मिगेल डियाज़ कनेल होंगे क्यूबा के नए राष्ट्रपति

क्यूबा की नेशनल असेंबली ने 19 अप्रैल को मतदान के बाद मिगेल डियाज़ कनेल को देश का नया राष्ट्रपति चुन लिया. मिगेल डियाज़ कनेल 86 वर्षीय राष्ट्रपति राउल कास्त्रो का स्थान लिया है. देश के राष्ट्रपति बनने वाले 57 वर्षीय डियाज – कैनल कम्युनिस्ट पार्टी के एक शीर्ष नेता हैं. वर्ष 2013 से वह पहले उपराष्ट्रपति के तौर पर सेवा दे रहे थे. डियाज – कैनल द्वीप के 60 साल के इतिहास में ऐसे पहले नेता होंगे, जिनके नाम में कास्त्रो नहीं जुड़ा है.

उल्लेखनीय ही कि क्यूबा के राष्ट्रपिता माने जाने वाले फिदेल कास्त्रो और उनके छोटे भाई राउल कास्त्रो के नेतृत्व में शीत युद्ध के दौरान कैरेबियाई द्वीप ने अहम भूमिका निभायी और सोवियत संघ के विघटन के बावजूद उन्होंने साम्यवाद को बचाये रखा. फिदेल कास्त्रो के बीमार रहने के चलते वर्ष 2006 से राउल कास्त्रो (86) सत्ता संभाल रहे थे.

पोषण अभियान का दूसरा चरण देश के 235 जिलों में लागू होगा

पोषण अभियान के अंतर्गत भारत की पोषण चुनौती संबंधी राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक 19 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने की. इस बैठक में देश के 235 जिलों में पोषण अभियान का दूसरा चरण लागू करने का फैसला किया गया.

उल्लेखनीय है कि 8 मार्च 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झुंझुनू में पोषण अभियान आरंभ किया था. पहले चरण में इसे 315 जिलों में चलाया जा रहा है. इसका उद्देश्य जन्म के समय कम लम्बाई और वजन तथा कुपोषित बच्चों, महिलाओं और बच्चों में खून की कमी की समस्या से छुटकारा पाना है.

भारत सरकार ने की ‘स्टडी इन इंडिया’ पहल की शुरूआत

सरकार ने भारत में अध्ययन के लिए विदेशी छात्रों को आकर्षित करने के लिए ‘स्टडी इन इंडिया’ पहल की शुरूआत की. इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने 19 अप्रैल को एक पोर्टल का उद्घाटन किया. इसके जरिये दक्षिण और पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका के तीस से अधिक देशों के विद्यार्थी भारत के 150 से अधिक शीर्ष संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं.

अमरीका में पाकिस्तानी राजनयिकों की देश में आवाजाही पर प्रतिबंध

अमरीका ने पाकिस्तानी राजनयिकों की देश में आवाजाही पर 1 मई से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. प्रतिबंध के तहत उन्हें उस शहर के 40 किमी के दायरे में ही रहना होगा जिसमें कि वह पदस्थ होंगे.

आधार कार्ड से जुड़े क्‍यूआर कोड की शुरूआत

भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण ने आधार कार्ड से जुड़े निजता के संरक्षण के लिए क्‍यूआर कोड की शुरूआत की. इसमें नाम, पता और जन्म तिथि जैसे गैर-संवेदनशील विवरण शामिल हैं. इसके अन्तर्गत आधार नम्बर दिये बिना ही ऑफलाइन पुष्टि के जरिये कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान सुरक्षित कर सकता है.

असम में स्वास्थ्य योजना ‘अटल अमृत अभियान’ का शुभारंभ

असम सरकार ने स्वास्थ्य योजना ‘अटल अमृत अभियान’ का शुभारंभ किया है. उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने इस योजना का शुभारंभ 19 अप्रैल को किया. इसके अंतर्गत दो लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकेगा. इसका लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे व्यक्तियों और गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे परिवारों को होगा.

कुलदीप वत्स दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने गये

कुलदीप वत्स को दिल्ली ओलंपिक संघ के चुनावों में सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है. दिल्ली ओलम्पिक संघ के चुनावों में अध्यक्ष समेत 30 पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ. इस चुनावों में दिल्ली की विभिन्न खेल संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कुलदीप वत्स को दूसरी बार दिल्ली ओलंपिक संघ की कमान सौंपी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री की स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में लंदन पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने लंदन में राष्ट्रमंडल सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में लिया हिस्सा, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने सेंट जेम्स पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया. भारत समेत 53 देश इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं.

भारत की बात सबके साथ: ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के वेस्टमिंस्टटर हाल में ‘भारत की बात सबके साथ’ कार्यक्रम के ज़रिए भारतीय समुदाय के सामने अपने विचार रखे.

विदेश मंत्री की चीन यात्रा: चीन ने कहा है कि भारत के साथ उसके संबंधों में तेजी आई है तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आगामी यात्रा से दोनों देशों के बीच राजनीतिक विश्वास और बढ़ेगा. श्रीमती स्वराज चार दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को यहां आएंगी और अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ 22 अप्रैल को मुलाकात करेंगी.

कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर 20 हजार तक का मुआवजा: डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने पैसेंजर चार्ट में प्रस्ताव दिया है कि कनेक्टिंग फ्लाइट के छूटने या कैंसल होने पर एयरलाइन्स को यात्रियों को 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा. इसके अलावा अगर किसी पैसेंजर के पास टिकट होने के बावजूद प्लेन में नहीं चढ़ने दिया जाता है तो एयरलाइन को उसे 5,000 रुपये का मुआवजा देना होगा.

हवाई यात्रियों की संख्या रिकार्ड 1.15 करोड़ के पार: देश में हवाई नेटवर्क के विस्तार और सस्ते हवाई टिकट की उपलब्धता के कारण मार्च महीने में हवाई यात्रियों की संख्या 28.03 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड एक करोड़ 15 लाख के पार पहुंच गयी. पिछले साल मार्च में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 90 लाख 45 हजार रही थी.

बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने की सिफारिश: लॉ कमीशन ने बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने की सिफारिश की है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बीएस चैहान की अध्यक्षता में बनाई गई लॉ कमिशन ने ये सुझाव कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास भेज दिया है. अभी तक बीसीसीआई को प्राइवेट बॉडी होने के चलते आरटीआई के दायरे में ना आने की छूट है.

चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण इस वर्ष के अंत तक: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रमा पर भारत के दूसरे मिशन ‘चंद्रयान -2’ को इस साल के अंत तक के लिए टाल दिया गया है. ‘चंद्रयान -2’ को इसी महीने भेजा जाना था.