नॉरडिक देशों के साथ प्रधानमंत्री की द्वपक्षिय बैठक

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 17 अप्रैल को नॉर्डिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मलेन में हिस्सा लिया. नार्डिक देशों (स्वीडन, डेनमार्क, आइसलैंड, नार्वे, फिनलैंड) ने संशोधित और विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘स्थायी सदस्यता’ के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफ़ान लवैन के साथ राजधानी स्टॉकहोम में द्विपक्षीय वार्ता की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच नवोन्मेष (इनोवेशन पार्टनरशिप) और सयुंक्त कार्ययोजना (ज्वाइंट एक्शन प्लान) पर सहमति बनी. साथ ही सुरक्षा सहयोग खासकर साइबर सुरक्षा और मजबूत करने का फैसला हुआ है.

उल्लेखनीय है कि भारत में विकास के अवसरों को लेकर स्वीडन नवीकरणीय, शहरी यातायात और वेस्ट मैनेंजमेंट पर भी दोनों देशों बीच कई अवसर हैं. साथ ही भारत के मेक इन इंडिया में स्वीडन शुरू से ही मजबूत भागीदार रहा है. 2016 मुबंई में मेक इंडिया कार्यक्रम में स्वीडन की भागीदारी अहम थी. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.8 अरब डॉलर है. 170 से अधिक स्वीडिश कंपनियों का लगभग 1.4 अरब डॉलर का निवेश भारत में है.

क्या है नॉर्डिक्स? नॉर्डिक्स उत्तरी यूरोप और उत्तरी अटलांटिक के भौगोलिक और सांस्कृतिक क्षेत्र हैं, जहां वे सबसे ज्यादा नॉर्डेन (शाब्दिक रूप से ‘उत्तर’) के नाम से जाना जाता है. नार्डिक क्षेत्र में स्वीडन, फिनलैंड, नार्वे, आइसलैंड व डेनमार्क जैसे देश हैं शामिल हैं.

चीन का हिमालय के रास्ते आर्थिक गलियारा बनाने का प्रस्ताव

चीन ने 18 अप्रैल को भारत-नेपाल-चीन आर्थिक गलियारे का प्रस्ताव किया. चीन का उद्देश्य हिमालय के जरिये क्षेत्र में बहुआयामी संपर्क कायम करना है. चीन का यह प्रस्ताव नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्वाली की अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात के बाद सामने आया है.

हाल में चुनाव के बाद नेपाल में ओली सरकार बनने के बाद ग्वाली अपनी पहली चीन यात्रा पर गए थे. वांग ने कहा कि चीन और नेपाल पहले ही चीन की बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) पर हस्ताक्षर कर चुका है जिसका एक हिस्सा संपर्क नेटवर्क के लिए सहयोग बढ़ाना भी है.

दर्पण पोस्टल लाइफ योजना का शुभारंभ

संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने 18 अप्रैल को नई दिल्ली में ‘दर्पण’ योजना का शुभारंभ किया. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 1.29 लाख डाकघरों को आनलाइन डाक एवं वित्तीय लेनदेन में सक्षम बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है. अब तक 61,941 डाकघर इसमें शामिल हो चुके हैं. 1,300 करोड़ रपए की इस योजना में सभी डाकघरों में सिम कनेक्टिविटी और सोलर पावर बैकअप के साथ हैंडहेल्ड उपकरण लगाए जा रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने दर्पण पीएलआई ऐप भी लांच किया जो डाक जीवन बीमा पॉलिसियों के आनलाइन अपडेट के साथ देश में किसी भी डाकघर में पीएलआई और आरपीएलआई की पालिसी के लिए प्रीमियम जमा करने की सुविधा मिलेगी.

बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने की सिफारिश

सौरभ गांगुली की अगुवाई वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने सर्वसम्मति से बिहार को फिर से रणजी ट्राफी में बहाल करने और पूर्वोत्तर के राज्यों को 2018-19 से इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल करने की सिफारिश की है. पूर्वोत्तर राज्यों ने पिछले सत्र में बीसीसीआई के अंडर-19 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था क्योंकि बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे अपनी व्यवस्था में लाना चाहता है. तकनीकी समिति की सिफारिशों को प्रशासकों की समिति (सीओए) और फिर मंजूरी के लिए बीसीसीआई की आम सभा के पास भेजा जाएगा.

18 अप्रैल: विश्व धरोहर दिवस

प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस (वर्ल्ड हेरिटेज डे) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को दुनियाभर की पुरानी स्मारकों और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों के लिए ख़ास माना जाता है. विश्व धरोहर या विरासत सांस्कृतिक महत्व और प्राकृतिक महत्व के वह स्थल होते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. दुनियाभर में कुल 1052 विश्व धरोहर स्थल हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इनमे से 814 सांस्कृति, 203 प्राकृतिक और 35 मिश्रित स्थल हैं.

