न्यायालय ने लाभ का पद मामले में चुनाव आयोग को फिर से विचार करने को कहा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मार्च को लाभ का पद मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की चुनाव आयोग की सिफारिश को रद्द कर दिया. न्यायालय ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली अधिसूचना को ख़ारिज करते हुए मामले के दोबारा सुनवाई के लिए चुनाव आयोग के पास भेज दिया है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में इन विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया गया था.

गौरतलब है कि दिल्ली के सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को 19 जनवरी 2018 को चुनाव आयोग ने लाभ के पद के आरोप में अयोग्य घोषित कर दिया था. जिसके बाद राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सलाह को मंजूरी दे दी थी.

भारत और चीन के रक्षाबलों के बीच सहयोग मजबूत करने पर सहमत

भारत और चीन, यात्राओं और संस्‍थागत वार्ता तंत्रों के जरिये सहयोग मजबूत करने की संभावनाओं की तलाश करने पर सहमत हुए हैं. इसका उद्देश्य दोनों देशों के रक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध और सहयोग को बढ़ावा है. नई दिल्‍ली में भारत-चीन सीमा मामलों के लिए परामर्श और सहयोग पर कार्य तंत्र की 11वीं दौर की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने बेहतर सीमा प्रबंधन के तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारतीय शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व विदेश मंत्रालय में पूर्व एशिया मामलों के संयुक्‍त सचिव प्रणय वर्मा जबकि चीन पक्ष का नेतृत्‍व उसके सीमा तथा समुद्री मामलों के महानिदेशक यी जियानलियांग ने किया.

चीन पर 60 अरब डॉलर के शुल्क लगाने की अमरीका की घोषणा

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कथित अनुचित व्यापार गतिविधियों के लिए चीन पर 60 अरब डॉलर के शुल्क लगाने की घोषणा की है. चीन की सरकारी अर्थव्यवस्था की ओर से अनुचित प्रतिस्‍पर्धा रोकने के लिए अमेरिका ने यह कार्रवाई की है. अमरीका के इस कदम को विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में सीधा निशाना माना जा रहा है. चीन ने अमरीकी राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प द्वारा चीन के सामान पर आयात शुल्‍क लगाने की कड़ी आलोचना की है.

जॉन बोल्टन अमरीका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे

अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जॉन बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर) नियुक्त किया है. बोल्टन एचआर मैकमास्टर की जगह लेंगे. 69 साल के बोल्टन संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के दूत रह चुके हैं. वो रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति रोनल्ड रेगन, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश और जॉर्ज डब्ल्यू बुश के साथ काम कर चुके हैं. बोल्टन को खासतौर पर 2003 के इराक़ हमले का समर्थन करने के लिए जाना जाता है. पिछले 14 महीनों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त होने वाले जॉन बोल्टन तीसरे व्यक्ति हैं.

वर्ष 2018 को राष्ट्रीय ज्वार बाजरा वर्ष घोषित करने का फैसला

सरकार ने रागी और ज्‍वार जैसे मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से वर्ष 2018 को राष्‍ट्रीय ज्‍वार-बाजरा वर्ष घोषित किया है. इसका उद्देश्‍य पोषण सुरक्षा का लक्ष्‍य हासिल करना है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि लोगों के खानपान में बदलाव और मोटे अनाजों की कमी के कारण इनकी खेती में गिरावट आई है.

23 मार्च: शहीदी दिवस

प्रत्येक वर्ष 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. 23 मार्च 1931 को ही भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी. 13 अप्रैल साल 1919 जलियावाला बाग में हुए भीषण नरसंहार ने भगतसिंह के अंदर चिंगारी को भड़का दिया. लाहौर के नेशनल कॉलेज़ छोड़ भगत सिंह हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन नाम के एक क्रांतिकारी संगठन से नाता जोड़ लिया. क्रांति के पथ पर भगत सिंह को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का साथ मिला. साइमन कमीशन के विरोध करने के दौरान लाला लाजपत राय की बेरहमी से हत्या कर दी गई इसका बदला लेने के लिए सांडर्स की हत्या की योजना बनाई गई. लाला लाजपतराय की हत्या का बदला लेने के लिए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन ने भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, आज़ाद और जयगोपाल को यह काम दिया गया. क्रांतिकारियों ने 17 दिसंबर 1928 को साण्डर्स को मारकर लालाजी की मौत का बदला लिया. 8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त के साथ सेंट्रल असेंबली में बम फेंका. धमाके के बाद वो कहीं भागे नहीं बल्कि अपनी गिरफ्तारी दी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राजनीयिकों के उत्‍पीड़न मामले में पाकिस्तान को विरोध पत्र: भारत ने इस्‍लामाबाद में भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्‍पीड़न तथा उन्‍हें डराना-धमकाना जारी रखने पर पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय को राजनयिक विरोध पत्र भेजा है. भारत ने कहा है कि राजनयिकों और दूतावास कर्मियों का उत्‍पीड़न, डराना-धमकाना और उनकी शारीरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करना 1961 के राजनयिक संबंधों पर वियना समझौता का उल्‍लंघन है.

पाकिस्‍तान की सहायता राशि में कटौती: अमरीका के वर्तमान वित्‍त वर्ष के बजट में पाकिस्‍तान की सुरक्षा सहायता राशि की कटौती की गई है. जनवरी 218 में अमरीका ने अफगान तालिबान और हक्‍कानी नेटवर्क आतंकी समूह के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहने पर पाकिस्‍तान की लगभग दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता स्‍थगित करने की घोषणा की थी.

कोसोवो की संसद में आंसू गैस का धुआं: कोसोवो की संसद में अचानक आंसू गैस का धुआं फैल जाने के कारण से अफरा-तफरी मच गयी. ये आंसू गैस का धुआं था, जिसे संसद में मोंटेनेगरो के साथ सीमा समझौते पर हो रही वोटिंग के दौरान फेंका था. कोसोवो में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और बीते दिनों संसद में मिर्च पाउडर छोड़ दिया गया था.

निशानेबाजी विश्‍व कप में भारत का विश्‍व रिकॉर्ड: सिडनी में जूनियर निशानेबाजी विश्‍व कप में भारत की एलावेनिल वालारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में नए विश्‍व रिकॉर्ड के साथ स्‍वर्ण पदक जीता. टीम स्‍पर्धा में भी एलावेनिल, श्रेया अग्रवाल और जीना खिट्टा ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया. पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्‍पर्धा में अर्जुन बबूता ने कांस्‍य पदक जीता.

मोहम्मद शमी को क्लीन चिट: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी की ओर से लगाए गए आरोपों से क्लीन चिट दे दी है. साथ ही उनके केंद्रीय अनुबंध को भी मंजूरी दे दी. शमी को ग्रेड बी का सालाना अनुबंध दिया गया है, जिससे उन्हें तीन करोड़ रुपए मिलेंगे.