पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा

पुलित्जर पुरस्कार की प्रशासक डेना कैनेडी ने 16 अप्रैल को कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में वर्ष 2018 के पुलित्जर पुरस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए. समाचार पत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और पत्रिका ‘द न्यूयॉर्क’ को यौन उत्पीड़न व यौन दुर्व्यवहार के खुलासे के लिए संयुक्त रूप से लोकसेवा के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने छठी बार लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार जीते हैं. इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार द वाशिंगटन पोस्ट को देने की घोषणा की गयी है.

पुलित्जर 2018 के अन्य प्रमुख पुरस्कार
उपन्यास (FICTION): एंड्रयू सीन ग्रीयर
नाटक (DRAMA): मार्टीना मोगोक
संगीत (MUSIC): केंड्रिक लेमर

क्या है पुलित्जर पुरस्कार? पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize), संयुक्त राज्य अमेरिका का एक प्रमुख पुरस्कार है जो पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रदान किया जाता है। इसकी स्थापना 1917 में हंगरी मूल के अमेरिकी प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर ने की थी. पुरस्कार की घोषणा कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है। पुलित्जर लोकसेवा श्रेणी के पुरस्कार के विजेताओं को एक गोल्ड मेडल दिया जाता है और अन्य श्रेणी के पुरस्कारों में सभी को 15,000 डॉलर दिए जाते हैं.

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र एशिया प्रशांत देशों की संगठन का सदस्‍य चुना गया

भारत को संयुक्‍त राष्‍ट्र की एशिया प्रशांत देशों की स्‍वैच्छिक संगठन समिति का सदस्‍य 17 अप्रैल को चुन लिया गया. उसका 4 साल का कार्यकाल पहली जनवरी 2019 से शुरू होगा. चुनाव में भारत को सबसे ज्‍यादा 46 वोट मिले. पाकिस्‍तान को 43, बहरीन को 40 और चीन को 39 वोट पड़े. स्‍वैच्छिक संगठनों की यह समिति आर्थिक और सामाजिक परिषद (इकॉसॉक) की स्‍थायी समिति है.

संयुक्त राष्ट्र ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति को चुनाव लड़ने देने की मांग की

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को चुनाव लड़ने देने की मांग की है. समिति ने जांच में यह पाया है कि जिस न्यायिक प्रक्रिया में नशीद को दोषी ठहराया गया था वह अस्पष्ट कानून पर आधारित थी जिससे निष्पक्ष सुनवाई के उनके अधिकार का हनन हुआ.
इस पर मालदीव के विदेश मंत्रालय ने इस प्रतिक्रिया को खारिज करते हुए इस बात का खंडन किया है कि नशीद के किसी अधिकार का हनन किया गया है.

2018 में भारत की विकास दर 7.3% रहने का विश्व बैंक का अनुमान

विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष (2018-19) में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. साथ ही बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 फीसदी के स्तर पर पहुंचने का अनुमान जताया है. इस वैश्विक संस्था के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था विमुद्रीकरण और जीएसटी लागू करने के बाद विकास दर में आई अल्पकालिक गिरावट के दौर से उबर चुकी है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में भारत को वैश्विक वृद्धि का फायदा उठाने के लिए निवेश और निर्यात बढ़ाने का सुझाव दिया है.

इस साल सामान्य मॉनसून रहने का मौसम विभाग का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस वर्ष देश में सामान्य म़नसून रहने का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण जून से सितंबर माह के दौरान 97 प्रतिशत वर्षा की उम्मीद है. देश में लगातार तीसरी बार मॉनसून सामान्य रहेगा. मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून मई के मध्य में या जून के पहले सप्ताह में केरल में पहुंचेगा.

दिल्ली और मुम्बई को जोड़ने वाले नये एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण

केंद्र सरकार एक लाख करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और मुम्बई को जोड़ने वाले नये एक्सप्रेस राजमार्ग का निर्माण करेगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चम्बल एक्सप्रेस-वे की योजनाओं की जानकारी दी. चम्बल एक्सप्रेस-वे को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. इससे मध्य प्रदेश और राजस्थान को फायदा पहुंचेगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री की स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में कल स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुँचे. प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन ने की.

सीरिया में सबूत से छेड़छाड़ से रूस का इंकार: रूस ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले वाली जगह पर सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करने के आरोप से इंकार किया है. दरअसल ब्रिटेन और अमरीका का आरोप है कि रूस डूमा में संदिग्ध रासायनिक हमले के सबूत छिपाने के लिए सीरियाई सरकार की मदद कर रहा है.

गगन शक्ति-2018 की शुरुआत: भारतीय वायुसेना के सबसे बड़े अभ्यास ‘गगन शक्ति-2018’ की शुरुआत कर दी है. भारतीय वायुसेना और थल सेना उत्तराखंड में चीन सीमा के निकट संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास किया गया. भारतीय वायु सेना के इस अभ्यास को टू फ्रंट वार की तैयारी का भी एक हिस्सा भी माना जा रहा है.

सांसदों को मिलने वाली पेंशन संबंधी याचिका खारिज: उच्‍चतम न्यायालय ने पूर्व सांसदों को दी जाने वाली पेंशन, यात्रा भत्ता और अन्य सुविधाओं को चुनौती देने वाली जनहित याचिका खारिज कर दी है. एक स्वैच्छिक संगठन द्वारा दायर याचिका में कहा गया था कि सांसदों का कार्यकाल समाप्‍त होने के बाद भी उन्‍हें दी जाने वाली पेंशन और अन्य सुविधाओं से संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन होता है.

जीएसटी को सरल बनाने के लिए मंत्री समूह की बैठक: वस्‍तु और सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न को सरल बनाने पर विचार करने के लिए बिहार के उप मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी की अध्‍यक्षता में मंत्री समूह की नई दिल्‍ली में कर विशेषज्ञ और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक चल रही है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य: सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पहला चरण पूरा करने का लक्ष्य, वर्ष 2022 के स्‍थान पर 2019 कर दिया गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये एक लाख अठहत्तर हज़ार से अधिक रिहायशी इलाकों के लक्ष्य के मुकाबले एक लाख छियासठ हजार से अधिक क्षेत्रों को सड़क सम्पर्क से जोड़ने की स्वीकृति दी गयी हैं.