सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का 22 मार्च को सफल परीक्षण किया गया. यह परीक्षण राजस्थान के पोखरन परीक्षण रेंज से किया गया. ब्रह्मोस का यह संस्करण ज़्यादा कारगर है, क्योंकि धीमी गति से चलने वाले युद्धक पोतों के स्थान पर इसे तेज़ गति से उड़ने वाले सुखोई जैसे लड़ाकू विमान से दागा जा सकता है. लड़ाकू विमान से लक्ष्य की ओर 1,500 किलोमीटर तक उड़ने के बाद मिसाइल को दागा जा सकता है, और फिर लक्ष्य तक 400 किलोमीटर तक यह मिसाइल खुद तय कर सकती है. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल वर्ष 2006 से ही भारतीय नौसेना तथा थलसेना में शामिल है.
ब्रह्मोस: एक दृष्टि

  • इस मिसाइल को भारत-रूस द्वारा मिलकर विकसित की गई है.
  • यह दुनिया की सबसे तेज मिसाइल है जिसकी गति ध्वनि की गति से 2.8 गुना ज़्यादा है.
  • इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है जिसे अब 400 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों को 40 सुखोई युद्धक विमानों में जोड़ने का काम जारी है, और माना जा रहा है कि क्षेत्र में नए उभरते सुरक्षा परिदृश्य में इस कदम से भारतीय वायुसेना की ज़रूरतें पूरी हो जाएंगी.

‘आयुष्मान भारत’ को मंत्रिमंडल की मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 21 मार्च को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन ‘आयुष्मान भारत’ को मंजूरी दे दी. इससे दस करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा.
क्या है योजना: आयुष्मान भारत के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा देने की योजना है. इस योजना का लाभ देश की 40 फीसदी आबादी यानी लगभग 50 करोड़ लोगों को मिलेगा. योजना का लाभ बीमित परिवार देश के किसी भी हिस्से में ले सकते हैं. उन्हें योजना के तहत पैनलबद्ध किए गए अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का इलाज की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. सरकार देश के मौजूदा जिला अस्पतालों को अपग्रेड करके 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना करेगी. नई योजना के तहत हर 3 संसदीय क्षेत्र या फिर एक ज़िले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा.

इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी का अंशदान करेगी, जबकि पूर्वोत्तर और तीन पहाड़ी राज्यों में केंद्र का योगदान 90 फीसदी होगा. केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना का पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी.

नेपाल समेत भूटान आदि पडोसी देशों की वित्तीय सहायता में वृद्धि

भारत ने नेपाल समेत भूटान आदि पडोसी देशों की वित्तीय सहायता में वृद्धि की है. भारत ने नेपाल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में 73 प्रतिशत तक वृद्धि की है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नेपाल को यह बढ़ी हुई वित्तीय सहायता दी जायेगी. पहले नेपाल को भारत द्वारा 375 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करायी जाती थी जिसे अप्रैल से बढ़ाकर 650 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

भारत ने भूटान को अपनी वित्तीय मदद को सबसे ज्यादा कर दिया है. भूटान को 1813 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. सरकार की कोशिश है कि भूटान और भारत के रिश्ते और मजबूत हों जिससे कि चीन की किसी भी तरह की दादागीरी से निपटा जा सके. पड़ोसी देशों में एक अन्य देश मालदीव को 125 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

ग्रेच्युटी और मातृत्व अवकाश बढ़ाने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पारित

राज्यसभा ने ग्रेच्युटी और मातृत्व अवकाश बढ़ाने संबंधी विधेयक 22 मार्च को पारित कर दिया. लोकसभा ने इस विधेयक को पिछले सप्ताह ही पास किया था. श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने ग्रेच्युटी भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2017 विधेयक पेश किया जिसे सदन ने चर्चा किये बिना ही ध्वनिमत से पारित कर दिया. विधेयक में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों की तर्ज पर निजी के क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए भी ग्रेच्युटी की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने और महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की अवधि मौजूदा 12 सप्ताह से बढ़ाने का प्रावधान किया गया है.

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी पर वित्तीय मदद लेने का आरोप

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सर्कोजी पर वर्ष 2007 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार अभियान में लीबिया से धन लेने का आरोप लगा है. उन पर लगे प्राथमिक आरोपों में कहा गया है कि उन्होंने लीबिया के भूतपूर्व नेता मोअम्मार गद्दाफी से पांच करोड़ यूरो की सहायता ली. 63 वर्षीय सर्कोजी 2007 से 2012 तक फ्रांस के राष्ट्रपति रहे थे. मामले की जांच कर रहे न्यायाधीशों ने सर्कोजी पर गैरकानूनी तरीकों से चुनाव के लिए फंड हासिल करने के आरोप लगाए हैं.

