बिहार में ‘कन्या उत्थान योजना’ की घोषणा

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट ने ‘कन्या उत्थान योजना’ की 19 अप्रैल को घोषणा की. इस यजन के तहत राज्य में इंटरमीडियट उत्तीर्ण करने वाली हर लड़की को दस हजार और स्नातक उत्तीर्ण करने पर पच्चीस हजार रुपये देने का फैसला किया गया है.

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे

तुर्की में 24 जून को संसदीय चुनावों के साथ राष्ट्रपति पद के लिए भी चुनाव होंगे. वर्तमान राष्ट्रपति रिसेप तैय्यिप अर्दोगन वर्ष 2002 से सत्ता पर काबिज हैं. वे पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. जुलाई, 2016 में राष्ट्रपति अर्दोगन को अपदस्थ करने के लिए विफल तख्तापलट के बाद से तुर्की में आपात स्थिति लागू है.

जस्टिस लोया की मौत की एसआईटी जांच की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

सीबीआई की विशेष अदालत के जज रहे बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया. इन याचिकाओं में एसआईटी जांच की मांग की गई थी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि ये न्‍यायपालिका की छवि को खराब करने की कोशिश है. जज लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई कर रहे थे.

सऊदी अरब में 35 वर्ष के बाद अपने पहले सिनेमा की शुरुआत

सऊदी अरब ने 35 वर्ष से अधिक समय बाद अपने पहले सिनेमा की 20 अप्रैल को शुरुआत की है. वहां की रूढि़वादी राजशाही ने अपने उदारीकरण नीति के तहत सिनेमा पर लगा प्रतिबंध 2017 में हटा लिया था. अमरीकी कंपनी एएमसी एन्‍टरटेनमेंट को सिनेमाघर के लिए लाइसेंस दिया गया है.

पॉक्सो एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कहा कि उसने पॉस्को एक्ट (अधिनियम) को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह एक्ट लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण के लिए है. सरकार इस एक्ट में 12 सात तक के बच्चों के साथ दुष्कर्म के मामलों में अधिकतम मौत की सजा देना सुनिश्चित कर रही है.

सिर्फ भारी वाहनों के लिए वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे निजी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए टैक्सी व हल्के वाणिज्यिक वाहन चलाने की अनुमति दें. हालांकि ट्रक, बस व अन्य मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस की ही जरूरत होगी. परिवहन मंत्रालय ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि मोटर वाहन कानून 1988 के तहत ट्रांसपोर्ट/कामर्शियल लाइसेंस लेने की जरूरत केवल मध्यम भारी माल व यात्री वाहनों के लिए ही होगी.

वर्ष 2018 की विश्व की प्रमुख हस्तियों की सूची में शामिल

फार्च्यून पत्रिका ने 19 अप्रैल को वर्ष 2018 के लिए विश्व के अग्रणी 50 लोगों की सूची जारी की. इसमें एपल के सीईओ टिम कुक, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न और फुटबाल कोच निक सबान समेत आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को शामिल किया गया है. पत्रिका ने भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और मानवाधिकार अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह को भी वर्ष 2018 की विश्व की प्रमुख हस्तियों की सूची में शामिल किया है.

इस साल की सूची में शीर्ष स्थान पर मार्जरी स्टोनमैन डगलस समेत अमेरिका के उन विद्यार्थियों को रखा गया है जो बंदूक की हिंसा के शिकार हुए हैं. सूची में मीटू आंदोलन को बिल एवं मिरिंडा गेट्स के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ओलंपिक समिति के अध्यक्ष भारत दौरे पर: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे. आज उन्होने केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात की. मुलाकात का एजेंडा 2026 में भारत में यूथ ऑलंपिक की मेजबानी करना है. एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल सबाह भी बाक के साथ भारत दौरे पर हैं.

चोगम की बैठक: राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम) लंदन में शुरू हो गया. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौजूदगी में बैठक की औपचारिक शुरूआत हुई. बैठक में भारत सहित 53 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. करीब 20 सालों बाद ब्रिटेन इस बैठक की मेजबानी कर रहा है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ब्रिटेन पहंचे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति चोगम छोड़कर स्वदेश रवाना: दक्षिण अफ्रीका में विरोध प्रदर्शनों को उग्र होते देख राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को लंदन में राष्ट्रमंडल बैठक बीच में छोड़कर स्वदेश रवाना होना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पश्चिमी प्रांत के प्रदर्शनकारी नौकरियों और आवास की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.

उत्तर कोरिया के परमाणु अभियान को समाप्त करने का दबाव: अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु अभियान को समाप्त करने का दबाव जारी रहेगा. फ्लोरिडा में मार-ए-लागो रिजॉट में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री ट्रम्प ने कहा कि उन्हें विश्व के सभी देशों में परमाणु हथियार पूरी तरह समाप्त करने हैं.

जांच दल के निरीक्षकों को हमले वाली जगहों पर भेजने में देरी: अमरीका के विदेश मंत्री जिम मैटिस ने कहा है कि सीरिया, अंतर्राष्ट्रीय जांच दल के निरीक्षकों को रासायनिक हथियारों के हमले वाली जगहों पर भेजने में अनावश्यक देरी कर रहा है. इसका मकसद जांच दल के पहुँचने से पहले ही सबूत नष्ट करना है.