संयुक्त राष्ट्रसंघ की संस्था यूनेस्को ने भारत में 36 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को विश्व धरोहर का दर्जा दे रखा है. यहाँ कुल 27 सांस्कृतिक, 8 प्राकृतिक और 1 मिश्रित धरोहर हैं.

यूनेस्को में शामिल भारत के धरोहर: ताजमहल, आगरा का किला, अजंता और एलोरा की गुफाएं, काजीरंगा अभयारण्य, केवलादेव उद्यान, महाबलीपुरम और सूर्य मंदिर कोणार्क, मानस अभयारण्य, हम्पी, गोवा के चर्च और फतेहपुर सीकरी, चोल मंदिर, खजुराहो मंदिर, पट्टादकल और एलिफेंटा की गुफाएं, सुंदरबन, सांची के बुद्ध स्मारक, हुमायूं का मकबरा और नंदा देवी का पुष्प उद्यान, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, चंपानेर पावागढ़, दिल्ली का लाल किला और जयपुर का जंतर मंतर, नालंदा विश्वविद्यालय, कार्बूजिए की वास्तुकला, कंचनजंघा पुष्प उद्यान और अहमदाबाद शहर, भीमबैठका, कुतुब मीनार, हिमालयन रेल और महाबोधि मंदिर, गुजरात की रानी की वाव, पश्चिमी घाट, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और राजस्थान का किला.

अवसाद से जुड़े 80 जीनों की खोज

वैज्ञानिकों ने लगभग 80 जीनों की खोज की है जो अवसाद से जुड़े हो सकते है. ये जीन यह समझाने में मदद कर सकते है कि क्यों कुछ लोग इस हालत के विकसित करने के जोखिम वाले उच्च स्तर पर होते है. ब्रिटेन में एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किये गये इस अध्ययन से मानसिक बीमारियों से निपटने के लिए दवाओं को विकसित करने में मदद मिल सकती है. जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक विश्वभर में दिव्यांगता का प्रमुख कारण अवसाद है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री की स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा: प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में लंदन पहुंचे, ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री थेरेसा मे के साथ द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम, लंदन में राष्ट्रमण्डल देशों के शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक में भी शामिल होंगे.

कुलभूषण जाधव की सुरक्षा के लिए भारत प्रतिबद्ध: भारत ने कुलभूषण जाधव मामले में अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में दूसरी लिखित दलील दायर की है. भारत ने इस मामले में 1963 की वियना संधि के प्रावधानों का पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन किये जाने के लिए 8 मई 2017 को न्यायालय में पहली बार अपील की थी. न्यायालय ने पिछले वर्ष 18 मई को भारत के अनुरोध पर विचार करते हुए आदेश दिया था कि पाकिस्तान सैनिक अदालत के मुकदमे में कुलभूषण को दी गई फांसी की सजा पर अमल न करे.

अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच उच्चस्तरीय बातचीत: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुष्टि की है कि अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय बातचीत चल रही है. अमेरिका के मनोनित विदेश मंत्री माइक पोंपिओ ने इस्टर सप्ताह के दौरान उत्तर कोरिया का गुप्त दौरा किया था और अमरीका के राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच ऐतिहासिक शिखर बैठक आयोजित करने के लिए उत्तर कोरिया के नेताओं के साथ बैठक की थी.

शुल्क नीति पर चीन से बात करेगा अमेरिका: अमेरिका ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को जानकारी दी है कि डॉनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा इस्पात, एल्युमीनियम और चीन से आयातित अन्य सामानों पर लगाए गए शुल्क के मुद्दे पर वह चीन के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. चीन ने इस वार्ता की पहल की थी.

अंडमान निकोबार में द्वीप पर्यटन उत्सव: अंडमान निकोबार में आज से द्वीप पर्यटन उत्सव शुरू हो रहा है. 22 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में पूर्वी क्षेत्र और दक्षिणी क्षेत्र सांस्कृतिक संघों के कलाकारों के अलावा पहली बार संगीत नाटक अकादमी के कलाकार द्वीपों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

छह और राज्यों में ई-वे बिल प्रणाली लागू: देश के छह और राज्यों ने राज्य के अंदर माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल प्रणाली 20 अप्रैल से लागू करने का फैसला किया है. ये राज्य हैं- बिहार, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में यह प्रणाली 15 अप्रैल से और कनार्टक में पहली अप्रैल से लागू हो चुकी है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये: मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली ने सुरेश रैना (4,558) को पीछे छोड़ ये कीर्तिमान हासिल किया है.

ब्रेक्जिट के बाद भी ब्रिटेन की अहमियत उतनी ही: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में से कहा है कि यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के बाद भी भारत के लिए उसकी अहमियत उतनी ही रहेगी जितनी वर्तमान में हैं और हमारे रुख में कोई परिवर्तन नहीं होगा.