उल्लेखनीय है कि फ्रांस के कानून में विदेश से धन लेना गैरकानूनी है. चुनाव में दो करोड़ दस लाख यूरो तक की खर्च की सीमा है. सर्कोजी ने सीमा से दोगूनी से भी ज्यादा राशि हासिल की और उन्होंने इस बारे में जानकारी भी नहीं दी.

भारत और इजराइल के बीच एयर इंडिया की सीधी उड़ान की शुरुआत

भारत और इजराइल के बीच 22 मार्च से एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा हुई. यह सेवा नई दिल्ली से तेल अवीव तक की है. उल्लेखनीय हिया कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को अपने हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, जिससे इसके वायु मार्ग की दूरी काफी कम हो गई है. इससे तेल अवीव का रूट 2 से 2.5 घंटे कम हो जाएगा. इसके अलावा ईंधन की भी बड़ी बचत होगी. दरअसल कई अरब और इस्लामी राष्ट्र इस्राइल को उड़ान सेवाओं के लिए अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की इजाजत नहीं देते हैं. इजरायल के तेल अवीव से मुंबई के लिए हवाई सेवा पहले से उपलब्ध है. यह सफर 7 घंटे में पूरा होता है और विमान रेड सी और अरब सागर से होते हुए भारत आती हैं. इस सफर में उड़ानों को सऊदी, यूएई, ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के आसमान से बचना होता है, जो कि सीधा रूट है.

इंडियन ऑयल द्वारा डीजल की होम डिलिवरी की शुरुआत

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) ने पुणे में डीजल की होम डिलिवरी की प्रायोगिक शुरुआत की है. कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन एक ट्रक में लगाई है. यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती हैं. कंपनी ने कहा कि अभी यह सेवा प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है और तीन महीने की परीक्षण अवधि में मिलने वाले अनुभवों के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.

रेशम उद्योग के विकास के लिए 2161 करोड़ के पैकेज की मंज़ूरी

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 21 मार्च को सिल्क इंडस्ट्री के विकास के लिए 2161 करोड़ के पैकेज को मंजूरी दे दी. ये मंजूरी अगले तीन सालों के लिए दी गयी है. इस योजना के चार घटक हैं, जिसमें शोध और विकास, प्रशिक्षण, तकनीक का ट्रांसफर और आईटी पहल शामिल हैं. इस योजना से देश में सिल्क उत्पादन बढऩे का अनुमान है.

अमरीका में ऋणों पर ब्याज दर में वृद्धि

अमरीका के मद्देनजर फेडरल रिज़र्व ने 21 मार्च को ऋणों पर ब्याज दर 1.5 से बढ़ाकर 1.75 प्रतिशत कर दिया. पिछले दस वर्षों में पहली बार ऋणों पर ब्याज दर में वृद्धि की गयी है. फेडरल रिज़र्व के नए अध्यक्ष जिरोम पॉवेल ने बैंक की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि इसका सभी प्रकार के ऋणों पर असर पड़ेगा. जिरोम ने कहा कि पिछले दस वर्षों के मुकाबले अमरीका की अर्थव्यवस्था आज बेहतर स्थिति में है.

कर्नाटक के दो समुदाय अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक में दो समुदायों परिवारा और तलावारा को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की 21 मार्च को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी. यह दोनों समुदाय लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिये जाने की मांग कर रहे थे.

पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना को मिली मंजूरी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर औद्योगिक विकास योजना (नीड्स-2017) को 21 मार्च को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत मार्च 2020 तक 3 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता के साथ पूर्वोत्तर के राज्यों का औद्योगिक विकास किया जाना है. इससे पूर्वोत्तर के राज्यों में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के साथ लोगों की आमदनी भी बढ़ेगी.

दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विधानसभा में 22 मार्च को’ वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश किया गया. 53,000 करोड़ रुपये का यह बजट उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किया. इस बजट में पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी पर विशेष ध्यान दिया गया है. यह बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट (44,370 करोड़ रुपये) से 19.45 प्रतिशत ज्यादा है.

वेस्टइंडीज विश्वकप क्रिकेट 2019 के लिए क्वालीफाई किया

वेस्टइंडीज की टीम वर्ष 2019 में इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर गई है. वेस्टइंडीज ने विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रनों से पराजित करने के साथ ही उसने एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया.

