 सीटों के आये परिणामों में से भाजपा के खाते में 28 सीटें आईं हैं. वहीं कांग्रेस को 10 सीटें मिलीं हैं. टीएमसी को 4, टीआरएस को 3, बीजेडी, आरजेडी और जदयू को दो-दो सीटें वहीं सपा, वाईएसआर कांग्रेस, शिव सेना, एनसीपी और एलडीएफ के खाते में एक-एक सीट आई है. राज्यसभा में अब भाजापा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है.

इस चुनाव में उत्‍तर प्रदेश से भाजापा ने 10 में से 9 सीटों पर विजय प्राप्‍त की. इससे पूर्व दस राज्‍यों से 33 उम्‍मीदवारों को 15 मार्च को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था. इनमें से भाजापा को 16 सीटें मिली थी. सात राज्‍यों में से शेष 26 सीटों में से भाजपा को 12 पर विजय मिली.

केम्ब्रिज एनालिटिका के लंदन स्थित कार्यालयों पर छापे मारने की मंजूरी

ब्रिटेन में लंदन उच्च न्यायालय ने गोपनीय जानकारी लीक करने के मामले में ‘केम्ब्रिज एनालिटिका’ कंपनी के लंदन स्थित कार्यालयों पर छापे की मंजूरी दे दी है. न्यायालय ने इस बारे में ब्रिटेन की सूचना आयुक्त एलिजबेथ डेनहम के अनुरोध को मान लिया. सूचना आयु्क्त इन दावों की जांच कर रही हैं कि कंपनी ने राजनीतिक फायदों के लिए फेसबुक इस्तेमाल करने वालों की निजी जानकारी अवैध रूप से हासिल की.

अमेरिकी सेना में किन्नरों की सेवा पर रोक

अमेरिका ने अपनी सेना में कार्यरत किन्नरों की सेवा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मेमोरेंडम पर 23 मार्च को हस्ताक्षर किया है. मेमोरेंडम में कहा गया है कि डिस्‍फोरिया से पीड़ित किन्नरों जिसे इलाज, सर्जरी आदि की आवश्‍यकता है उन्‍हें सेना से अयोग्‍य करार दिया जाएगा. इसमें कहा गया है कि रक्षा तथा गृह मंत्रालय किन्नरों की सैन्य सेवा के बारे में उचित नीतियों को लागू कर सकते हैं.

अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया

अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह विश्वकप वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होगा. 23 मार्च को हरारे में फाइनल सुपर-6 मुकाबले में आयरलैंड को पांच विकेट से पराजित कर अफगानिस्तान ने क्वालीफाई किया है. टेस्ट क्रिकेट टीम का दर्जा पहले ही हासिल करने के बाद अफगानिस्तान का यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार दूसरा विश्वकप है.

पहली भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश शुरू

देश का पहला सांकेतिक भाषा शब्दकोष शुरू किया गया है. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के केंद्रीय मंत्री, थावरचंद गेहलोत ने 3000 शब्दों यह शब्दकोष 24 मार्च को शुरू किया. शब्दकोश विकलांग व्यक्तियों (डीईपीडब्ल्यूडी) के सशक्तीकरण विभाग के तहत भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरएवंटीसी) द्वारा विकसित किया गया है. आईएसएल शब्दकोश विकसित करने का मूल उद्देश्य बधिर और सुनने की संचार बाधाओं को दूर करना है क्योंकि यह भारतीय सांकेतिक भाषा में अधिक जानकारी प्रदान करने पर केंद्रित है.

24 मार्च: विश्‍व तपेदिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को पूरे विश्व में तपेदिक (टीबी) दिवस मनाया जाता है. इस दिन टीबी रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. दुनियाभर में हर साल 17 लाख लोगों की मौत टीबी की वजह से हो जाती है. यह एक संक्रामक बीमारी है. इस बीमारी का इलाज़ है, बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें. भारत सरकार कि नई स्वास्थ्य नीति में 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी को नोटिस: केन्‍द्र ने फेसबुक उपभोक्‍ताओं की निजी जानकारी डाटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी को नोटिस जारी किया है. इलेक्‍ट्रॉनिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विवादास्‍पद डाटा लीक मामले में इस कंपनी से 31 मार्च तक जवाब देने को कहा है.

जिम्बाब्वे के उप-राष्ट्रपति की भारत यात्रा: जिम्बाब्वे के उप- राष्ट्रपति जनरल (रिटायर्ड) कॉन्सटेंटिनो चिवेंगाने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-जिम्बाब्वे के बीच 170 करोड़ डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार दोनों देशों की क्षमता से काफी कम है और दोनों पक्ष को व्यापार तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने की जरूरत है.

पंकज अडवानी एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में: विश्‍व एशियाई चैम्पियन पंकज अडवानी यांगून में 17वीं एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गये हैं. उन्‍होंने सेमीफाइनल में अपने ही देश के ध्‍वज हरिया को 5-1 से हराया.

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को सज़ा: राष्‍ट्रीय जनता दल अध्‍यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में कुल 14 वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई गयी है. अदालत ने लालू प्रसाद पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. ये मामला दुमका कोषागार से अवैध धन राशि निकालने से जुड़ा है.

अमेरिका के राजदूत ने नीतीश कुमार से मुलाकात की: भारत में अमेरिका के राजदूत केनिथ जस्टर ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने अमेरिकी राजदूत को बिहार में हो रहे विकास कार्यों एवं सात निश्चय योजना के बारे में बताया. श्री कुमार ने श्री जस्टर को चम्पारण सत्याग्रह अंगवस्त्र एवं अशोक स्तम्भ प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.

तीन माइन स्वीपर का इस्तेमाल नौसेना में बंद: भारतीय नौसेना ने समुद्री बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय करने वाले अपने पोतों (माइन स्वीपर) – कोंकण, कन्नूर और कुड्डलूर- को इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) नौसेना की गोदी में आयोजित एक समारोह में जहाजों को डिकमीशन किया गया.