फ्रेंच ओपन की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी

फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इस साल लगभग आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल फ्रेंच ओपन में पुरूष और महिला एकल के विजेता में से प्रत्येक को 22 लाख यूरो (27 लाख डालर) की धनराशि मिलेगी. इस तरह से इसमें एक लाख यूरो की बढ़ोतरी की जाएगी. इस साल यह टूर्नामेंट 27 मई से दस जून के बीच खेला जाएगा.

22 मार्च: विश्व जल दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. विश्व जल दिवस की वर्ष 2018 की थीम है – जल के लिए प्रकृति-यानि 21वीं शताब्दी में पैदा होने वाली जल संबंधी चुनौतियों के लिए प्रकृति-आधारित समाधान ढू़ंढना.

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाने की शुरुआत 1993 में संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा द्वारा हुई, जब सभा में इस दिन को वार्षिक कार्यक्रम के रुप में मनाए जाने की घोषणा की गई. इसका प्रमुख उद्देश्य समाज में जल की आवश्यकता, उसके महत्व और संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करना है.

22 मार्च: बिहार दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है. 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था. आज बिहार को अलग राज्य बने 106 साल पूरे हो चुके हैं.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जर्मनी के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर पांच दिन की भारत यात्रा पर हैं. जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है. उल्लेखनीय है कि जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा और विश्व में छठा सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है.

डाटा चोरी के मामले में फेसबुक ने जिम्मेदारी स्वीकार की: फेसबुक से निजी जानकारी चुराने की अमरीकी फर्म कैम्ब्रिज एनेलेटिका की साजिश के मद्देनजर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि यूजर डाटा की सुरक्षा फेसबुक की जिम्मेदारी है. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिए फेसबुक के करीब पांच लाख यूजर के निजी आंकड़ों का दुरुपयोग करने का कैम्ब्रिज एनेलेटिका पर आरोप है.

श्रीलंका में प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव: श्रीलंका में विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. यह अविश्वास प्रस्ताव विक्रमसिंघे के खिलाफ आर्थिक कुप्रबंधन और राजकोषीय बांड घोटाले के आरोप में लाया गया है.

आदर्श ग्राम- उदवाड़ा के लिए वाई-फाई सेवा का शुभारंभ: सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के वलसाड जिले में सांसद आदर्श ग्राम- उदवाड़ा के लिए निःशुल्क वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया.

कैम्ब्रिज अनेलिटिका कंपनी की भूमिका की जांच: केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि चुनावों को प्रभावित करने और फेसबुक से व्यक्तिगत सूचनाएं एकत्र करने के मामले में कैम्ब्रिज अनेलिटिका कंपनी की भूमिका की जांच कराई जाएगी. दरअसल कैम्ब्रिज अनेलिटिका कम्पनी पर कई देशों के चुनावों में अवैध रूप से दबाव डालने और फेसबुक से व्यक्तिगत सूचनाएं इकट्ठा करने का आरोप है.

दिव्‍यांगों के अधिकार अधिनियम में संशोधन: सरकार ने स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिव्‍यांगों का आरक्षण कोटा 3 से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसके लिए विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी दी है.

कनिष्क गोल्ड के खिलाफ कर्ज घोटाले का मामला दर्ज: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चेन्नई की कंपनी कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर 8 अरब 24 करोड़ रूपये के कर्ज घोटाले का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने 14 बैंकों के संघ की ओर से भारतीय स्टेट बैंक की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की है.

नया प्रत्यक्ष कर कानून तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन: सरकार ने आयकर अधिनियम-1961 की समीक्षा और देश की आर्थिक जरूरतों के आधार पर नया प्रत्यक्ष कर कानून तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है. वित्त मंत्रालय ने नये कानून का मसौदा तैयार करने में वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप के जरिये आम जनता से सुझाव और प्रतिक्रिया मांगी है जो 2 अप्रैल तक ई-मेल के जरिये भेजे जा सकते हैं.

काबुल में आत्मघाती हमला: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नये वर्ष के जश्न के बीच हुए आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे गये हैं जबकि 52 अन्य घायल हो गये हैं. यह धमाका काबुल यूनिवर्सिटी और अली अबद अस्पताल के पास हुआ है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजधानी में लोग पारसी नये वर्ष की छुट्टी मना रहे थे.

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव: केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने दिल्ली में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किया. इस समारोह का मकसद 21 जून को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियों को अंतिम रुप देना है.

चीन भारत के साथ संवाद बढ़ाने का इच्छुक: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि वह चीन-भारत के बीच सामरिक मुद्दों और नियंत्रण एवं क्षेत्रीय स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद बढ़ाने के इच्छुक हैं. जिनपिंग ने कहा, चीन और भारत एक बहु-ध्रुवीय विश्व का निर्माण कर सकते हैं.